
आम आदमी पार्टी ने गुजरात में हिन्दू विरोधी बिलबोर्ड नहीं लगवाए, फ़र्ज़ी तस्वीर वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 29 जुलाई 2021, 12h44
- 3 मिनट
- द्वारा एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
भ्रामक तस्वीर को एक फ़ेसबुक ग्रुप में शेयर किया गया था जिसके 250,000 से ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं.
तस्वीर दिल्ली की आम आदमी पार्टी के एक बिलबोर्ड विज्ञापन की है. विज्ञापन में लिखा है: "गुजरात पढ़ेगा नमाज़. भगवत गीता सप्ताह और सत्यनारायण कथा जैसी बेकार परंपराओं को छोड़ो".
नमाज मुस्लिम समुदाय की प्रार्थना का एक रूप है. भगवत गीता और सत्यनारायण कथा हिंदू धार्मिक ग्रंथ हैं. पोस्ट का कैप्शन कहता है, "आम आदमी पार्टी का घिनौना चुनाव प्रचार देखिये गुजरात में...बोर्ड पे गुजराती नटमें लिखा है - नमाज़ पढेगा गुजरात. भागवत सप्ताह और सत्यनारायण कथा जैसी फालतू प्रवृत्ति छोड़ो".

पोस्ट ऐसे समय पर शेयर हो रही है जब AAP गुजरात के 2022 राज्य विधान सभा चुनाव के लिए की तैयारी कर रही है. भारतीय समाचार पत्र द हिंदू ने यहां चुनाव की तैयारी की सूचना दी थी.
सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 1995 से ही गुजरात में सरकार है.
पोस्ट को फ़ेसबुक पर कई अन्य अकाउंट्स द्वारा भी शेयर किया गया, उदाहरण के लिए यहां,यहां, यहां और यहां.
बिलबोर्ड की तस्वीर एडिट की हुई है.
असल तस्वीर गुजरात में AAP के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यहां और यहां प्रकाशित की गई थी.
नीचे फ़ेसबुक पर पोस्ट (लेफ्ट) की ग़लत तस्वीर और AAP (राइट) द्वारा पोस्ट की गई बिलबोर्ड की असली तस्वीर की तुलना की गयी है:

असली बिलबोर्ड पर लिखा है: "अब बदलेगा गुजरात ".
असली बिलबोर्ड पर लिखा है: "अब बदलेगा गुजरात". छेड़छाड़ की गई बिलबोर्ड की तस्वीर में इसे बदल कर लिखा है : "नमाज पढ़ेगा गुजरात".
बिलबोर्ड की ग़लत तस्वीर के बीच में भी टेक्स्ट डाला गया है.
असली तस्वीर में गुजरात AAP के अध्यक्ष गोपाल इटालिया बाईं तरफ़ दिखाई दे रहे हैं. उनकी दाढ़ी नहीं है और फ़र्ज़ी तस्वीर में उनकी टोपी भी अलग है.

AAP ने इस फ़ेसबुक पोस्ट में बिलबोर्ड में हेरफेर की गई तस्वीर के बारे में लिखा. पोस्ट के कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा है: "एक और फ़ेक न्यूज का भंडाफोड़. गुजरात में AAP का उदय भाजपा की रातों की नींद ख़राब कर रहा है."
