
पाकिस्तान बस धमाके से जोड़ पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 13 अगस्त 2021, 12h45
- अपडेटेड 13 अगस्त 2021, 12h53
- 2 मिनट
- द्वारा एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर 22 जुलाई, 2021 को यहां ये तस्वीरें पोस्ट की गयीं और कैप्शन लिखा गया, "धमाके के बाद पाकिस्तान में चीनी कामगारों के हाथ में दिखा AK-47 राइफ़ल." इसे अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ भी यहां पोस्ट किया गया.

पाकिस्तान में जुलाई के मध्य में बस धमाका हुआ था. AFP ने रिपोर्ट किया था कि इसमें 12 लोगों की मौत हुई थी जिसमें 9 चीनी कामगार शामिल थे. इसी घटना के बाद ये दो तस्वीरें शेयर की जाने लगीं.
इस बस में 40 चीनी इंजीनियर, सर्वे करने वाले और मैकेनिकल स्टाफ़ उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में हाइड्रोपॉवर बांध के निर्माण स्थल पर ले जाये जा रहे थे.
न्यूज़ एजेंसी राॅयटर्स के अनुसार पाकिस्तानी सरकार ने पहले इसे मैकेनिकल गड़बड़ के कारण हुई गैस लीक से हुआ धमाका बताया था लेकिन चीन ने इसे बम धमाका करार दिया.
ये तस्वीरें फ़ेसबुक पर यहां, यहां और यहां; और ट्विटर पर यहां और यहां शेयर की गयीं.
लेकिन इस तस्वीर के साथ किया गया दावा ग़लत है: दोनों ही तस्वीरें बस धमाके से काफ़ी पहले से वायरल हो रही हैं.
पहली तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर ये चीनी वेबसाइट पर यहां मिली जिसे 4 मई, 2020 को अपलोड किया गया था. यही तस्वीर एक अन्य चीनी वेबसाइट पर यहां मिली जिसमें विदेश में काम करने वाले चीनी नागरिकों के बारे में लिखा था. इसे 5 मई, 2020 को प्रकाशित किया गया था.
दोनों पोस्ट्स में बताया गया है कि चीनी नागरिक अफ़्रीका में काम करने से पहले कैसे दिखते थे और वहां से आने के बाद कैसे दिखते हैं.
दूसरी तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर ये चीनी ब्लॉग पर 28 मार्च, 2018 को यहां पोस्ट की हुई मिली. ये एक अन्य चीनी वेबसाइट पर भी मिली जिसे 30 मार्च, 2018 को यहां प्रकाशित किया गया था.
इन दोनों ही पोस्ट्स में पाकिस्तान में चीनी कामगारों के बारे में लिखा गया था.
नीचे भ्रामक पोस्ट की दोनों तस्वीरों (बाएं) की चीनी ब्लॉग पर मिली तस्वीरों (दाएं) से तुलना देखी जा सकती है.

