
वीडियो ईरान के वॉरहेड गोदाम की तबाही का नहीं, मैक्सिको में डीजल प्लांट में विस्फोट का है
- प्रकाशित 3 जुलाई 2025, 09h59
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
X पर जून 14, 2025 को शेयर की गई पोस्ट का कैप्शन है, "ईरान के वार हेड के गोदाम पर इजरायल ने जब बम गिराया तब वहां रखे हजारों वार हेड में जब ब्लास्ट हुआ तब ठीक उसी तरह का फायर मशरूम बना जैसे न्यूक्लियर ब्लास्ट के समय बनती है."
पोस्ट के साथ शेयर किये गये वीडियो में किसी रिहायशी इलाके में एक बड़े धमाके के साथ आग की लपटें उठती दिखाई देती हैं. बैकग्राउंड में स्पैनिश भाषा में किसी को कहते सुना जा सकता है, "उम्मीद है वहां कोई नहीं होगा."

इज़रायल द्वारा ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद इस युद्ध की शुरुआत हुई जिसके बाद से ही इस वीडियो को फ़ेसबुक और X पर शेयर किया जाने लगा (आर्काइव्ड लिंक).
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि जून 21 को उनकी सेना ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया. उन्होंने इस हमले को "बहुत सफल" बताया. इसके बाद ईरान ने क़तर में मौजूद अल उदैद एयर बेस पर मिसाइलें दागीं, जो मिडिल ईस्ट में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य बेस है (आर्काइव्ड लिंंक).
ट्रंप ने जून 23 को घोषणा की कि ईरान और इज़रायल के बीच सीज़फ़ायर पर सहमति बन गई है (आर्काइव्ड लिंक). इस 12 दिन के संघर्ष में ईरान में 600 से ज़्यादा और इज़रायल में 28 लोगों की मौत हुई है.
लेकिन वीडियो के कीफ़्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि यह वीडियो मई 2025 में मेक्सिको के नुएवो लियोन राज्य में डीज़ल स्टोरेज प्लांट में हुए एक धमाके का है, जिसे मेक्सिकन न्यूज़ चैनल NMas की एक रिपोर्ट में मई 22 को प्रकाशित किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस प्लांट में धमाका हुआ, उसका मालिक 2021 से ईंधन की तस्करी के आरोप में जांच के दायरे में है.

कई अन्य मीडिया आउटलेट्स ने भी इस विस्फोट की खबर उसी वीडियो के साथ प्रकाशित की थी (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
इस धमाके का एक और वीडियो दूसरे एंगल से लिया गया है, जो उसी दिन टिकटॉक पर एक यूज़र द्वारा पोस्ट किया गया था. वीडियो में यूज़र ने धमाके की आवाज़ अलग से एडिट करके जोड़ी है (आर्काइव्ड लिंक).
एएफ़पी ने ईरान-इज़रायल संघर्ष से संबंधित अन्य फ़ैक्ट-चेक यहां किए हैं.
