उफ़नती नदी का AI-जेनरेटेड वीडियो पूर्वोत्तर भारत में आए बाढ़ से जोड़ कर वायरल

पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बीच सोशल सोशल मीडिया यूज़र्स ने AI द्वारा बनाई गई एक वीडियो शेयर करते हुए ये गलत दावा किया कि इसमें सिक्किम में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य दिखाया गया है. हालांकि वीडियो में ऐसी विसंगतियां हैं जो इसे AI टूल्स की मदद से बनाए जाने की पुष्टि करती हैं. इस वीडियो के क्रिएटर ने भी पुष्टि की कि इसे टेक्स्ट-टू-वीडियो जेनरेशन सॉफ़्टवेयर की मदद से बनाया गया था.

फ़ेसबुक पर जून 2, 2025 को पोस्ट किए गए वीडियो का कैप्शन है, "बाढ़ में ज़िदंगी बेबस...सैकड़ों लोगों का रेस्क्यू सिक्किम."

वीडियो में एक पहाड़ी दर्रे से लग कर बहती नदी दिखाई दे रही है, जिसके किनारे कीचड़ से भरे हुए वाहन और लोग फंसे हुए हैं.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का जून 16, 2025 को लिया गया स्क्रीनशॉट, जिसपर एएफ़पी ने लाल X जोड़ा है

जून की शुरुआत में भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को बाढ़ और बारिश से नुकसान पहुंचा है. असम, अरुणाचल और सिक्किम समेत अन्य राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की कुल संख्या 50 से अधिक हो चुकी है (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो को इसी दावे से फ़ेसबुक पर कई बार शेयर किया गया है.

हालांकि वीडियो को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस टूल्स के उपयोग से बनाया गया है.

गलत दावे की वीडियो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर मई 28, 2025 को "AI-जनरेटेड" लेबल के साथ प्रकाशित एक समान TikTok वीडियो मिला (आर्काइव्ड लिंक).

TikTok अकाउंट की जांच से पता चला कि इसने प्राकृतिक आपदाओं के AI-जनरेटेड वीडियो को बार-बार शेयर किया है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

Image
गलत दावे की फ़ेसबुक पोस्ट (बाएं) और मूल टिकटॉक वीडियो की स्क्रीनशॉट तुलना

वीडियो पोस्ट करने वाले TikTok अकाउंट को चलाने वाले जोआओ टूरिन्हो ने जून 10 को AFP को बताया कि उन्होंने टेक्स्ट-टू-वीडियो जेनरेशन सॉफ़्टवेयर Hailuo AI टूल का उपयोग करके वीडियो बनाया है.

उन्होंने कहा, "मुझे खेद है कि लोग गलत जानकारी फैलाने के लिए AI द्वारा निर्मित सामग्री का उपयोग करते हैं. मेरा YouTube चैनल और TikTok प्रोफ़ाइल दिखाता है कि मेरी सभी रचनाएं उन लोगों के लिए हैं जो AI द्वारा बनाए गए कंटेंट का आनंद लेते हैं."

क्लिप का बारीकी से निरीक्षण करने पर AI द्वारा जेनरेटेड वीडियो की विशिष्ट दृश्य विसंगतियां भी दिखाई देती हैं, जैसे कि अजीब आकार के वाहन, एक-दूसरे में विलीन हो रही कारें और वीडियो में अचानक एक क्षतिग्रस्त सफ़ेद कार दिखाई देना.

Image
एएफ़पी द्वारा उजागर की गई दृश्य विसंगतियां

AI के क्षेत्र में भारी प्रगति के बावजूद AI टूल्स की मदद से बनाए गए कंटेंट में अभी भी विसंगतियां दिखाई देती है जो ऐसे कंटेंट को पहचानने में मदद करती है.

एएफ़पी ने पहले भी AI जेनरेटेड कंटेंट को फ़ैक्ट चेक किया है, जिन्हें वास्तविक बताकर शेयर किया गया था.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें