संशोधन
यदि हम किसी लेख में कोई तथ्यात्मक ग़लती करते हैं तो हम उसे ठीक कर के अपने आर्टिकल में भी तारीख समेत अपडेट करते हैं. नीचे सभी हालिया संशोधनों की सूची है.
अगर कोई गलती बड़ी है तो हम अपना लेख हटाकर उस गलती का कारण और उसके होने की वजह बता देते हैं. हम इसी तरह सोशल मीडिया पर भी सभी जगह संशोधन पर सफ़ाई पब्लिश करेंगे.
अगर कोई गलती ठीक नहीं की जा सकती, जैसे सोशल मीडिया पोस्ट, तो हम गलत पोस्ट को डिलीट करके सही जानकारी के साथ दोबारा उसी सोशल मीडिया चैनल पर पोस्ट करते हैं.
हम अपने आर्टिकल्स के अंत में उसमें किए गए किसी भी संशोधन की अपडेट्स, सफ़ाई और नई सूचना के बारे में बताते हैं जो लेख छपने के बाद किए गए हैं.
अगर आपको लगता है कि हमने अपनी रिपोर्ट में कहीं कोई गलती की है तो आप हमारे कॉन्टैक्ट पेज पर उसकी जानकारी और साक्ष्य भेज सकते हैं. संशोधन रिक्वेस्ट पर स्थानीय एडिटर्स और फ़ैक्ट चेकर्स मिलकर काम करते हैं. हम बेबुनियाद, अपमानजनक, सुनियोजित और स्पैम रिक्वेस्ट को जवाब नहीं देते हैं.
अगर आपको लगता है कि हमने यूरोपियन फ़ैक्ट चेकिंग स्टैंडर्ड्स नेटवर्क (EFCSN) या IFCN के नीति-नियमों का पालन नहीं किया तो आप इसकी शिकायत यहां दी गई जानकारी के मुताबिक कर सकते हैं.
नीचे हमारे द्वारा किये गए संशोधनों की लिस्ट है: