
वीडियो ताजिकिस्तान के एक रेस्टोरेंट में लगी आग का है, ईरान-इज़रायल संघर्ष से संबंधित नहीं
- प्रकाशित 2 जुलाई 2025, 14h10
- 3 मिनट
- द्वारा एफप मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Devesh MISHRA
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर जून 21, 2025 को शेयर की गई पोस्ट का कैप्शन है, "ईरान ने उड़ाया इज़रायल का गृह मंत्रालय! आज सुबह-सुबह ईरान ने इज़रायल की राजधानी तेल अवीव में स्थित गृह मंत्रालय की बिल्डिंग पर मिसाइल हमला किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरी इमारत आग की लपटों में घिर गई और भारी नुकसान हुआ है."

वीडियो को इसी दावे से फ़ेसबुक और X पर भी शेयर किया गया है.
इज़रायल द्वारा जून 13 को ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागने से दोनों देशों के बीच भयंकर टकराव शुरू हो गया जिसके बाद ही इस वीडियो को शेयर किया गया (आर्काइव्ड लिंक).
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जून 23 को घोषणा की कि ईरान और इज़रायल के बीच सीज़फ़ायर पर सहमति बन गई है (आर्काइव्ड लिंक). इस 12 दिन के संघर्ष में ईरान में 627 से ज़्यादा और इज़रायल में 28 लोगों की मौत हुई है.
लेकिन सोशल मीडिया पर गलत दावे से शेयर किये जा रहे इस वीडियो का इन दोनों देशों के हालिया संघर्ष से कोई संबंध नहीं है.
वीडियो के कीफ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर पाया कि इसे जून 19, 2025 को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था. वीडियो में ताजिक में उस दिन की तारीख और उत्तर ताजिकिस्तान के शहर "खुजंद" का नाम लिखा था (आर्काइव्ड लिंक).

गूगल स्ट्रीट व्यू में मौजूद इस इलाके की तस्वीर गलत दावे के वीडियो में दिख रहे दृश्यों से मेल खाती है (आर्काइव्ड लिंक).

ताजिकिस्तान की स्थानीय मीडिया ने जून 20 को रिपोर्ट किया कि आग में इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई थी (आर्काइव्ड लिंक).
एक तथ्य यह भी है कि इज़रायल में आंतरिक मामलों के लिए ज़िम्मेदार सरकारी विभाग को "Ministry of Interior" कहा जाता है, न कि "Home Ministry", जैसा कि गलत दावे की पोस्ट में लिखा गया है (आर्काइव्ड लिंक).
ईरान-इज़रायल संघर्ष से संबंधित अन्य फ़ैक्ट-चेक एएफ़पी ने यहां किये हैं.
