
जलमग्न चेन्नई हवाई अड्डे का पुराना वीडियो "मुंबई में हालिया बाढ़" के दावे से शेयर किया गया
- प्रकाशित 27 अगस्त 2025, 12h51
- 3 मिनट
- द्वारा Masroor GILANI, एफप पाकिस्तान
- अनुवाद और अनुकूलन Akshita KUMARI , एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पोस्ट में अगस्त 20, 2025 को जलमग्न रनवे पर खड़े विमानों का वीडियो शेयर किया गया था.
पोस्ट का कैप्शन है, "मुंबई एयरपोर्ट बरसात के पानी में जलमग्न हो गया."

स्थानीय मीडिया द्वारा रिपोर्ट किया गया कि मुंबई में भारी मानसूनी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में ट्रैफ़िक प्रभावित हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया साइट थ्रेड्स और X पर भी इसी तरह की पोस्ट शेयर की गई (आर्काइव्ड लिंक).
अगस्त में उत्तराखंड और कश्मीर में बाढ़ आपदाओं में 100 से ज़्यादा लोगों की जान चुकी है (आर्काइव्ड लिंक).
हालांकि पोस्ट में शेयर किया गया वीडियो मुंबई में नहीं फ़िल्माया गया था.
क्लिप के की-फ़्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर दिसंबर 4, 2023 को मीडिया आउटलेट द फ़ेडरल के ऑफ़िशियल यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित वीडियो का एक लंबा संस्करण मिला (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो का टाइटल है, "देखें: साइक्लोन मिचोंग के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर बाढ़ आ गई."
पोस्ट के विवरण में बताया गया है, "चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पानी में डूब गया. साइक्लोन मिचोंग के कारण रात 11 बजे तक उड़ानें रोक दी गई. चक्रवात ने चेन्नई में तबाही फैला दी है जिससे वहां का जनजीवन ठप्प हो गया है."
गलत दावे से शेयर किया गया वीडियो द फ़ेडरल द्वारा प्रकाशित क्लिप के पहले 25 सेकंड से मेल खाता है.

मीडिया आउटलेट्स न्यूज़ 18 और बिजनेस स्टैंडर्ड ने भी चेन्नई में बाढ़ के बारे में अपनी रिपोर्ट्स में इस क्लिप को शामिल किया है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
क्लिप की शुरुआत में दिखने वाला एक पीला साइनबोर्ड जीपीएस कॉर्डिनेट्स दिखाता है, जो 12°59′59″N, 80°09′47.686″E हैं.

एएफ़पी द्वारा गूगल मैप्स पर कॉर्डिनेट्स डालने के बाद चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की लोकेशन दिखाई दी (आर्काइव्ड लिंक).

भारत में मानसून से जुड़ी अन्य फ़र्ज़ी सूचनाओं को एएफ़पी ने यहां फ़ैक्ट-चेक किया है.
