मिलिए हमारी टीम से

एएफ़पी फ़ैक्ट-चेक के बारे में

एएफ़पी फ़ैक्ट चेक एजेंस फ़्रांस-प्रेस का हिस्सा है जो एक बहुभाषी और बहु-सांस्कृतिक न्यूज़ एजेंसी है. इसका मिशन पूरे विश्व में हो रही घटनाओं पर सटीक, संतुलित और पक्षपात रहित न्यूज़ की कवरेज देना है.

इंटरनेट पर फैल रही गलत सूचनाओं से निपटने और डिजिटल जांच पड़ताल के लिए एएफ़पी ने 2017 में फ़ैक्ट-चेक टीम बनाई थी. उसी वर्ष हमने फ़्रांस में चुनाव के दौरान अवॉर्ड विजेता प्रोजेक्ट क्रॉस-चेक पर काम किया था जिसके बाद हमें यह टीम बनाने की प्रेरणा मिली.

उसके बाद एएफ़पी फ़ैक्ट-चेक वैश्विक स्तर पर फ़ैक्ट-चेकिंग का महत्वपूर्ण हिस्सा बनकर उभरा जहां हमारे पास दर्जनों देशों में 100 से अधिक पत्रकार कार्यरत हैं.

एएफ़पी फ़ैक्ट-चेकिंग पत्रकार 24 भाषाओं में रिपोर्टिंग करते हैं और हमारे स्थानीय ऑफ़िस यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारी रिपोर्टिंग सही सांस्कृतिक और राजनैतिक संदर्भ में हो. हम अरबी, बहासा इंडोनेशिया, बहासा मलेशिया, बंगाली, बुल्गारियन, बर्मी, कैटलन, ज़ेक, डच, इंग्लिश, फ़िन्निश, फ़्रेंच, जर्मन, ग्रीक, हिंदी, हंगेरियन, कोरियाई, पोलिश, पुर्तगाली, रोमानियन, सर्बियाई, स्लोवाक, स्पेनिश और थाई भाषा में फ़ैक्ट-चेक करते हैं. आर्टिकल्स कीएडिटिंग क्षेत्रीय हब्स में होती है और ग्लोबल टीम को एएफ़पी के पेरिस स्थित हेडक्वार्टर्स से मैनेज किया जाता है.

हमारे पत्रकार 

वैश्विक रिपोर्टिंग

फ़िल चेटविंड, ग्लोबल न्यूज़ डायरेक्टर, फ़्रांस

एएफ़पी की संपादकीय रणनीति और एजेंसी के 1700 पत्रकारों का काम फ़िल चेटविंड देखते हैं. उन्होंने 1996 में एजेंसी में काम की शुरुआत की थी और 20 से अधिक देशों में कार्यरत रह चुके हैं. इसमें ग्लोबल एडिटर इन चीफ़ और एशिया पसिफ़िक में चीफ़ एडिटर के पद शामिल है.

ग्रेगोइर लेमारचंड, हेड ऑफ़ डिजिटल इंवेस्टीगेशंस, डिप्टी ग्लोबल एडिटर-इन-चीफ़, फ़्रांस 

ग्रेगोइर लेमारचंड 2017 से डिजिटल इन्वेस्टीगेशन नेटवर्क का और 2012 से सोशल मीडिया रणनीति का नेतृत्व कर रहे हैं. वो पहले बतौर स्पोर्ट्स रिपोर्टर और उसके बाद रोम से संवाददाता के तौर पर काम कर चुके हैं.

सोफ़ी निकोलसन, डिजिटल इंवेस्टीगेशंस डिप्टी एडिटर-इन-चीफ़, फ़्रांस 

सोफ़ी निकोलसन ग्लोबल डिजिटल इन्वेस्टीगेशन टीम और एएफ़पी के ऑनलाइन ट्रेनिंग प्लेटफ़ॉर्म और वीडियो सीरीज़ का काम संभालती हैं. सोफ़ी ने पहले मेक्सिको सिटी से संवादाता के तौर पर रिपोर्टिंग की है जहां वो लैटिन अमेरिका का न्यूज़ कवर करती थीं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बीबीसी लंदन में रेडियो और टीवी से की.

जूली चारपेनट्रेट, डिजिटल इंवेस्टीगेशंस डिप्टी एडिटर-इन-चीफ़, फ़्रांस 

जूली चारपेनट्रेट 2022 में डिजिटल इन्वेस्टिगेशन की डिप्टी एडिटर-इन-चीफ़ बनीं. इससे पहले उन्होंने दो साल तक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों और कोरोनावायरस महामारी से जुड़ी गलत और भ्रामक सूचनाओं पर काम किया था. उन्होंने एएफ़पी के लिए कई विषयों पर रिपोर्टिंग की है जिनमें बिज़नेस, इकोनॉमिक्स, रोज़गार और परिवार से जुड़े मुद्दे शामिल हैं. वो सैन फ़्रांसिस्कोऔर न्यूयॉर्क में संवाददाता के तौर पर काम कर चुकी हैं. इसके अलावा जूली एक वीडियो पत्रकार भी रह चुकी हैं.

एलोडी मार्टिनेज़, ग्लोबल डिजिटल इंवेस्टीगेशंस ट्रेनिंग संयोजक, फ़्रांस

एलोडी मार्टिनेज़ को 2022 में ग्लोबल डिजिटल इन्वेस्टिगेशन ट्रेनिंग का संयोजक बनाया गया. इससे पहले वह लैटिन अमेरिका और स्पेन में डिजिटल इन्वेस्टिगेशन की हेड थीं. एलोडी एएफ़पी स्पेनिश के ऑनलाइन न्यूज़ और सोशल मीडिया टीम की हेड भी रह चुकी हैं. 

नटाली हैंडेल, डिजिटल इंवेस्टीगेशंस वीडियो संयोजक, फ़्रांस 

नटाली हैंडेल डिजिटल इन्वेस्टिगेशन में वीडियो प्रोडक्शन का काम देखती हैं. उन्होंने एएफ़पी में 2009 से काम शुरू किया था. उन्होंने पहले एक दशक अमेरिका और फ़्रांस से वीडियो रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इसके बाद उन्होंने विज्ञान, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर टेक्स्ट रिपोर्टिंग शुरू की. वो डिजिटल इन्वेस्टिगेशन टीम से 2021 से जुड़ीं.

क्रिस्टीना अबेलान-मटामोरोस, डिजिटल इंवेस्टीगेशंस वीडियो पत्रकार, फ़्रांस

क्रिस्टीना अबेलान-मटामोरोस डिजिटल इंवेस्टीगेशंस टीम के लिए वीडियो पत्रकार के तौर पर काम करती हैं. वो प्राथमिक तौर से स्पेनिश और पुर्तगाली में वीडियो प्रोड्यूस करती हैं, इसके साथ ही वो अंग्रेज़ी और फ़्रेंच भाषा की वीडियो में भी सहयोग करती हैं. उन्होंने एएफ़पी में प्रोड्यूसर के तौर पर 2019 में एएफ़पी टीवी लाइव से शुरुआत की थी. इससे पहले उन्होंने यूरोन्यूज़ और स्टोरीफ़ुल में काम किया है. उन्होंने डिजिटल इंवेस्टीगेशंस टीम में काम की शुरुआत 2023 में की.

मीरियम ऐडम, डिजिटल इंवेस्टीगेशंस वीडियो पत्रकार, फ़्रांस

मीरियम ऐडम पैरिस में डिजिटल इन्वेस्टीगेशन टीम में बतौर वीडियो पत्रकार कार्यरत हैं. उन्होंने इससे पहले फ़्रांस में वीडियो पत्रकार के तौर पर काम करते हुए कोविड -19 महामारी और येलो वेस्ट प्रदर्शन जैसे मुद्दे पर रिपोर्टिंग की है. वो निकोसिया में रहते हुए मेना में भी विभिन्न मुद्दों पर न्यूज़ कवर कर चुकी हैं.

