
सिद्धू के हाथ में दिख रही तस्वीर पर इंदिरा गांधी का चेहरा एडिट कर फोटो वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 12 अगस्त 2021, 12h33
- 3 मिनट
- द्वारा एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर 21 जुलाई को किये गए पोस्ट के साथ पंजाबी कैप्शन कहता है, "ये कांग्रेसी हरमंदिर साहब को नमन करने वाले हैं. ये फ़ोटो खिंचवा कर लोगों को क्या संदेश दे रहे है, खासकर सिखों को?"
बता दें कि चंडीगढ़ स्थित हरमिंदर साहिब, जिसे स्वर्ण मंदिर भी कहा जाता है, सिखों के लिए सबसे पवित्र स्थलों में से एक है.
इस वायरल तस्वीर में दिख रहा है की नवजोत सिंह सिद्धू किसी रैली में भारत की पूर्व प्रधामंत्री इंदिरा गांधी का फ्रेम किया हुआ फ़ोटो लिए खड़े हैं.
इंदिरा गांधी ने 1984 में सिख अलगाववादियों पर कार्यवाही करने के लिए भारतीय सेना को स्वर्ण मंदिर में घुसने की इजाज़त दे दी थी. इसके बाद उन्ही के सिख बॉडीगार्ड ने उनकी हत्या कर दी थी.

यही तस्वीर फ़ेसबुक पर यहां, यहां और यहां शेयर की गयी.
लेकिन असल में ये तस्वीर एडिट की गयी है.
इस तस्वीर का रिवर्स इमेज और कीवर्ड सर्च पर हमें ऐसी ही तस्वीर मिली. लेकिन ट्विटर पर 20 जुलाई को पोस्ट की गयी इस असल तस्वीर में सिद्धू ने इंदिरा गांधी नहीं, बल्कि स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की तस्वीर पकड़ी हुई है.

नीचे फ़र्ज़ी तस्वीर (बाएं) और ट्विटर पर मिली असल तस्वीर (दाएं) की तुलना देखी जा सकती है.

ट्विटर पर मिली तस्वीर का टिनआय पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर यही तस्वीर गेटी इमेजेज़ पर यहां मिली जिसे 18 जुलाई, 2021 को अपलोड किया गया था.
इसके साथ कैप्शन में लिखा गया था, "18 जुलाई को भारत के अमृतसर में हाल ही में चुने गए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमिटी (PPCC) अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का गोल्डन गेट दौरे के समय पार्टी कार्यकर्ता स्वागत करते हुए."

इस रैली के बारे में कई मीडिया संस्थानों ने यहां, यहां और यहां रिपोर्ट किया है और किसी रिपोर्ट में भी सिद्धू द्वारा इंदिरा गांधी की तस्वीर दिखाए जाने का कोई ज़िक्र नहीं है.
