
रूस के भूकंप से जोड़कर व्हेल्स का यह वीडियो हालिया नहीं सालों पुराना है
- प्रकाशित 8 अगस्त 2025, 13h47
- 3 मिनट
- द्वारा Sachin BAGHEL, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
X पर जुलाई 30 को एक यूज़र ने वीडियो शेयर किया, जिसका कैप्शन है, "जानवरों ने हमें चेतावनी दी थी - लेकिन हम समझ नहीं पाए थे. रूस के कामचटका में कल पाँच बेलुगा व्हेल बहकर किनारे पर आ गईं,जो आज आए रिकॉर्ड तोड़ 8.8 तीव्रता के भूकंप का केंद्र था. प्रकृति को हमेशा पहले पता चल जाता है. यह चेतावनी थी जो हमें कल ही मिल गई थी कि प्रकृति कुछ बड़ा करने वाली है."

रूस के सुदूर पूर्वी कामचाटका प्रायद्वीप के तट के पास 8.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी वजह से प्रशांत महासागर के कई तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज कर सुनामी अलर्ट जारी किया गया (आर्काइव्ड लिंक).
जापान से लेकर अमेरिका और इक्वाडोर तक एक दर्जन से ज़्यादा देशों ने लोगों को तटीय इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी, लेकिन किसी बड़ी तबाही के ना होने के मद्देनज़र बाद में लोगों को वापस घरों को लौटने की अनुमति दे दी गयी.
रूस ने भी भूकंप और सुनामी के बाद जारी चेतावनी हटा दी, क्योंकि सुदूर इलाके में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
स्थानीय मीडिया के अनुसार जापान में भूकंप से बचने की कोशिश में कार समेत पहाड़ी से गिरने से एक महिला की मौत हुई.
क्लिप को फ़ेसबुक और X पर इसी तरह के गलत दावों के साथ शेयर किया गया है.
की-फ़्रेम्स की मदद से गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर वीडियो का एक लंबा और हॉरिज़ॉन्टली फ़्लिप्ड वर्ज़न मिला जो अगस्त 13, 2023 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो के टाइटल में कहा गया है कि यह कामचटका के निवासियों द्वारा एक बेलुगा व्हेल परिवार को बचाते दिखाता है (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो में एक टेक्स्ट है जिसमें रूसी न्यूज़ आउटलेट 'Kamchatka Inform' का ज़िक्र है. इसकी अगस्त 13, 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक बेलुगा व्हेल्स का एक झुंड -- चार वयस्क और एक बच्चा -- एक तेज़ ज्वार-भाटे के दौरान तिजिल नदी के मुहाने पर फंस गया था (आर्काइव्ड लिंक).
रिपोर्ट्स के अनुसार सभी व्हेल ज्वार आने पर सुरक्षित वापस समुद्र में लौट गयीं.
हालांकि भूकंप से पहले जानवरों के अजीब व्यवहार के कुछ किस्से ज़रूर सुने गए हैं लेकिन अमेरिका की यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार ऐसा कोई वैज्ञानिक तरीका नहीं है जो इस संबंध को सही तरीके से स्पष्ट कर सके (आर्काइव्ड लिंक).
एएफ़पी ने जुलाई 2025 के भूकंप से जुड़ी फ़र्जी सूचनाओं को यहां फ़ैक्ट चेक किया है.