जैकलीन पीच, तकनीकी प्रोजेक्ट मैनेजर, डिजिटल इंवेस्टीगेशंस, फ़्रांस

जैकलीन पीच टीम में तकनीकी गतिविधियों का ध्यान रखती हैं. उन्होंने 1996 में एएफ़पी में शुरुआत की थी जिसके बाद वो कई देशों में विभिन्न तरह की ज़िम्मेदारियां निभा चुकी हैं. इसमें एएफ़पी टीवी अंग्रेज़ी भाषा में न्यूज़ प्रोडक्शन हेड, नीदरलैंड्स से बतौर संवाददाता और दक्षिणपूर्व एशिया से वीडियो पत्रकार के तौर पर काम करना शामिल है.

मैरी बोहनर, डेवलपमेंट ऐंड पार्टनरशिप की प्रमुख, डिजिटल इंवेस्टीगेशंस, फ़्रांस

मैरी बोहनर एएफ़पी की ग्लोबल इन्वेस्टीगेशन टीम के विकास पर काम करती हैं. वो अन्य फै़ैक्ट-चेकिंग संस्थानों से संबंध का भी ध्यान रखती हैं. उन्होंने 2017 में फ़र्स्ट ड्राफ़्ट की तरफ़ से क्रॉसचेक फ़्रांस प्रोजेक्ट का भी समन्वय किया था और 2021 तक उसकी ग्लोबल हेड ऑफ़ पार्टनरशिप्स रहीं.

डेनिस तायसू, एएफ़पी मीडियालैब मैनेजर, फ़्रांस

डेनिस तायसू यूरोपियन यूनियन द्वारा फ़ंड किये गए प्रोजेक्ट होराइज़न vera.ai (2022-2025) के इनोवेशन मैनेजर हैं. डेनिस फ़ैक्ट चेकिंग टूल InVID-WeVerify के भी संस्थापक हैं जिसे EU के प्रोजेक्ट InVID (2016-2018) और WeVerify (2018-2021) के बाद बनाया गया था.

बरट्रैंड गुपिल, सॉल्युशन आर्किटेक्ट इंजीनियर, एएफ़पी मीडियालैब, फ़्रांस

बरट्रैंड गुपिल फ़ैक्ट-चेकिंग टूल InVID-WeVerify के तकनीकी प्रमुख हैं. वो एएफ़पी मीडियालैब की तरफ़ से  यूरोपियन यूनियन द्वारा फ़ंड किये गए प्रोजेक्ट (InVID, WeVerify, vera.ai) और ग़लत सूचनाओं से निपटने के लिए फ़ैक्ट-चेकिंग टूल विकसित करने पर काम करते हैं.

 

एशिया-पैसिफ़िक 

हालांकि हम अपने कर्मचारियों के बारे में यथासंभव पारदर्शी होने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब पत्रकारिता की बात आती है तो कुछ देश और वहां के वातावरण दूसरों की तुलना में अधिक ख़तरनाक होते हैं. इसलिए हमारी एशिया-पैसिफ़िक टीम के कुछ पत्रकारों का नाम उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नीचे सूचित नहीं किया जाएगा.

रेचल ब्लंडी, एशिया-पैसिफ़िक डिजिटल इंवेस्टीगेशंस की प्रमुख, हॉन्ग कॉन्ग 

रेचल ब्लंडी एशिया-पैसिफ़िक डिजिटल इन्वेस्टीगेशन टीम का नेतृत्व करती हैं. रेचल लंदन की हैं और यूके में अख़बारों के लिए रिपोर्टिंग और डिजिटल प्रोडक्शन का काम कर चुकी हैं.

शार्लट मेसन, एशिया-पैसिफ़िक से डिजिटल इन्वेस्टीगेशन की डिप्टी प्रमुख, हॉन्ग कॉन्ग 

शार्लट मेसन एशिया-पैसिफ़िक टीम के नेतृत्व में मदद करती हैं. उन्होंने 2018 में पैरिस से एएफ़पी में बतौर रिपोर्टर और एडिटर काम की शुरुआत की थी. इसके पहले उन्होंने अफ़्रीका, यूरोप और उत्तरी अमेरिका से डिजिटल वेरिफ़िकेशन का काम किया. उन्होंने यूके और फ़्रांस में कई मीडिया संस्थानों के लिए रिपोर्टिंग की है.

सोफ़िया शू, एशिया-पैसिफ़िक की डिजिटल ट्रेनिंग मैनेजर, हॉन्ग कॉन्ग 

सोफ़िया शू एशिया-पैसिफ़िक में डिजिटल जर्नलिज्म ट्रेनिंग प्रोग्राम का नेतृत्व करती हैं. सोफ़िया 2020 में एएफ़पी में बतौर डिजिटल इन्वेस्टीगेशन संपादक शामिल हुई थीं. उन्होंने एशिया में सैकड़ों पत्रकारों और विद्यार्थियों को मीडिया कॉनफेरेन्स और विश्विद्यालयों के माध्यम से डिजिटल मीडिया की ट्रेनिंग दी है.

जेक सोरियानो, संपादक, फ़िलीपीन्स

जेक सोरियानो एशिया-पैसिफ़िक टीम में संपादक हैं. उन्होंने 2019 में एएफ़पी के मनिला ब्यूरो से बतौर डिजिटल इन्वेस्टीगेशन रिपोर्टर काम की शुरुआत की थी. उन्होंने इससे पहले फ़िलीपीन्स में भी फ़ैक्ट-चेकिंग प्रोजेक्ट्स पर काम किया था.

जेफ़ ली, संपादक, हॉन्ग कॉन्ग

जेफ़ ली एशिया-पैसिफ़िक टीम में संपादक हैं. वो 2022 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले हॉन्ग कॉन्ग और चीन से बीबीसी के लिए काम कर चुके हैं.

नेटाकॉर्न प्लॉडी, संपादक, थाईलैंड

नेटाकॉर्न प्लॉडी थाई भाषा में लिखे गए फ़ैक्ट-चेक के संपादन के लिए ज़िम्मेदार हैं. साथ ही एएफ़पी के डिजिटल इन्वेस्टीगेशन वर्कशॉप्स में भी योगदान देते हैं. वो 2019 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले एंकर के तौर पर काम करते थे जहां वो इंटरनेशनल न्यूज़ कवर करते थे.

क़दरुद्दीन शिशिर, संपादक, बांग्लादेश 

क़दरुद्दीन शिशिर बंगाली भाषा के फ़ैक्ट-चेक का कार्यभार संभालते हैं. उन्होंने एएफ़पी से पहले बतौर संपादक कई बांग्लादेशी मीडिया संस्थानों में काम किया है.

रिचर्ड पाइन, संपादक, हॉन्ग कॉन्ग

रिचर्ड पाइन एशिया-पैसिफ़िक टीम में संपादक हैं. वो 2022 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले हॉन्ग कॉन्ग रेडियो टेलीविज़न में रिपोर्टर, ऐंकर और संपादक के तौर पर काम कर चुके हैं.

सुमित दुबे, संपादक, भारत

सुमित दुबे नई दिल्ली में स्थित डिजिटल मीडिया इन्वेस्टीगेशन टीम के संपादक हैं. वो 2022 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले कई भारतीय अखबारों में काम कर चुके हैं.

ताईजुन कांग, संपादक, दक्षिण कोरिया

ताईजुन कांग दक्षिण कोरिया स्थित डिजिटल इन्वेस्टीगेशन टीम के संपादक हैं. एएफ़पी में शामिल होने से पहले वो बीबीसी मॉनिटरिंग और हॉन्ग कॉन्ग स्थित फ़ाइनेंशियल टाइम्स में काम कर चुके हैं.

येनी क्वोक, संपादक, हॉन्ग कॉन्ग

येनी क्वोक इंडोनेशिया और मलेशिया में डिजिटल इन्वेस्टीगेशन टीम का नेतृत्व करती हैं. इससे पहले वो कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में पत्रकार और एडिटर रह चुकी हैं.

