
ट्रंप ने कराया यूरोपीय नेताओं को इंतज़ार? गलत दावे से शेयर की गई तस्वीर AI जेनरेटेड है
- प्रकाशित 21 अगस्त 2025, 13h57
- 4 मिनट
- द्वारा Marisha GOLDHAMER, एफप अमेरीका
- अनुवाद और अनुकूलन Sachin BAGHEL
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
X पर एक यूज़र ने अगस्त 19, 2025 को तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "ट्रंप का जोर दुनिया में सिर्फ तीन नेताओं पर नहीं चलता. नरेंद्र मोदी, व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग."

यह तस्वीर अंग्रेज़ी, ग्रीक, सर्बियन, स्लोवाक, पोलिश, जर्मन, फ़्रेंच और पुर्तगाली भाषा में सभी प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर की गई.
यह तब चर्चा में आई जब यूरोपीय नेता, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के साथ वॉशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने पहुंचे. इससे पहले ट्रंप अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर चुके थे.
ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही यूक्रेन और रूस के राष्ट्र प्रमुखों के साथ तीन-पक्षीय बैठक करेंगे.
ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से ओवल ऑफ़िस में मुलाकात की थी और उसके बाद ईस्ट रूम में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, फ़िनलैंड, यूरोपियन आयोग और नाटो के नेताओं के साथ भी बैठक की थी. लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं है कि यह तस्वीर, जिसमें लोग गलियारे में बैठे दिखाई दे रहे हैं, व्हाइट हाउस की हो.
X पर कीवर्ड सर्च से इस तस्वीर का हाई-रेज़ोल्यूशन वर्ज़न मिला, जिससे यह देखना आसान हो गया कि यह असली नहीं है (आर्काइव्ड लिंक).
आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में तेज़ प्रगति के बावजूद ऐसी तस्वीरों में कई दृश्यात्मक विसंगतियां रह जाती हैं. तस्वीर को ध्यानपूर्वक देखना, उसकी असलियत पहचानने का एक अहम तरीका है.
उदाहरण के तौर पर उस आदमी के पास -- जो फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जैसा दिखता है -- काले पैंट और काले हाई हील्स में एक तीसरा पैर दिख रहा है. इसके अलावा लाल कपड़े पहनी महिला के पैरों के पास अतिरिक्त जूते देखे जा सकते हैं.
कारपेट के डिज़ाइन में भी गड़बड़ियां हैं -- एक जगह फ़र्श पर नीला बॉक्सनुमा आकार देखा जा सकता है -- लेकिन बाक़ी हिस्सों में नहीं. कुछ हिस्से पीले हैं जबकि वही पैटर्न दूसरे हिस्सों में अलग रंग में है.

ट्रंप के साथ बैठक में मौजूद -- चश्मा पहने -- जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और फ़िनलैंड के पुरुष नेताओं की अनुपस्थिति के अलावा तस्वीर में दिख रही तीन महिलाएं भी यूरोपीय देशों की नेता नहीं हैं.
फ़िरोज़ी रंग का सूट पहने महिला का हेयरकट यूरोपियन आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन जैसा लगता है. मगर एएफ़पी की तस्वीरों और ट्रंप प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक तस्वीरों से पता चलता है कि उस बैठक में वॉन डेर लेयेन ने नारंगी जैकेट और टॉप के साथ काली पैंट पहनी थी. वहीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ग्रे पैंटसूट पहना था (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

हाइव मॉडरेशन एआई डिटेक्शन टूल ने पाया लगभग 99 प्रतिशत संभावना है कि इस तस्वीर को एआई द्वारा बनाया गया है.
इस तस्वीर को यूक्रेन की नेशनल सिक्योरिटी एंड डिफ़ेंस काउंसिल ने भी फ़ैक्ट चेक किया है (आर्काइव्ड लिंक).
रूस और यूक्रेन युद्ध से जुड़ी गलत जानकारी पर एएफ़पी की अन्य रिपोर्ट्स यहां देखी जा सकती हैं.
