
ईरान द्वारा परमाणु परीक्षण के दावे से विस्फोट का यह वीडियो AI जनरेटेड है
- प्रकाशित 3 जुलाई 2025, 13h56
- 3 मिनट
- द्वारा Sachin BAGHEL, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
X पर एक यूज़र ने जून 22, 2025 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "Iran ने किया सफलता पूर्वक परमाणु बम का परीक्षण, लो भक्तों परीक्षण भी हो गया.. तैयार हो जाओ अब इजरायल को रेजा रेजा होते देखना."
10 सेकंड का ये वीडियो एक विस्फोट होते दिखाता है; क्लिप के ऊपर लिखा है, "ईरान ने किया सफलता पूर्वक परमाणु बम का परीक्षण."

फ़ेसबुक और X पर यह तस्वीर इसी तरह के दावे से शेयर की गई है.
ईरान- इज़रायल के बीच हुए संघर्ष में ईरान के 627 और इज़रायल के 28 लोग मारे गए (आर्काइव्ड लिंक).
इज़रायल द्वारा ईरान पर मिसाइलों से अचानक हमला कर उसके सैन्य और परमाणु स्थलों को निशाना बनाया गया. जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान ने भी हमला किया जिससे यह संघर्ष मध्य पूर्व के दो दुश्मन देशों के बीच इतिहास की सबसे भयंकर लड़ाई में बदल गया (आर्काइव्ड लिंक).
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जून 23 को घोषणा कर बताया कि ईरान और इज़रायल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं (आर्काइव्ड लिंक).
हालांकि वायरल वीडियो AI द्वारा बनाई गई है.
AI जेनरेटेड कंटेन्ट
कीफ़्रेम का उपयोग करके रिवर्स इमेज सर्च करने पर यह वीडियो यूट्यूब पर मई 16, 2025 को अपलोड किया हुआ मिला (आर्काइव्ड लिंक).
जबकि ईरान और इज़रायल के बीच युद्ध इसके एक महीने बाद शुरू हुआ.
वीडियो का शीर्षक, "मिलिट्री एक्सर्साइज़ बॉम्ब इक्स्प्लोजन ईवेंट, AI वीडियो" है.

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, "इस चैनल पर सभी वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से AI का उपयोग करके बनाए गए हैं. प्रत्येक वीडियो एक विशिष्ट घटना की काल्पनिक नकल है."
वीडियो जिस चैनल पर अपलोड की गयी है उसपर विस्फोटों के इसी तरह के अनेक AI-जेनरेटेड वीडियो मौजूद हैं.
मीडिया में अब तक ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं है कि ईरान ने परमाणु हथियारों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.
ईरान-इज़रायल संघर्ष से जुड़ें अन्य गलत दावे एएफ़पी द्वारा यहां फ़ैक्ट चेक किये गए हैं.