ज़ोई लो, संपादक, हॉन्ग कॉन्ग

ज़ोई लो एशिया-पैसिफ़िक टीम में एडिटर हैं. वो 2022 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में रिपोर्टर रह चुकी हैं.

अनुराधा प्रसाद, रिपोर्टर, भारत

अनुराधा प्रसाद हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा में मिस/डिसइंफ़ोर्मेशन पर रिपोर्ट करती हैं. एएफ़पी से पहले वो स्वतंत्र फ़ैक्ट-चेकिंग आउटलेट ऑल्ट न्यूज़ में काम कर चुकी हैं.

आरा यूजिनियो, रिपोर्टर, फ़िलीपीन्स

आरा यूजिनियो फ़िलीपीन्स स्थित डिजिटल इन्वेस्टीगेशन टीम में रिपोर्टर हैं. वो 2022 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले समिट मीडिया में मल्टीमीडिया पत्रकार के तौर पर काम कर चुकी हैं.

क्लारा इप, रिपोर्टर, हॉन्ग कॉन्ग

क्लारा इप चीन, ताइवान और हॉन्ग कॉन्ग में मिस/डिसइंफ़ोर्मेशन पर रिपोर्टिंग करती हैं. उन्होंने 2020 में एएफ़पी में काम की शुरुआत की थी.

देवेश मिश्रा, रिपोर्टर, इंडिया

देवेश मिश्रा भारत में मिस/डिसइंफ़ोर्मेशन पर रिपोर्ट करते हैं. एएफ़पी से पहले वो फ़ैक्ट-चेक वेबसाइट बूम लाइव के लिए काम कर चुके हैं. उन्होंने गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव के तहत फ़ैक्टशाला नाम के प्रोग्राम में फ़ैक्ट-चेक ट्रेनिंग भी दी है.

फ़ेथ ब्राउन, रिपोर्टर, फ़िलीपीन्स

फ़ेथ ब्राउन फ़िलीपीन्स में बतौर डिजिटल इन्वेस्टीगेशन पत्रकार कार्यरत हैं. एएफ़पी से जुड़ने से पहले वो मनिला से जैपनीस ब्रॉडकास्टर एनएचके के लिए रिपोर्टिंग करती थीं.

गेमा होलियानी कह्या, रिपोर्टर, इंडोनेशिया

गेमा होलियानी कह्या जकार्ता स्थित डिजिटल इन्वेस्टीगेशन टीम की रिपोर्टर हैं. उन्होंने 2022 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले द गार्डियन, लॉस एंजेलेस टाइम्स और द जकार्ता पोस्ट में काम किया है.

जॉनी लियू, रिपोर्टर, ऑस्ट्रेलिया

जॉनी लियू सिडनी से डिजिटल इन्वेस्टीगेशन टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने 2019 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले अमेरिकी टेक वेबसाइट मैशबेल और ऑस्ट्रेलियाई टीवी चैनल नेटवर्क टेन में काम किया है.

केट टैन, रिपोर्टर, ऑस्ट्रेलिया

केट टैन सिडनी स्थित डिजिटल इन्वेस्टीगेशन टीम की रिपोर्टर हैं. उन्होंने स्टोरीफ़ुल के बाद एएफ़पी में काम शुरू किया था. उससे पहले केट बीजिंग में टेनिस संवाददाता के तौर पर काम कर चुकी हैं.

लकना परनामन्ना, रिपोर्टर, श्रीलंका

लकना परनामन्ना कोलम्बो स्थित डिजिटल इन्वेस्टीगेशन टीम में रिपोर्टर हैं. उन्होंने 2019 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले श्रीलंका के डेली मिरर और कई अन्य अंग्रेज़ी अख़बारों के लिए काम किया है.

लुसील सोडिपे, रिपोर्टर, फ़िलीपीन्स

लुसील सोडिपे फ़िलीपींस में ग़लत सूचनाओं पर रिपोर्टिंग करती हैं. उन्होंने 2020 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले एक दशक से भी ज़्यादा ब्रॉडकास्ट मीडिया में काम किया है जिसमें टीवी डॉक्युमेंट्रीज़ बनाना शामिल है. उन्होंने फ़िलीपींस की फ़ैक्ट-चेकिंग वेबसाइट वेरा फ़ाइल्स के लिए भी काम किया है.

मसरूर गिलानी, रिपोर्टर, पाकिस्तान 

मसरूर गिलानी वर्तमान में डिजिटल इनवेस्टिगेटिव रिपोर्टर हैं जो 2003 में बतौर संवाददाता एएफ़पी में शामिल हुए थे. उन्होंने इससे पहले एसोसिएटेड प्रेस ऑफ़ पाकिस्तान और द मुस्लिम न्यूज़पेपर में भी काम किया है.

मोहम्मद अली माज़ेद, रिपोर्टर, बांग्लादेश

मोहम्मद अली माज़ेद ढाका ब्यूरो के फ़ैक्ट-चेक रिपोर्टर हैं. उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश में फ़ैक्ट-चेक वेबसाइट बूम लाइव के लिए काम किया है. वो ऑनलाइन वेरिफ़िकेशन और मीडिया लिटरेसी पर भी ट्रेनिंग दे चुके हैं.

मोज़ेज़ ओम्पूसुंगु, रिपोर्टर, इंडोनेशिया

मोज़ेज़ ओम्पूसुंगु इंडोनेशिया से ग़लत सूचनाओं पर रिपोर्ट करते हैं. वो 2018 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले द जकार्ता पोस्ट के लिए पर्यावरण और राजनीति पर रिपोर्टिंग कर चुके हैं.

पानीसा एमोका, रिपोर्टर, थाईलैंड 

पानीसा एमोका थाईलैंड फ़ैक्ट-चेक टीम की रिपोर्टर हैं. वो 2022 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले लंदन से बीबीसी के लिए बिज़नेस और पॉलिटिक्स पर रिपोर्टिंग करती थीं.

सफ़रीन ला बाटू, रिपोर्टर, इंडोनेशिया 

सफ़रीन ला बाटू इंडोनेशिया में ग़लत सूचनाओं पर रिपोर्टिंग करते हैं. उन्होंने 2019 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले द जकार्ता पोस्ट के लिए बतौर खोजी पत्रकार काम किया है.

शिम क्यू-सियोक, रिपोर्टर, इंडोनेशिया 

शिम क्यू-सियोक दक्षिण कोरिया में फ़ैक्ट-चेक टीम की रिपोर्टर हैं. उन्होंने 2021 में एएफ़पी में जुड़ने से पहले कोरिया जूंगआंग डेली के लिए उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में राजनीति से जुड़े मुद्दे कवर किये हैं.

उज़ैर रिज़वी, रिपोर्टर, भारत 

उज़ैर रिज़वी नई दिल्ली फ़ैक्ट-चेक टीम के रिपोर्टर हैं. उन्होंने 2018 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले द हिंदुस्तान टाइम्स के लिए काम किया है. उज़ैर थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन के फ़ेलो भी रह चुके हैं.

वसी अंजुम मिर्ज़ा, रिपोर्टर, हॉन्ग कॉन्ग 

वसी अंजुम मिर्ज़ा मुख्यतः पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में फैलने वाली ग़लत सूचनाओं को मॉनिटर और रिपोर्ट करते हैं.

 

अफ़्रीका 

हालांकि हम अपने कर्मचारियों के बारे में यथासंभव पारदर्शी होने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब पत्रकारिता की बात आती है तो कुछ देश और वहां के वातावरण दूसरों की तुलना में अधिक ख़तरनाक होते हैं. इसलिए हमारी अफ़्रीका टीम के कुछ पत्रकारों का नाम उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नीचे सूचित नहीं किया जाएगा.

