ताइवान में पतंग के साथ उड़ रहे बच्चे का वीडियो भारत का बताकर वायरल

प्रकाशित 08/02/2023 , 07:00

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक बच्चे को भारी भरकम पतंग के साथ हवा में उड़ते हुए दिखाया गया है. इसे इस दावे के साथ शेयर किया गया है कि ये घटना गुजरात के अहमदाबाद में घटी है. हालांकि इस क्लिप को 2020 में ताइवान में एक पतंग उत्सव में फ़िल्माया गया था. दुर्घटना के इसी तरह के वीडियो को स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ आउटलेट्स द्वारा कवरेज में शामिल किया गया था.