
हिमाचल में 2022 में आई बाढ़ का वीडियो हालिया धराली आपदा से जोड़कर वायरल
- प्रकाशित 22 अगस्त 2025, 14h16
- अपडेटेड 22 अगस्त 2025, 14h30
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
इंस्टाग्राम पर 6 अगस्त, 2025 को शेयर किये गये वीडियो के ऊपर लिखा है -- "धराली गांव का एक नया वीडियो".
क्लिप में दो लोग बीच नदी एक चट्टान पर फंसे दिखाई देते हैं जबकि किनारे पर खड़े लोग रस्सी से उन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
अगस्त 5 को उत्तराखंड में तंग पहाड़ी घाटी से होकर मलबे और कीचड़ का तेज़ बहाव धराली कस्बे में घुस गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लापता हो गए; इसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा (आर्काइव्ड लिंक).
भारतीय मौसम विभाग ने इस क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया और बताया कि कुछ जगहों पर लगभग 21 सेंटीमीटर तक "बेहद भारी" बारिश दर्ज की गई है.

वीडियो को फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पर भी धराली में 'रेस्क्यू के दावे' से शेयर किया गया है.
लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने अगस्त 6 को अपने आधिकारिक X अकाउंट पर इस दावे को खारिज करते हुए इसे "पूरी तरह गलत" बताया (आर्काइव्ड लिंक).
पुलिस ने कहा -- "इस वीडियो का धराली से कोई संबंध नहीं है. कृपया गलत जानकारी फैलाकर लोगों में भ्रम न पैदा करें."
हिमाचल प्रदेश में रेस्क्यू का वीडियो
वीडियो के कीफ़्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर इसका लंबा वर्ज़न इंडियन एक्सप्रेस पंजाब के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 29 जुलाई 2022 को प्रकाशित किया गया मिला (आर्काइव्ड लिंक).
मीडिया रिपोर्ट की हेडलाइन है: "नालागढ़: फ़ोटो खींचने के लिए नदी में उतरे पांच प्रवासी भारी बारिश से आई अचानक बाढ़ में फंसे".
नालागढ़ धराली से करीब 200 किलोमीटर पश्चिम हिमाचल प्रदेश में स्थित एक शहर है.
वीडियो के डिसक्रिप्शन के अनुसार पांच लोग हाल की भारी बारिश से आई अचानक बाढ़ में फंस गए थे.

इस वीडियो का एक स्क्रीनशॉट द ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट में भी इस्तेमाल किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
रिपोर्ट में लिखा है -- "गुरुकुंड गांव के पास चीकनी नदी में तेज़ बहाव के बीच फंसे पांच युवकों को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कल शाम नालागढ़ सब-डिवीजन में बचाया."
इंडियन एक्सप्रेस पंजाब द्वारा प्रकाशित फ़ुटेज गूगल स्ट्रीट व्यू पर गुरुकुंड के पास दिखते एक दृश्य से मेल खाता है (आर्काइव्ड लिंक).

भारत में मानसून से जुड़ी अन्य फ़र्ज़ी सूचनाओं को एएफ़पी ने यहां फ़ैक्ट-चेक किया है.

22 अगस्त 2025 आर्टिकल के हेडलाइन में हिमाचल में आयी बाढ़ का वक़्त सही किया गया है