नीना लमपारस्की, अफ़्रीका में डिजिटल इंवेस्टीगेशंस की प्रमुख, फ़्रांस 

नीना लमपारस्की अफ़्रीका डिजिटल इंवेस्टीगेशंस टीम का नेतृत्व करती हैं. उन्होंने 2015 में बीबीसी के बाद विएना से बतौर विदेश संवाददाता एएफ़पी में काम करना शुरू किया था. उन्होंने सिडनी, फ्नोम पेन्ह, लंदन और ब्रुसेल्स जैसे स्थानों से डिजिटल मीडिया, रेडियो और अख़बार में विभिन्न पदों पर काम किया है.

गाएल फ़ॉर, अफ़्रीका डिजिटल इंवेस्टीगेशंस टीम की डिप्टी प्रमुख, फ़्रांस 

गाएल फ़ॉर 2020 से अफ़्रीका डिजिटल इन्वेस्टीगेशन टीम की डिप्टी हेड हैं. उन्होंने इससे पहले फ़्रेंच और अमेरिकी न्यूज़ संस्थानों में एडिटिंग और रिपोर्टिंग की ज़िम्मेदारियां निभाई हैं जहां जांच पड़ताल उनके काम का प्रमुख हिस्सा रहा है.

ब्रेट हॉर्नर, वरिष्ठ अफ़्रीका एडिटर, दक्षिण अफ़्रीका 

ब्रेट हॉर्नर ने 2019 में एएफ़पी में काम शुरू किया था और वो पूरे अफ़्रीका में डिजिटल इन्वेस्टीगेशन का काम देखते हैं. ब्रेट को 20 से अधिक वर्ष न्यूज़ मीडिया में काम का अनुभव है और वो दक्षिण अफ़्रीका में दो स्थानीय अख़बारों और एक न्यूज़ वेबसाइट के मुख्य संपादक के तौर पर काम कर चुके हैं.

सीलिया लेबर, संपादक, फ़्रांस 

सीलिया लेबर ने 2022 में अफ़्रीका में फ़्रेंच भाषी देशों के लिए बतौर संपादक डिजिटल इन्वेस्टीगेशन टीम ज्वाइन किया था. उन्होंने एएफ़पी में पत्रकार के तौर पर 2012 से काम की शुरुआत की थी. उन्होंने पहले गैबन, फिर नाइजीरिया में काम किया जहां मुख्यतः मध्य और पश्चिमी अफ़्रीका से रिपोर्टिंग शामिल है.

फ़िकेयो ओवोआय, रिपोर्टर, नाइजीरिया 

फ़िकेयो ओवोआय नाइजीरिया में मिस/डिसइंफ़ोर्मेशन से निबटने का काम करते हैं. इससे पहले वो रॉयटर्स के लिए नाइजीरिया से आर्थिक, पर्यावरण और सरकारी मुद्दों पर रिपोर्ट करते थे. फ़िकेयो द केबल नाम के ऑनलाइन अख़बार में बिज़नेस डेस्क के हेड भी रह चुके हैं.

जेम्स ओकों'गो, रिपोर्टर, दक्षिण अफ़्रीका

जेम्स ओकों'गो जॉहेनसबर्ग से अंग्रेज़ी भाषी अफ़्रीकी देशों के लिए मिस/डिसइंफ़ोर्मेशन पर रिपोर्टिंग करते हैं. इससे पहले जेम्स अफ़्रीका के सबसे बड़े फ़ैक्ट-चेकिंग प्लेटफॉर्म पेसाचेक के लिए काम करते थे. उन्होंने जोहांनिटर इंटरनेशनल असिस्टेंस और केन्या में इको नेटवर्क अफ़्रीका के लिए भी लेखक और कॉन्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है.

मरीन लेफ़ेवर, रिपोर्टर, फ़्रांस 

मरीन लेफ़ेवर अफ़्रीका के सहारा के क्षेत्रीय तौर से शेयर होने वाली ग़लत सूचनाओं पर रिपोर्टिंग के लिए ज़िम्मेवार हैं. उन्हें 2019 में गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव फ़ेलोशिप भी मिल चुकी है. उन्होंने इससे पहले यूके और फ़्रांस की मीडिया के लिए में फ़्रेंच भाषा में फ़्रीलांस काम किया है.

मैरी कुलुंदु, रिपोर्टर, केन्या 

मैरी कुलुंदु पूर्वी अफ़्रीकी देशों में फैल रही ग़लत सूचनाओं पर काम करती हैं. उन्होंने डिजिटल जर्नलिज़्म में मास्टर्स किया है और केन्या के प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट्स के लिए काम कर चुकी हैं. उन्होंने केन्या के न्यूज़रूम्स में ब्रेकिंग न्यूज़ के दौरान मिस/डिसइंफ़ोर्मेशन से निबटने के तकनीकों पर शोध भी किया है.

मोनीक न्गो मयाग, रिपोर्टर, सेनेगल 

मोनीक न्गो मयाग एएफ़पी के लिए 2019 से फ़ैक्ट-चेकिंग टीम में काम कर रहे हैं. पहले वो गैबन में थे अब सेनेगल में कार्यरत हैं. एएफ़पी से जुड़ने से पहले मोनीक कैमरून के प्राइवेट मीडिया संसथान के लिए करीब एक दशक तक काम कर चुके हैं. इसके बाद उन्होंने एक ऑनलाइन न्यूज़ साइट के डिजिटल इन्वेस्टीगेशन का काम शुरू किया था.

सूय कहोफ़ी, रिपोर्टर, आइवरी कोस्ट 

सूय कहोफ़ी 2022 में एएफ़पी के आबिजान ब्यूरो में शामिल हुए. उन्होंने आइवरी कोस्ट और अफ़्रीका से लगभग दो दशक से भी ज़्यादा समय तक राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में काम किया है. बीबीसी अफ़्रीक़ के साथ काम कर चुके सूय ने 2016 से मिस/डिसइंफ़ोर्मेशन पर रिपोर्टिंग शुरू की थी.

टेंडाई डूब, रिपोर्टर, दक्षिण अफ़्रीका 

टेंडाई डूब 2018 से एएफ़पी के लिए दक्षिणी अफ़्रीका से डिजिटल इन्वेस्टीगेशन का काम कर रही हैं. इससे पहले वो सीएनबीसी अफ़्रीका और रॉयटर्स के लिए काम कर चुकी हैं.

टोनाइ बकारे, रिपोर्टर, नाइजीरिया

टोनाइ बकारे नाइजीरिया से फ़ैक्ट-चेक रिपोर्टिंग करते हैं. वो सिग्मा अवार्ड्स फ़ॉर डाटा जर्नलिज़्म के विजेता रह चुके हैं. उन्होंने द गार्डियन नाइजीरिया के बाद एएफ़पी ज्वाइन किया था जहां वो डिजिटल न्यूज़ टीम का हिस्सा थे. उन्होंने बिज़नेस ऑय के साथ काम करते हुए स्टॉक मार्केट और टेली कम्युनिकेशन जैसे मुद्दों पर कवरेज की है.

 

यूरोप 

ब्रॉनवेन रॉबर्ट्स, यूरोप से डिजिटल इंवेस्टीगेशंस प्रमुख, फ़्रांस

ब्रॉनवेन रॉबर्ट्स यूरोप टीम का नेतृत्व करती हैं. उन्होंने 1998 में एएफ़पी में काम शुरू किया था जिसके बाद दक्षिण अफ़्रीका, हॉन्ग कॉन्ग, पैरिस और अफ़ग़ानिस्तान ब्यूरो में पत्रकार, संपादक और ब्यूरो चीफ़ की भूमिका निभा चुकी हैं. उन्होंने 2020 में डिजिटल इन्वेस्टीगेशन टीम के साथ काम शुरू किया.

