
राहुल गांधी ने तमिल नाडु के बुनकरों के साथ मास्क लगा के खाना नहीं खाया
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 9 फरवरी 2022, 05h59
- 3 मिनट
- द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर काफ़ी वायरल है जिसे शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि वो बुनकर महिलाओं के साथ मास्क पहने हुए खाना खाने का नाटक कर रहे हैं और केवल पोज़ दे रहे हैं. लेकिन 2021 के एक वीडियो रिपोर्ट में दिख रहा है कि वो बाद में मास्क उतारकर महिलाओं के साथ खाना भी खा रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा से मीडिया प्रभारी अरुण यादव ने ये तस्वीर 26 जनवरी, 2022 को यहां ट्वीट किया था.
उन्होंने इसके साथ लिखा, “मास्क लगा कर खाना खाने वाला पहला आदमी.”
उनके इस पोस्ट को 3,000 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है.

बता दें कि फ़रवरी-मार्च 2022 में देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिनमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है.
ऐसे ही पोस्ट फ़ेसबुक पर यहां और यहां; और ट्विटर पर यहां और यहां शेयर किये गए.
लेकिन कई लोगों ने इसके ज़रिए भ्रामकता फैलाई.
एक यूज़र में कॉमेंट किया, “इसलिए इसका नाम पप्पू है, चालाक बन रहा है, फ़ोटो खिंचवा के निकल लेगा, खाना खाएगा फ़ाइव-स्टार होटल में.”
एक अन्य लिखा, “स्क्रिप्ट में लिखा ही नहीं था कि मास्क हटाना है.”
लेकिन न्यूज़ रिपोर्ट देखने पर पता चला कि राहुल गांधी ने मास्क लगाकर महिलाओं के साथ बैठें तो थे ही लेकिन बाद में मास्क हटाकर उन्होंने खाना भी खाया था.
कीवर्ड सर्च करने पर पुथिया थालामुराई टीवी की 24 जनवरी, 2021 की ये वीडियो रिपोर्ट मिली जिसके विज़ुअल वायरल तस्वीर से मिलते हैं.
ये रिपोर्ट 2021 में तमिलनाडु में चुनावी कैंपेन के बारे में है जब राहुल गांधी दौरे के समय बुनकरों से मिले थे.
वीडियो में रिपोर्टर बता रहा है, “उन्होंने बुनकरों के साथ भोजन भी किया.”
नीचे वीडियो रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं.

ट्विटर पर सर्च करने पर हमें कांग्रेस के यहां और यहां ट्वीट्स मिले जिनमें मौके की कुछ तसवीरें हैं. इनमें देखा जा सकता है कि राहुल गांधी खाना खाने से पहले मास्क हटा चुके हैं.
हमें इंडिया टुडे की 24 जनवरी, 2021की एक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया है कि उन्होंने महिलाओं के साथ खाना खाया था.
इसमें लिखा है, “राहुल गांधी ने रविवार को तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है.”
“केरल के वायनाड से वर्तमान लोकसभा सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने तमिलनाडु के इरोड ज़िले के पूंडराइ, पेरुंदुराइ और उथुकुली में रोड शो किये और तिरुप्पुर ज़िले के धरपुरम चुनावी रैली से पहले ओडानिलाई में बुनकरों के साथ भोजन भी किया.”
