क्या अर्जेंटीना के नये करेंसी नोटों पर फ़ुटबॉलर लियोनेल मेसी की तस्वीर छपेगी?

प्रकाशित 02/01/2023 , 13:10

सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ एक पोस्ट को दुनिया भर में शेयर किया गया है, जिसमें कहा जा रहा है कि अर्जेंटीना ने क़तर में 2022 विश्व कप जीतने के बाद फ़ुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी की तस्वीर वाले बैंकनोट जारी किए हैं. अर्जेंटीना के केंद्रीय बैंक ने इस दावे का खंडन करते हुए एएफ़पी को बताया कि मेसी की तस्वीर वाली मुद्रा जारी करने की फ़िलहाल उनकी "कोई योजना नहीं" है. फ़र्ज़ी पोस्ट में शेयर की गई कथित बैंकनोट की तस्वीरें वहां की केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर प्रकाशित कानूनी टेंडर की किसी भी तस्वीर से मेल नहीं खाती है.