
वीडियो ग्रीनलैंड में 2017 की सुनामी का है, रूस के हालिया भूकंप का नहीं
- प्रकाशित 7 अगस्त 2025, 16h09
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को X पर जुलाई 30, 2025 को शेयर किया गया जिसका कैप्शन है, "रूस के कामचटका में 8.7 तीव्रता का भयानक भूकंप आया है। इसके बाद सुनामी की लहरे उठने लगी हैं. यह सब बेहद खतरनाक है."
वीडियो में दो लोग समुद्र किनारे उठती तेज़ लहरों से भागते दिखाई देते हैं.

रूस के सुदूर पूर्वी कामचाटका प्रायद्वीप के तट के पास 8.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी वजह से प्रशांत महासागर के कई तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज कर सुनामी अलर्ट जारी किया गया (आर्काइव्ड लिंक).
जापान से लेकर अमेरिका और इक्वाडोर तक एक दर्जन से ज़्यादा देशों ने लोगों को तटीय इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी, लेकिन किसी बड़ी तबाही के ना होने के मद्देनज़र बाद में लोगों को वापस घरों को लौटने की अनुमति दे दी गयी (आर्काइव्ड लिंक).
रूस ने भी भूकंप और सुनामी के बाद जारी चेतावनी हटा दी, क्योंकि सुदूर इलाके में न तो कोई जनहानि हुई और न ही बड़ा नुकसान हुआ (आर्काइव्ड लिंक).
क्लिप को फ़ेसबुक और X पर इसी तरह के गलत दावों के साथ शेयर किया गया है.
वीडियो के कीफ़्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर इसे ब्रिटिश वीडियो न्यूज़ एजेंसी Newsflare के यूट्यूब चैनल पर मई 10, 2021 को प्रकाशित पाया गया (आर्काइव्ड लिंक).
यूट्यूब वीडियो क्लिप की हेडलाइन है, "जब सुनामी ग्रीनलैंड में टकराई तो मछुआरों ने जैसे-तैसे जान बचाई".

Newsflare के प्रवक्ता टॉम साइम्स-ब्राउन ने जुलाई 30 को AFP को बताया, "यह वीडियो हमारे कंटेंट पार्टनर Licet Studios ने उपलब्ध कराया है. हम पुष्टि करते हैं कि यह वीडियो जून 17, 2017 को फ़िल्माया गया था."
Licet Studios ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अप्रैल 9, 2021 को प्रकाशित किया था (आर्काइव्ड लिंक).
ग्रीनलैंड में 2017 में आये भूकंप से सुनामी आई थी, जिसके बाद कई लोगों को वहां से निकालना पड़ा था. अधिकारियों ने उस घटना के बाद चार लोगों को लापता बताया था (आर्काइव्ड लिंक).
एएफ़पी ने जुलाई 2025 के भूकंप से जुड़ी फ़र्जी सूचनाओं को यहां फ़ैक्ट चेक किया है.
