अफ़ग़ानिस्तान में हुए विमान दुर्घटना की पुरानी क्लिप नेपाल प्लेन क्रैश बताकर शेयर की गयी
प्रकाशित 25/01/2023 , 07:10
विमान दुर्घटना की एक वीडियो क्लिप नेपाल में हुई हालिया प्लेन क्रैश से जोड़कर शेयर की जा रही है जिसमें 72 लोगों की मौत हो गयी थी. हालांकि ये क्लिप असल में अफ़ग़ानिस्तान के बगराम में 2013 में एक अमेरिकी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की है.