
भारतीय कुश्ती खिलाड़ी की हंगरी में पदक जीतने की तस्वीर टोक्यो ओलंपिक्स से जोड़कर शेयर की गयी
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 29 जुलाई 2021, 11h18
- 3 मिनट
- द्वारा एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
एक भारतीय खिलाड़ी की तस्वीर ट्विटर और फ़ेसबुक पर काफ़ी वायरल हुई जिसे शेयर करने वालों में नामी गिरामी लोग भी शामिल हैं. ये तस्वीर टोक्यो ओलंपिक्स की बताई जा रही है. ये दावा ग़लत है: तस्वीर में प्रिया मलिक हैं जिन्होंने जुलाई 2021 में हंगरी में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.
ये तस्वीर 25 जुलाई, 2021 को फ़ेसबुक पर यहां शेयर की गयी.
तस्वीर के साथ तमिल में कैप्शन लिखा गया जिसका हिंदी में मतलब है, “स्वर्ण पदक जीतना अभी बस शुरू हुआ है. पहला स्वर्ण पदक प्रिया मलिक ने हासिल किया #tokyo #olympics.”

टोक्यो 2020 को महामारी के कारण एक साल टालना पड़ा था और इस बार ओलंपिक्स का 23 जुलाई, 2021 से आगाज़ हुआ.
जापान में कोरोना वायरस के बाद आपातकाल लगने के कारण यह पहली बार होगा जब खिलाड़ियों को खाली स्टेडियम के बीच खेलना पड़ेगा.
ये तस्वीर और इसके साथ भ्रामक दावा भारतीय सेलिब्रिटीज़ ने भी ट्विटर पर यहां और यहां शेयर की.
लेकिन ये दावा ग़लत है.
गूगल पर इसके बारे में सर्च करने पर यही तस्वीर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की वेबसाइट पर यहां मिलती हैं जिसे 22 जुलाई, 2021 को प्रकाशित किया गया था.
इसके कैप्शन में लिखा है, “बुडापेस्ट में प्रिया मलिक (भारत) ने 73 किलो वर्ग का टाइटल जीता.”

वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 19 जुलाई से 25 जुलाई के बीच किया गया था.
प्रिया मलिक ने बेलारूस की प्रतियोगी को 73kg वर्ग में 5-0 से हराकर वर्ल्ड कैडेट चैंपियन जीता.
नीचे भ्रामक पोस्ट की तस्वीर (बाएं) और यूनाइटेड वोर्ल रेसलिंग की वेबसाइट पर छपी तस्वीर (दाएं) के बीच तुलना देख सकते हैं.

चैंपियनशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर मैच की फ़ुटेज भी देखी जा सकती है.
भारतीय खेल विभाग ने भी 25 जुलाई, 2021 को एक ट्वीट में प्रिया मलिक को बधाई दी थी.
इस ट्वीट में लिखा गया है, “#wrestling| प्रिया मलिक बेलारूस की प्रतियोगी को 73kg वर्ग में 5-0 से हराकर वर्ल्ड कैडेट चैंपियन बनीं, हासिल किया स्वर्ण पदक. शाबाश चैंप! मुबारक हो. #WorldCadetWrestlingChampionship #Hungary #IndiaOnTheRise.”
#wrestling | Priya Malik becomes world cadet champion in 73kg event defeating her Belarusian counterpart by 5-0.
— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) July 25, 2021
Clinches #Gold for India.
Well done champ ! Congratulations #WorldCadetWrestlingChampionsip#Hungary#IndiaOnTheRisepic.twitter.com/LEaqfStAdX
ये रिपोर्ट लिखे जाने तक भारत ने टोक्यो ओलंपिक्स में टैली के मुताबिक केवल एक रजत पदक जीता है. वेट लिफ्टिंग में चानू साईखोम मीराबाई ने 49 किलो महिला श्रेणी में ये मेडल हासिल किया था.
