सिडनी शूटिंग से जोड़कर आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का डीपफ़ेक वीडियो वायरल
- प्रकाशित 20 दिसंबर 2025, 08h19
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, Dene-Hern CHEN, AFP India, एफप ऑस्ट्रेलिया
सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुई घातक गोलीबारी के बाद ऑस्ट्रेलिया में हड़कंप मच गया. इस बीच प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने उग्रवाद के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई का वादा भी किया, लेकिन सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किया गया यह दावा “आस्ट्रेलिया ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों का वीज़ा बैन कर दिया” गलत है. उन्होंने पाकिस्तान से आने वाले लोगों के वीज़ा पर कोई पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा नहीं की है. अल्बानीज़ द्वारा मीडिया से ये बयान देने वाली क्लिप दरअसल एआई की मदद से बनाई गई है.
X पर 15 दिसंबर 2025 को शेयर किये गये वीडियो का कैप्शन है: "ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का बहुत बड़ा फैसला. सिडनी आतंकी हमले के बाद सभी पाकिस्तानियों का. वीजा कैंसिल करने का निर्णय लिया. बस एक कौम ने पूरी विश्व की शांति भंग की है. विश्व की सुख शांति के किए कैंसर की सफ़ाई जरूरी है."
लगभग छह सेकंड के इस वीडियो में अल्बानीज़ को कहते दिखाया गया है: "पाकिस्तानी मूल के आतंकी नावीद अकरम को आज के आतंकी हमले में गिरफ़्तार किया गया है. ऑस्ट्रेलिया तुरंत प्रभाव से पाकिस्तानियों के लिए सभी वीज़ा सेवाएं निलंबित कर रहा है."
वीडियो इसी तरह के कथित वीज़ा प्रतिबंध के दावे से Xऔर फ़ेसबुक पर अन्य पोस्ट्स में भी शेयर किया गया है.
ये पोस्ट्स 14 दिसंबर को सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुई घातक गोलीबारी के बाद शेयर किये गये, जब प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने समाज से "यहूदी-विरोधी बुराई को खत्म करने" के लिए कड़ी कार्रवाई का वादा किया था.
अधिकारियों के अनुसार, 50 वर्षीय साजिद अकरम और उसके 24 वर्षीय बेटे नावीद पर समुद्र किनारे आयोजित एक यहूदी समारोह के दौरान भीड़ पर गोली चलाने का आरोप है. इस हमले में 15 लोगों की मौत हुई और इसे "इस्लामिक स्टेट की विचारधारा" से जोड़ा गया है (आर्काइव्ड लिंक). पुलिस के साथ मुठभेड़ में साजिद मारा गया, जबकि नावीद जीवित बच गया है और हॉस्पिटल में भर्ती है.
प्रधानमंत्री ने इस हमले के बाद कई ठोस कदम उठाने की घोषणा की, जिनमें गृह मामलों के मंत्री को "नफ़रत और विभाजन फैलाने वालों के वीज़ा रद्द करने या खारिज करने" के मामले में नई शक्तियां देना भी शामिल है (आर्काइव्ड लिंक).
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गृह मामलों के विभाग के एक प्रवक्ता ने 19 दिसंबर को एएफ़पी को बताया: "पाकिस्तान से वीज़ा के लिए आवेदन करने वालों के लिए वीज़ा सेवाओं या आवेदनों में कोई बदलाव नहीं किया गया है."
इसके अलावा कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं है जिसमें यह कहा गया हो कि प्रधानमंत्री अल्बानीज़ ने हमले के आरोपी पिता-पुत्र में से किसी को भी पाकिस्तानी नागरिक बताया हो.
एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में 15 दिसंबर को गृह मामलों के मंत्री टोनी बर्क ने कहा कि "बेटा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है" और पिता 1998 में छात्र वीज़ा पर ऑस्ट्रेलिया आया था (आर्काइव्ड लिंक). उन्होंने उसकी नागरिकता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
जबकि भारतीय पुलिस के अनुसार, साजिद एक भारतीय नागरिक था (आर्काइव लिंक).
तेलंगाना पुलिस ने एक बयान में कहा, "साजिद अकरम मूल रूप से हैदराबाद, भारत का रहने वाला था. वह लगभग 27 साल पहले, नवंबर 1998 में रोज़गार की तलाश में ऑस्ट्रेलिया गया था."
इसके अलावा, अल्बानीज़ के वायरल वीडियो के विश्लेषण में कई गलतियां पाई गईं, जिनसे स्पष्ट होता है कि वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है.
वीडियो में उनकी लिप सिंक उनकी आवाज़ से मेल नहीं खाती और बोलने का अंदाज़ भी उनके सामान्य भाषण जैसा नहीं है (आर्काइव्ड लिंक).
गलत दावे से शेयर किए गए वीडियो के कीफ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने से पता चला कि यह वीडियो बॉन्डी बीच हमले से पहले की अल्बानीज़ की तस्वीरों से बनाया गया है.
ऐसी ही एक तस्वीर 4 अगस्त 2022 को ऑस्ट्रेलियाई अख़बार द ऐज की एक रिपोर्ट में प्रकाशित हुई थी, जो लेबर पार्टी के जलवायु विधेयक के निचले सदन में पारित होने से जुड़ी थी (आर्काइव्ड लिंक).
ब्रिटिश अख़बार द गार्जियन ने भी उसी प्रेस कॉन्फ़्रेंस का एक वीडियो प्रकाशित किया था, जिसमें बिलकुल वही बैकग्राउंड दिखता है जो गलत दावे के वीडियो में नज़र आता है (आर्काइव्ड लिंक).
सिडनी हमले से जुड़े अन्य फ़र्ज़ी दावों के एएफ़पी ने यहां फ़ैक्ट-चेक किया है.
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.