जूलिएट मोंटेस, यूरोप से डिजिटल इन्वेस्टीगेशन डिप्टी प्रमुख, यूनाइटेड किंगडम

जूलिएट मोंटेस यूरोप टीम की डिप्टी प्रमुख हैं. वो 2010 से एएफ़पी में बतौर पत्रकार कार्यरत हैं. वो पहले पैरिस अदालत से रिपोर्टिंग करती थीं और डिजिटल इन्वेस्टीगेशन टीम में 2020 में शामिल हुईं.

एस्टेले पीयर्ड, संपादक, फ़्रांस

एस्टेले पीयर्ड ने साल 2010 में एएफ़पी के साथ काम की शुरुआत की. 2021 में यूरोप की फ़ैक्ट-चेक टीम में एक संपादक के रूप में शामिल होने से पहले, वह जर्मनी में एक आर्थिक मामलों की संवाददाता और फ़्रांस में सामाजिक-राजनैतिक संघर्ष की घटनाओं को कवर करने वाली एक रिपोर्टर और समाचार संपादक थीं.

ईवा वैकेनरूथेर, संपादक, ऑस्ट्रिया

ईवा वैकेनरूथेर जर्मन भाषा में कवरेज़ की प्रमुख हैं. 2020 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले, उन्होंने एक रिपोर्टर के रूप में काम किया और एक फ़ैक्ट-चेकिंग ब्लॉग की सह-स्थापना भी की.

जसतिंदर खेड़ा, संपादक, ऑस्ट्रिया

जसतिंदर खेड़ा वियना स्थित यूरोप टीम के संपादक हैं, जो पहले वहां एएफ़पी के टेक्स्ट न्यूज वायर के लिए काम कर चुके हैं. एएफ़पी में 2018 में शामिल होने से पहले, उन्होंने बीबीसी में काम किया, जिसमें वह इसके कुछ मुख्य रेडियो समाचार कार्यक्रमों और बीबीसी वर्ल्ड टीवी पर प्रोड्यूसर के रूप में शामिल थे.

लौरा मैनरिंग, संपादक, स्पेन

लौरा मैनरिंग ने साल 2021 से यूरोप टीम के लिए एक संपादक के रूप में काम की शुरुआत की. वह 2012 में एशिया-पसिफ़िक समाचार डेस्क के संपादक के रूप में एएफ़पी में शामिल हुईं और बाद में चार साल तक हॉन्ग कॉन्ग और ताइवान के लिए ब्यूरो प्रमुख भी रहीं. लौरा ने पहले यूके में समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के लिए काम किया है.

सैली मैयर्स, संपादक, स्पेन

सैली मैयर्स साल 2016 में एएफ़पी में शामिल हुईं और वह यूरोप टीम की संपादक हैं साथ ही वह EFCSN की गवर्नेंस बॉडी की सदस्य हैं. वह पहले एएप़पी के पश्चिमी बाल्कन ब्यूरो की उप प्रमुख और दक्षिण पूर्व एशिया में एक संवाददाता थीं.

साइमन मॉर्गन, संपादक, फ्रांस

साइमन मॉर्गन यूरोप टीम के लिए एक संपादक हैं. वह 1998 में एएफ़पी में शामिल हुए और फ़्रैंकफ़र्ट और वियना में एक रिपोर्टर के रूप में काम किया. साल 2017 में वे पेरिस मुख्यालय में अंग्रेजी संपादन डेस्क पर चले गए और 2022 में डिजिटल फ़ैक्ट-चेक टीम में शामिल हो गए.

एना होलिंग्सवर्थ, रिपोर्टर, फ़िनलैंड

अन्ना होलिंग्सवर्थ फ़िनलैंड में फैलने वाली मिस/डिसइंफ़ोर्मेशन पर रिपोर्ट करती हैं. एएफ़पी में 2022 में शामिल होने से पहले, उन्होंने लंदन में द टाइम्स और संडे टाइम्स में एक ऑडियंस एंगेजमेंट भूमिका में काम किया और स्वास्थ्य से लेकर सामाजिक परिवर्तन और संस्कृति आदि विषयों पर लिखा.

शार्लेट स्टीनैकर्स, रिपोर्टर, बेल्जियम

शार्लोट स्टीनैकर्स नीदरलैंड में प्रसारित होने वाली फ़ेक न्यूज़ पर रिपोर्ट करती हैं. एएफ़पी में 2022 में शामिल होने से पहले, वह लेबनान और ब्रुसेल्स में एक स्वतंत्र पत्रकार थीं. उन्होंने रॉयटर्स और ले सोय के साथ भी काम किया.

एड ज़बरसज़की, रिपोर्टर, ऑस्ट्रिया

एड ज़बरसज़की हंगरी में मिस/डिसइंफ़ोर्मेशन पर रिपोर्ट करते हैं. एएफ़पी में 2021 में शामिल होने से पहले, उन्होंने Index.hu के लिए काम किया, जो हंगरी में सबसे बड़ी और सबसे पुरानी ऑनलाइन समाचार साइटों में से एक है साथ ही उन्होने रेडियो फ़्री यूरोप (RFE/RL) की हंगरी समाचार सेवा के लिए एक फ़्रीलांसर के रूप में भी काम किया है.

फ़ेलिक्स टॉडमैन, रिपोर्टर, जर्मनी

फ़ेलिक्स टॉडमैन जर्मनी, ऑस्ट्रिया और स्विट्ज़रलैंड में गलत सूचनाओं पर रिपोर्ट करते हैं. एएफ़पी में 2022 में शामिल होने से पहले, उन्होंने पॉट्सडैम में Märkische Allgemeine Zeitung और हनोवर और बर्लिन में Redaktionsnetzwerk Deutschland (RND) में काम किया है.

जान रुसेज़की, रिपोर्टर, जर्मनी

जान रुसेज़की जर्मनी, ऑस्ट्रिया और स्विटजरलैंड में गलत सूचनाओं पर रिपोर्ट करते हैं. 2020 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले, उन्होंने Märkische Allgemeine Zeitung में एक संपादक के रूप में काम किया, जो Redaktionsnetzwerk Deutschland (RND) का एक हिस्सा है.

कैटरीना सुबासिक, रिपोर्टर, सर्बिया

कैटरीना सुबासिक 2020 में सर्बिया, क्रोएशिया, मोंटेनेग्रो, बोस्निया और हर्जेगोविना को कवर करने वाले फ़ैक्ट-चेक रिपोर्टर के रूप में डिजिटल वेरिफिकेशन टीम में शामिल हुईं. वह 1998 से सर्बिया और पश्चिमी बाल्कन को कवर करने वाली समाचार रिपोर्टर और संपादक के रूप में एएफ़पी के लिए काम कर रही हैं.

लद्का मोर्टकोविट्ज़, रिपोर्टर, चेक गणराज्य

लद्का मोर्टकोविट्ज़ चेक गणराज्य में गलत सूचनाओं पर रिपोर्ट करती हैं. एएफ़पी में 2020 में शामिल होने से पहले, लद्का ने ब्लूमबर्ग न्यूज और द न्यूयॉर्क टाइम्स सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिए एक रिपोर्टर के रूप में काम किया. पिछले दो दशकों से उन्होंने प्राग, पैरिस और बर्लिन से भी रिपोर्टिंग की है.

माजा ज़ारनेका, रिपोर्टर, पोलैंड

माजा ज़ारनेका पोलैंड में गलत सूचनाओं पर रिपोर्ट करती हैं. 2019 में डिजिटल वेरिफ़िकेशन टीम में शामिल होने से पहले, उन्होंने वारसॉ में एएफ़पी के लिए एक टेक्स्ट और वीडियो पत्रकार के रूप में काम किया जिसमें उन्होंने राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक मुद्दों से जुड़ी घटनाओं को कवर किया.

मैरी जेनरीज, रिपोर्टर, बेल्जियम

मैरी जेनरी, फ्रैंकोफ़ोन बेल्जियम और स्विट्ज़रलैंड को कवर करने वाली एक पत्रकार हैं. 2020 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले, उन्होंने फ्रेंच टीवी चैनल फ़्रांस 24 के लिए OSINT इन्वेस्टीगेटर और फ़ैक्ट-चेकर के रूप में काम किया है.

