
कांग्रेस रैली बताकर शेयर किया गया वीडियो महाराष्ट्र में बैलगाड़ी दौड़ के लिए इकठ्ठी भीड़ का है
- प्रकाशित 27 अगस्त 2025, 13h35
- 4 मिनट
- द्वारा Akshita KUMARI, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर अगस्त 19, 2025 को शेयर किये गए पोस्ट का कैप्शन है, "ये जलवा है राहुल गांधी का, अंधभक्तों देख लो. मीडिया वालो हिम्मत है तो दिखाओ टीवी पर."
पोस्ट में शामिल 25 सेकंड के वीडियो में एक खुले मैदान में जुटी भारी भीड़ दिखाई देती है.
वीडियो के ऊपर लिखा है -- "ये राहुल गांधी ने कमाया है, ये जनता राहुल गांधी को देखने आई है."

अगस्त 17 को बिहार में राहुल गांधी द्वारा वोटर अधिकार यात्रा शुरू करने के बाद से ही वीडियो को गलत दावे के पोस्ट्स में शेयर किया जाने लगा (आर्काइव्ड लिंक).
उनकी कांग्रेस पार्टी इस साल होने वाले चुनाव में बिहार के सत्तारूढ़ गठबंधन, यानी जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी, को चुनौती देगी (आर्काइव्ड लिंक).
कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया कि भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने बिहार में मतदाताओं को वोटिंग अधिकार से वंचित करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया है जिसके तहत मतदाता सूची अपडेट के दौरान नागरिकता साबित करने के लिए सिर्फ़ कुछ हफ्तों का समय दिया गया और ऐसे दस्तावेज़ मांगे जो ज़्यादातर लोगों के पास नहीं हैं.
चुनाव आयोग ने गांधी के आरोप को "झूठा और भ्रामक" बताया है.
यह क्लिप फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, X और थ्रेड्स पर इसी तरह के दावों के साथ शेयर की गई है.
कुछ यूज़र्स ने पोस्ट के दावे को सच मान लिया.
एक यूज़र ने कमेन्ट किया, "राहुल गांधी को शानदार समर्थन के लिए बिहार की जनता का धन्यवाद."
एक अन्य यूज़र ने लिखा, "आज के सबसे लोकप्रिय नेता राहुल गांधी की जय."
लेकिन असल में यह क्लिप महाराष्ट्र में आयोजित बैलगाड़ी दौड़ के लिए एकत्रित दर्शकों को दिखाती है.
गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप के की-फ़्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर इंस्टाग्राम पर जून 28, 2025 को शेयर किया गया एक ऐसा ही वीडियो मिला (आर्काइव्ड लिंक).
इसके मराठी भाषा के कैप्शन में लिखा है, "पेडगांव हिंद केसरी मैदान 2025. लाखों दिलों की धड़कन - मथुर 1001" और वीडियो के ऊपर लिखा है, "देखो सफ़ेद मथुर (बैल) कैसे चलता है."
मथुर 1001 एक क्रॉस-ब्रीड बैल है जो इस क्षेत्र में कई रेस जीतने के लिए मशहूर है (आर्काइव्ड लिंक).

आगे कीवर्ड सर्च करने पर जून 2025 में यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर शेयर की गई रेस के कई वीडियो मिले (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
गूगल मैप्स पर अपलोड की गईं आयोजन स्थल की तस्वीरें भी गलत दावे की वीडियो में दिखाए गए दृश्यों से मेल खाती हैं (आर्काइव्ड लिंक).

एएफ़पी ने पहले भी राहुल गांधी से जुड़े अन्य गलत दावों को यहां और यहां फ़ैक्ट चेक किया है.
