वीडियो पाकिस्तान में अग्नि दुर्घटना के दौरान सामूहिक अज़ान का है, न कि लॉस एंजिल्स दावानल का

जनवरी 2025 में लॉस एंजिल्स के बड़े रिहायशी इलाके में लगी घातक वनाग्नि ने कहर बरपाया जिसमें हज़ारों लोग बेघर हो गए. इसी बीच सोशल मीडिया यूज़र्स ने एक पुराने वीडियो को इस गलत दावे के साथ शेयर किया कि जब सारे तकनीकी प्रयास विफ़ल हो गये तो दावानल पर काबू पाने के लिये मुसलमानों ने सामूहिक नमाज़ अदा करके आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि यह क्लिप 2022 से ऑनलाइन शेयर हो रही है और इसे पाकिस्तान में फ़िल्माया गया था.

फ़ेसबुक पर 12 जनवरी, 2025 को शेयर किए गए वीडियो का कैप्शन है, "यूएस कैलिफोर्निया स्टेट में लगी बेकाबू आग के सामने अमेरिका की हर मुमकिन कोशिश जारी है और जदीद टेक्नोलॉजी फैल और बेबस नजर आ रही है ऐसे में वहां के मुस्लमान इस आपदा से मुक्ति पाने के लिए अपने रब "अल्लाह" को याद करते हुए. अजान की सदायं बुलंद करते हुए वहां के बाशिंदे".

लगभग 36-सेकंड की क्लिप में मुस्लिम पोशाक और हाई-विज़िबिलिटी जैकेट पहने पुरुषों का समूह नमाज़ अदा करते दिखाई दे रहा है, उनके पीछे धुएं का घना गुबार और एक दमकल गाड़ी भी दिख रही है.

Image

गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 21 जनवरी 2025 

लॉस एंजिल्स में 7 जनवरी को भड़की आग ने लगभग 40,000 एकड़ के एरिया को पूरी तरह से तबाह कर दिया है जिसमें कम से कम 27 लोगों की जान गई है (आर्काइव्ड लिंक).

इस दौरान आग से संबंधित कई फ़र्जी सूचनाओं को लगातार फ़ैक्ट-चेक किया गया है जिनमें ये दावे भी शामिल हैं कि यह ऊर्जा हथियारों के गलत प्रयोग के कारण हुआ था या अधिकारियों ने तथाकथित "स्मार्ट शहरों" के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए जानबूझकर आग लगाई थी.

यह फ़ुटेज फे़सबुक और X पर पर भी इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया गया है.

पोस्ट पर यूज़र्स के कमेंट्स से पता चलता है कि वे इस दावे पर यकीन कर रहे हैं.

एक यूज़र ने लिखा: "अल्लाह ही बचाने वाला है."

"अमेरिका अपने पाप भुगत रहा है, हम केवल अल्लाह से प्रार्थना कर सकते हैं," एक अन्य ने लिखा.

लेकिन वास्तव में यह क्लिप कई साल पहले पाकिस्तान में फ़िल्माई गई थी.

पाकिस्तान का वीडियो

वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर 3 जून, 2022 को X पर शेयर की गई वही क्लिप मिली (आर्काइव्ड लिंक).

क्लिप के कैप्शन में कहा गया है कि पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में एक सुपरमार्केट में आग लग गई थी.

कैप्शन में व्यंग्यात्मक तरीके से लिखा है, "सामूहिक अज़ान द्वारा आग बुझाने के लिए एक प्रयोग किया गया था लेकिन यह काम नहीं आया."

Image

गलत दावे की पोस्ट (बायें) और एक्स वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॉट की तुलना 

आगे कीवर्ड सर्च में पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट समा टीवी के वेरिफ़ाइड यूट्यूब चैनल पर 1 जून, 2022 को घटना से संबंधित एक वीडियो रिपोर्ट मिली (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो की हेडलाइन में लिखा है: "ब्रेकिंग: कराची डिपार्टमेंटल स्टोर फ़ायर अपडेट - समा टीवी - 01 जून 2022".

रिपोर्ट में कहा गया है कि कराची के जेल चौरंगी फ़्लाईओवर के पास एक डिपार्टमेंटल स्टोर वाली बहुमंज़िला इमारत के बेसमेंट में आग लग गई थी.

गलत दावे की वीडियो में दिख रही इमारत भी समा टीवी के वीडियो में दिख रही इमारत से मिलती जुलती है.

Image

गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बायें) और समा टीवी के यूट्यूब वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॉट की तुलना जिसमें मिलते जुलते तत्वों को हाइलाईट किया गया है 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने भी इस आगजनी पर अपनी रिपोर्ट में इस वीडियो को शेयर किया है (आर्काइव्ड लिंक).

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए थे (आर्काइव्ड लिंक).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें

संबंधित रिपोर्ट्स