मैरियन डौट्री, रिपोर्टर, सर्बिया

मैरियन डौट्री सर्बिया, क्रोएशिया, मोंटेनेग्रो, बोस्निया और हर्जेगोविना को कवर करने वाली पत्रकार हैं. 2020 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले, उन्होंने पश्चिमी बाल्कन में समाचारों को कवर करने वाली फ़्रेंच और अंग्रेज़ी भाषी मीडिया के लिए एक स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम किया है.

नतालिया सवका, रिपोर्टर, पोलैंड

नतालिया सवका पोलैंड को कवर करने वाली एक पत्रकार हैं और 2019 से एएफ़पी के साथ काम कर रही हैं. इससे पहले, उन्होंने पोलिश दैनिक समाचार पत्र "गज़ेटा वायबोर्क्ज़ा" में काम किया था, जो राष्ट्रीय समाचारों को कवर करती थी. वह एएफ़पी की प्रशिक्षण टीम में भी शामिल हैं.

पाउला काबेस्कु, रिपोर्टर, ऑस्ट्रिया

पाउला काबेस्कु रोमानिया में गलत सूचनाओं पर रिपोर्ट करती हैं. एएफ़पी में 2021 में शामिल होने से पहले, उन्होंने रोमानियाई फ़ैक्ट-चेक वेबसाइट "फैक्टुअल" और स्थानीय खोजी पत्रकारिता प्रोजेक्ट "सा फी लुमिनिया" के लिए काम किया.

पेट्रोस कॉन्स्टेंटिनिडिस, रिपोर्टर, ग्रीस

पेट्रोस कॉन्स्टेंटिनिडिस ग्रीस और साइप्रस में गलत सूचनाओं पर रिपोर्ट करते हैं. 2022 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले, उन्होंने Eleftherostypos.gr और फ़्रांस 24 के लिए पेरिस में समाचार संपादक के रूप में काम किया. वह ग्रीक दैनिक समाचार पत्र "टीए एनईए" के लिए एक खोजी रिपोर्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं.

रॉबर्ट बारका, रिपोर्टर, चेक गणराज्य

रॉबर्ट बार्का स्लोवाकिया में गलत/नुकसानदेह सूचनाओं पर रिपोर्ट करते हैं. 2020 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले, उन्होंने स्लोवाक साप्ताहिक .týždeň में एक ऑनलाइन संपादक के रूप में, डेनिक एन में एक रिपोर्टर के रूप में और विभिन्न मीडिया आउटलेट्स के लिए एक रिपोर्ट फ़ोटोग्राफर के रूप में काम किया. वह एएफ़पी की प्रशिक्षण टीम में भी शामिल हैं.

रोसेन बॉसेव, रिपोर्टर, ऑस्ट्रिया

रॉसन बॉसेव बुल्गारिया में गलत सूचनाओं पर रिपोर्ट करते हैं. 2021 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले, उन्होंने न्यायपालिका, कानून प्रवर्तन और मानवाधिकारों को कवर करते हुए कैपिटल में एक पत्रकार के रूप में 15 वर्षों तक काम किया.

सलादीन सलेम, रिपोर्टर, जर्मनी

सलादीन सलेम जर्मनी, ऑस्ट्रिया और स्विट्ज़रलैंड में गलत सूचनाओं पर रिपोर्ट करते हैं. 2021 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले, उन्होंने पेरिस और मेंज में अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता में मास्टर्स की डिग्री पूरी की है.

थियोफ़ाइल ब्लौदानिस, रिपोर्टर, ग्रीस

थियोफ़ाइल ब्लौदानिस ग्रीस और साइप्रस में गलत सूचनाओं पर रिपोर्ट करते हैं. 2022 में एएफ़पी की डिजिटल वेरिफ़िकेशन टीम में शामिल होने से पहले, उन्होंने स्विस स्थानीय समाचार पत्र Le Journal du Jura और एएफ़पी के लिए एक फ़ोटोग्राफ़र पत्रकार के रूप में काम किया है.

 

फ़्रांस

एलेक्सिस ओरसिनी, रिपोर्टर, फ़्रांस 

एलेक्सिस ओरसिनी फ़्रांस में गलत सूचनाओं पर रिपोर्ट करते हैं. 2022 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले, उन्होंने 20 Minutes अखबार के लिये एक फ़ैक्ट-चेक रिपोर्टर के रूप में काम किया.

एमिली बेरॉड, रिपोर्टर, फ्रांस

एमिली बेरॉड फ्रांस में प्रसारित होने वाली गलत सूचनाओं पर रिपोर्ट करती हैं. 2022 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले, उन्होंने फ़्रांस टेलीविज़न में पहले संस्कृति से जुड़े मामलों और फिर स्वास्थ्य रिपोर्टर के रूप में काम किया. उन्होंने लेबनान, ट्यूनीशिया और सूडान से अंतरराष्ट्रीय समाचारों को कवर करने वाले फ़्रांस 24 के पैरिस डेस्क पर भी काम किया है.

क्लोए रैब्स, रिपोर्टर, फ़्रांस

क्लोए रैब्स फ़्रांस में गलत/नुकसानदेह सूचनाओं पर रिपोर्ट करती हैं. वह पत्रकारिता में पोेस्ट ग्रैजुएशन पूरा करने के बाद 2022 में एएफ़पी में शामिल हुईं. वह स्वास्थ्य और पर्यावरण के मुद्दों में विशेषज्ञता वाले फ़्रैंच प्रकाशनों जैसे Libération and Alternatives Economiques के लिए भी लिखती रही हैं.

क्लेयर-लाइन नैस, रिपोर्टर, फ़्रांस

क्लेयर-लाइन नैस फ़्रांस में ग़लत/नुकसानदेह सूचनाओं पर रिपोर्ट करती हैं. 2021 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले, उन्होंने फ़्रांसीसी समाचार पत्र लिबरेशन की फ़ैक्ट-चेक टीम में काम किया और गलत सूचनाओं से जुड़े विभिन्न विषयों को कवर किया.

गेल ज्योफ्रॉय, रिपोर्टर, फ़्रांस

फ़्रांस में शेयर होने वाली गलत सूचनाओं पर गेल ज्योफ़रॉय रिपोर्ट करती हैं. वह 2002 में एएफ़पी में शामिल हुईं और अर्थव्यवस्था, सामान्य समाचार और राजनीति को कवर करने सहित पेरिस के मुख्य कार्यालय में विभिन्न भूमिकाओं में काम किया. उन्होंने वाशिंगटन डी.सी. में अर्थशास्त्र संवाददाता के रूप में भी काम किया है.

जूली पैकोरेल, रिपोर्टर, फ़्रांस

जूली पैकोरेल स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों से जुड़ी गलत सूचनाओं पर काम करती हैं. 2022 में टीम में शामिल होने से पहले, उन्होंने मार्सिले में एएफ़पी के लिए काम किया, जहां उन्होंने भूमध्यसागरीय क्षेत्र में राजनीति, अपराध और जैव विविधता को कवर किया. उसने पहले लिबरेशन जैसे फ़्रांसीसी मीडिया के लिए दक्षिण अमेरिका में एक स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम किया.

जूलियट मंसूर, रिपोर्टर, फ़्रांस

जूलियट मंसूर फ़्रांस में गलत सूचनाओं पर रिपोर्ट करती हैं. एएफ़पी में 2020 में शामिल होने से पहले, उन्होंने फ़्रांसइन्फो में Le Vrai du Faux और ले मोंडे में Les Décodeurs की फ़ैक्ट-चेकिंग डेस्क के लिए जांच और सत्यापन पर काम किया साथ ही Le Parisien की वेब सेवा के लिए वैश्विक समाचार कवर किया.

नाथन गैलो, रिपोर्टर और रिसर्चर, फ़्रांस

नाथन गैलो फ़्रांस में शेयर की जाने वाली गलत सूचनाओं पर रिपोर्ट करते हैं, और पेरिस इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिकल स्टडीज (Sciences Po) में एक शोध सहायक भी हैं. 2021 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले, उन्होंने मीडिया और तकनीकी क्षेत्र को कवर करने वाले La Correspondance de la Presse में एक रिपोर्टर के रूप में और रॉयटर्स इंस्टीट्यूट में एक शोध सहायक के रूप में काम किया है.

 

लैटिन अमेरिका और स्पेन

हालांकि हम अपने कर्मचारियों के बारे में यथासंभव पारदर्शी रहने का प्रयास करते हैं, लेकिन जब बात पत्रकारिता की आती है तो कुछ देश और उनका वातावरण दूसरे देशों की तुलना में प्रतिकूल होता है. इस कारण से हमारी लैटिन अमेरिका टीम के कुछ पत्रकारों को उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से नीचे नामित नहीं किया जाएगा.

लीला मैकोर, स्पेनिश और पुर्तगाली, उरुग्वे में डिजिटल इंवेस्टीगेशंस की प्रमुख

लीला मैकोर लैटिन अमेरिका और स्पेन के लिए एएफ़पी की डिजिटल फ़ैक्ट-चेक टीमों की प्रमुख हैं, जो स्पेनिश, कैटलन और पुर्तगाली भाषा में गलत सूचनाओं से जुड़ी कवरेज करती हैं. 2005 में एएफ़पी में शामिल होने के बाद से, उन्होंने मोंटेवीडियो में लैटिन अमेरिका डेस्क की संपादक और संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिम और पूर्वी तटों के संवाददाता के रूप में भी काम किया है.

एलेजांद्रो रिनकॉन, स्पेनिश संपादकीय समन्वयक, कोलंबिया

अलेजांद्रो रिनकॉन कोलंबिया में स्थित स्पेनिश भाषा टीम के संपादक और संपादकीय समन्वयक हैं. एएफ़पी में शामिल होने से पहले, उन्होंने स्पेनिश समाचार एजेंसी की फ़ैक्ट-चेक इकाई  EFE Verifica का लैटिन अमेरिका में काम संभाला. उन्होने प्रौद्योगिकी, अर्थशास्त्र और संस्कृति पर कोलंबियाई मीडिया के लिए भी काम किया है.

एनेला रेटा, पुर्तगाली संपादकीय समन्वयक, उरुग्वे

एनेला रेटा पुर्तगाली भाषा टीम की एक संपादक और संपादकीय समन्वयक हैं. 2004 में एएफ़पी में शामिल होने के बाद से, उन्होंने स्पेनिश भाषा की ग्राफ़िक सेवा के लिए एक संपादक, मोंटेवीडियो में लैटिन अमेरिका डेस्क के एक वरिष्ठ संपादक और साओ पाउलो में संवाददाता के रूप में काम किया है. वह 2019 में डिजिटल वेरिफ़िकेशन टीम में शामिल हुईं.

सोनिया गोंज़ालेज़, स्पैनिश संपादकीय समन्वयक, स्पेन

सोनिया गोंज़ालेज़ मैड्रिड में स्थित स्पेनिश भाषा टीम के लिए संपादकीय समन्वयक हैं और साथ ही ब्लॉग की कैटलन एडिटर हैं. 2019 में एएफ़पी की डिजिटल वेरिफ़िकेशन टीम में शामिल होने से पहले, उन्होंने मैड्रिड, मोंटेवीडियो और पेरिस में एएफ़पी के क्षेत्रीय डेस्क, ग्राफ़िक्स और ऑनलाइन सेवाओं में काम किया है.

नादिआ नसानोव्स्की, डिजिटल ट्रेनिंग मैनेजर लैटिन अमेरिका, उरुग्वे 

नादिआ नसानोव्स्की लैटिन अमेरिका में एएफ़पी की डिजिटल जर्नलिज्म ट्रेनिंग प्रोग्राम को लीड करती हैं. उन्होंने 2019 में बुनोस एरेस में  एएफ़पी एक डिजिटल वेरिफ़िकेशन रिपोर्टर के तौर पर ज्वाइन किया था. एएफ़पी से पहले वो कई अर्जेंटाइन मीडिया आउटलेट्स में बतौर फ़ैक्ट चेकर काम कर चुकी हैं.

एना प्रीटो, संपादक, अर्जेंटीना

एना प्रीटो ब्यूनस आयर्स में स्थित स्पेनिश भाषा टीम की संपादक हैं. वह पहले अर्जेंटीना में एएफ़पी की डिजिटल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्टर थीं और रेडियो एम्बुलेंट में एक फ़ैक्ट-चेकर के रूप में काम करती थीं साथ ही रेविस्टा Ñ, Orsai, Univision और El Nuevo Herald सहित कई क्षेत्रीय मीडिया आउटलेट्स में योगदान करती रही हैं.

डेनिस मोटा, संपादक, उरुग्वे

डेनिस मोटा स्पैनिश और पुर्तगाली भाषी टीमों की संपादक हैं. 2021 में एएफ़पी ज्वाइन करने से पहले वो ब्राज़ीलियन इनवेस्टिगेटिव न्यूज़ संस्थानों में बतौर एडिटर काम कर चुकी हैं.

सेसिलिया सोरगिन, संपादक, ब्राज़ील 

डिजिटल फ़ैक्ट-चेक रिपोर्टर के रूप में कई सालों तक काम करने के बाद सेसिलिया सोरगिन अब ब्राज़ील में पुर्तगाली भाषा टीम के लिए एक संपादक के रूप में काम करती हैं. वेरिफ़िकेशन टीम में शामिल होने से पहले उन्होंने एएफ़पी के पुर्तगाली टेक्स्ट और मल्टीमीडिया सेवाओं के लिए काम किया.

मारिया क्लारा पेस्टर, संपादक, ब्राज़ील

डिजिटल वेरिफ़िकेशन रिपोर्टर के रूप में कई सालों तक काम करने के बाद मारिया क्लारा पेस्टर अब ब्राज़ील में पुर्तगाली भाषा टीम की संपादक हैं. 2019 में वेरिफ़िकेशन टीम में शामिल होने से पहले, उन्होंने रॉयटर्स की पुर्तगाली-भाषी सेवा और Globo.com की तकनीकी वेबसाइट पर काम किया.

मिगुएल ब्रावो, संपादक, मेक्सिको

मिगुएल ब्रावो मेक्सिको में स्थित स्पेनिश भाषा टीम के लिए एक संपादक हैं. उन्होंने 2019 से एएफ़पी में गलत और नुकसानदेह सूचनाओं पर काम करना शुरू किया. इससे पहले, वह कई मैक्सिकन मीडिया आउटलेट्स के लिए एक रिपोर्टर थे, जो सरकार, स्वास्थ्य और अर्थशास्त्र जैसे क्षेत्रों में कवरेज करते थे.

एड्रिया लैबोर्डा, रिपोर्टर, स्पेन

एड्रिया लैबोर्डा बार्सिलोना में स्थित स्पेनिश और कैटलन भाषा में एक फ़ैक्ट-चेक रिपोर्टर के रूप में काम करते हैं. फ़रवरी 2021 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले, उन्होंने कैटेलोनिया में क्षेत्रीय सार्वजनिक प्रसारक में एक रिपोर्टर के रूप में और बार्सिलोना में स्थानीय मीडिया के संपादक के रूप में काम किया है.

एक्सल हर्नांडेज़, रिपोर्टर, चिली

एक्सल हर्नांडेज़ सैंटियागो में स्थित एक डिजिटल वेरिफ़िकेशन पत्रकार हैं. 2022 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले, उन्होंने एल मर्कुरियो अखबार में एक रिपोर्टर के रूप में काम किया, जो कोविड -19 और चिली के विरोध प्रदर्शनों के बारे में गलत सूचनाओं की जांच करता था.

बारबरा मेडीना, रिपोर्टर, चिली

बारबरा मेडीना सैंटियागो में स्थित एक डिजिटल वेरिफ़िकेशन रिपोर्टर हैं. एएफ़पी में 2022 में शामिल होने से पहले, उन्होंने टेलीविज़न नैशनल डी चिली में एक रिपोर्टर के रूप में राजनीति को कवर किया और कैथोलिक यूनिवर्सिटी के फ़ैक्ट-चेकिंग प्रोजेक्ट में फ़ैक्ट-चेकिंग तकनीक सिखाई.

मार्टिन रचिंस्की, रिपोर्टर, अर्जेंटीना

मार्टिन रचिंस्की ब्यूनस आयर्स में स्थित एक डिजिटल वेरिफ़िकेशन पत्रकार हैं. उन्हें ऑनलाइन समाचार मीडिया के साथ रिपोर्टिंग का अनुभव है और उन्होंने अर्जेंटीना के कई रेडियो स्टेशनों के लिए रेडियो निर्माता के रूप में काम किया है.

मैनुएला सिल्वा, रिपोर्टर, उरुग्वे

मैनुएला सिल्वा एक डिजिटल वेरिफ़िकेशन पत्रकार और मोंटेवीडियो विश्वविद्यालय में एक लेखन प्रोफ़ेसर हैं. 2021 में एएफ़पी में शामिल होने से पहले, उन्होंने एक क्षेत्रीय एजेंसी और एक राष्ट्रीय फ़ैक्ट-चेक परियोजना में काम किया है.

नतालिया सांगुइनो, रिपोर्टर, स्पेन

नतालिया सांगुइनो मैड्रिड में स्थित एक डिजिटल वेरिफ़िकेशन पत्रकार हैं. वह लगभग 15 वर्षों से अधिक समय से एएफ़पी के लिए काम कर रही हैं, जिसके दौरान वह स्पेनिश मल्टीमीडिया सेवा, संपादन, ग्राफ़िक्स और वीडियो टीम के लिए एक संपादक भी रह चुकी हैं.

 

मिडिल ईस्ट 

हालांकि हम अपने कर्मचारियों के बारे में यथासंभव पारदर्शी रहने का प्रयास करते हैं, लेकिन जब बात पत्रकारिता की आती है तो कुछ देश और उनका वातावरण दूसरे देशों की तुलना में प्रतिकूल होता है. इस कारण से, मध्य-पूर्व टीम में कार्यरत पत्रकारों को उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से नामित नहीं किया जाएगा.

 

उत्तरी अमेरिका

आर्थर मैकमिलन, उत्तरी अमेरिका, यूएसए के लिए डिजिटल इंवेस्टीगेशंस के प्रमुख

आर्थर मैकमिलन अमेरिकी डिजिटल इन्वेस्टिगेशन टीम का नेतृत्व करते हैं. वह मूल रूप से 2007 में एएफ़पी में हांग कांग में एक संपादक के रूप में शामिल हुए थे. एक संवाददाता के रूप में उन्होंने ईरान, दक्षिण अफ़्रीका, इराक़ और पाकिस्तान, साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई देशों से रिपोर्ट की है.

मारिशा गोल्डहैमर, वरिष्ठ यूएसए और कनाडा संपादक, यूएसए

मारिशा गोल्डहैमर कनाडा से आउटपुट की देखरेख करती हैं और मॉन्ट्रियल और वाशिंगटन डी.सी. में पत्रकारों का समन्वय करती हैं. मारिशा 2003 में एएफ़पी में शामिल हुईं और मल्टीमीडिया डेस्क और एजेंसी की सोशल मीडिया में उपस्थिति पर काम करती हैं.

डेनियल फंके, संपादक, यूएसए

यूएसए टुडे, पोलिटिफ़ैक्ट, इंटरनेशनल फ़ैक्ट-चेकिंग नेटवर्क और पॉयन्टर इंस्टीट्यूट फ़ॉर मीडिया स्टडीज़ में एक रिपोर्टर और संपादक के रूप में काम करने के बाद 2022 में डैनियल फंके एएफ़पी में एक डिजिटल वेरिफ़िकेशन संपादक के रूप में शामिल हुए. डेनियल को ऑनलाइन गलत सूचना, वेरिफ़िकेशन, राजनीति और प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता हासिल है.

जुआन इग्नासियो बेरो, संपादक, मेक्सिको

जुआन इग्नासियो बेरो एक संपादक हैं जो संयुक्त राज्य अमेरिका में स्पेनिश में प्रसारित होने वाली गलत सूचनाओं पर केंद्रित होकर काम करते हैं. वह 2021 में उरुग्वे में एक डिजिटल वेरिफ़िकेशन रिपोर्टर के रूप में एएफ़पी में शामिल हुए, जहां उन्हे देश के सबसे बड़े समाचार पत्रों में से एक एल ऑब्जर्वडोर में एक पत्रकार के रूप में काम करने का भी अनुभव है.

रोब लीवर, संपादक, यूएसए

एएफ़पी के वाशिंगटन डीसी ब्यूरो में कई पदों पर काम करने के बाद रॉब लीवर 2021 में अमेरिकी डिजिटल जांच टीम में शामिल हुए. वह 1992 में एएफ़पी में शामिल हुए और एक अर्थशास्त्र रिपोर्टर, अमेरिका डेस्क समाचार संपादक और प्रौद्योगिकी-मीडिया रिपोर्टर-संपादक के रूप में काम किया.

बिल मैक्कार्थी, रिपोर्टर, यूएसए

बिल मैक्कार्थी संयुक्त राज्य अमेरिका में गलत सूचनाओं पर रिपोर्ट करते हैं. 2022 में PolitiFact के लिए एक रिपोर्टर के रूप में काम करने के बाद वह एएफ़पी में शामिल हो गए, जहां उन्होंने अमेरिकी मीडिया, राजनीति और ऑनलाइन मिस/डिसइंफ़ोर्मेशन को कवर किया.

मेनोन जैक़ब, रिपोर्टर, यूएसए

मेनोन जैक़ब जलवायु परिवर्तन के बारे में मिथकों को खत्म करने सहित मिस/डिसइंफ़ोर्मेशन पर रिपोर्ट करती हैं. एजेंसी के पत्रकारिता फ़ेलोशिप कार्यक्रम के तहत वह 2018 में एएफ़पी से जुड़ी थीं. उन्होंने पहले रॉयटर्स और पोलिटिको यूरोप के लिए भी काम किया है.

नाहियारा एस अलोंसो, रिपोर्टर, यूएसए

नाहियारा एस अलोंसो ने संयुक्त राज्य अमेरिका में स्पेनिश में प्रसारित होने वाली मिस/डिसइंफ़ोर्मेशन पर काम किया है. स्पेन में El Pais और Newtral में वित्तीय रिपोर्टर के रूप में काम करने के बाद वह 2022 में एएफ़पी से जुड़ीं.

नेटली वेड, रिपोर्टर, यूएसए

नेटली वेड 2021 में एनएबीजे फ़ैक्ट-चेक फेलोशिप के सदस्य के रूप में एएफ़पी में शामिल हुईं और संयुक्त राज्य अमेरिका में विभिन्न प्रकार के विषयों पर गलत सूचनाओं को चिन्हित कर वेरिफ़ाई करने का काम किया.

वैलेंटाइन डियाज़, रिपोर्टर, मेक्सिको

वैलेंटाइन डियाज़ ने संयुक्त राज्य अमेरिका में स्पैनिश में प्रसारित होने वाली गलत सूचनाओं को वेरिफ़ाई किया है. इक्वाडोर में एल कोमेर्सियो के लिए डिजिटल समन्वयक के रूप में काम करने के बाद वह 2022 में एएफ़पी में शामिल हुए.