रूस का बताकर शेयर किया गया म्यांमार में आये भूकंप का वीडियो

जुलाई के अंत में रूस के सुदूर पूर्व में आये अब तक के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि ये हालिया आपदा को दिखाता है. हालांकि असल वीडियो इसी साल मार्च में म्यांमार में आए भूकंप का है.

X पर एक यूज़र ने जुलाई 30, 2025 को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "Russia Earthquake, Tsunami News: रूस में तबाही! भूकंप और सुनामी से हड़कंप."  

यह क्लिप किसी दुकान के अंदर की सीसीटीवी फ़ुटेज है जिसमें भूकंप से मची तबाही देखी जा सकती है. 

Image
गलत दावे की पोस्ट का जुलाई 30, 2025 को लिया गया स्क्रीनशॉट, जिस पर एएफ़पी द्वारा एक लाल X साइन जोड़ा गया है

वीडियो ऐसे समय शेयर किया गया है जब रूस के सुदूर पूर्वी कामचाटका प्रायद्वीप के तट के पास 8.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी वजह से प्रशांत महासागर के कई तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज कर सुनामी अलर्ट जारी किया गया (आर्काइव्ड लिंक). 

हालांकि धीरे-धीरे तबाही की आशंका ख़त्म हो गयी और एक-एक कर कई देशों ने अपनी चेतावनियों को वापस ले लिया और तटीय इलाकों के लोगों से कहा कि वे घर लौट सकते हैं. 

वीडियो इसी दावे से फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर की गई है.     

हालांकि वीडियो म्यांमार के भूकंप को दिखाता है ना कि रूस में आये हालिया आपदा को.

म्यांमार भूकंप

वीडियो को ध्यान से देखने पर ऊपर दायीं ओर एक टाइमकोड दिखाई देता है जिसमें 2025-03-28 तारीख लिखी है. इसी दिन म्यांमार के सेंट्रल हिस्से में स्थित सगाइंग शहर के उत्तर-पश्चिम में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था (आर्काइव्ड लिंक).

इस भूकंप में 3,700 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी और कई घर और दुकानें तबाह हो गई थीं (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे से शेयर किये गए क्लिप का स्क्रीनशॉट, जिसमें एएफ़पी द्वारा टाइमकोड को ज़ूम करके दिखाया गया है

गूगल पर की-फ़्रेम्स के ज़रिए रिवर्स इमेज सर्च करने पर इस वीडियो का एक लंबा वर्ज़न मिला जो मार्च 30 को "Top One Mobile" नाम के एक अकाउंट द्वारा टिकटॉक पर शेयर किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

इसका बर्मी भाषा का कैप्शन है: "तीन सेकंड में दौड़ पाना आसान नहीं है." 

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट (बाएं) और टिकटॉक वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना

अकाउंट ने इसी घटना का दूसरे एंगल से फ़िल्म किया गया एक और वीडियो शेयर किया था (आर्काइव्ड लिंक).

आगे कीवर्ड सर्च करने पर वही वीडियो "2025 Sagaing Earthquake Archive" नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसमें बताया गया है कि यह म्यांमार के ताडा-यू (Tada-U) में एक दुकान का वीडियो है (आर्काइव्ड लिंक).

गूगल मैप्स पर "Top One" स्टोर के सामने की तस्वीरें TikTok अकाउंट पर डाले गए अन्य वीडियो से मेल खाती हैं (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

एएफ़पी ने 30 जुलाई के भूकंप के बाद सामने आये दूसरे भ्रामक दावों को भी फ़ैक्ट चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें