भगवंत मान की वीडियो क्लिप के साथ किया गया दावा भ्रामक है

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 22 सितम्बर 2022, 15h27
  • 2 मिनट
  • द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल है कि मान ने कहा है उनकी पार्टी वो वायदे भी करती है जो वो पूरा नहीं कर सकते. ये अधूरी क्लिप भ्रामक दावे के साथ शेयर की गयी है. असल वीडियो में मान कह रहे हैं कि उनकी पार्टी अन्य पार्टियों की तरह फ़र्ज़ी वायदे नहीं करती और जो उनके बस से बाहर है वो भी कुबूल कर लेती है.

ट्विटर पर सात सेकंड की ये क्लिप 8 सितम्बर, 2022 को भाजपा सदस्य अरुण यादव ने यहां शेयर की.

वीडियो में भगवंत मान कह रहे हैं, “हम तो जो कहते हैं वो कर देते हैं. जो नहीं कर सकते वो भी कह देते हैं.”

अरुण यादव ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “जो नहीं कर सकते, वो भी कह देते है. थोड़ी कम पिया करो.”

भाजपा सदस्य ने विपक्षी नेता पर नशे को लेकर तंज कसते हुए ये बात कही. बता दें कि 2019 में पंजाब में चुनावी रैली के दौरान भगवंत मान ने सार्वजानिक तौर से शराब और नशा त्याग देने की बात कही थी.

Image
भ्रामक पोस्ट का 19 सितम्बर, 2022 को लिया गया स्क्रीनशॉट

मालूम हो कि 7 सितम्बर, 2022 को आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के हिसार स्थित टाउनहॉल से “मेक इंडिया नंबर 1” अभियान की शुरुआत की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस मिशन के ज़रिये देश के 130 करोड़ लोगों को जोड़ने की बात कही थी. इसी के बाद से ये वीडियो क्लिप भ्रामक दावे के साथ शेयर की जा रही है.

ये वीडियो फ़ेसबुक पर यहां और यहां; और ट्विटर पर यहां और यहां शेयर किया गया.

हालांकि ये दावा भ्रामक है; अधूरे वीडियो को शेयर करते हुए ये दिखाने की कोशिश की गई है कि भगवंत मान और उनकी पार्टी वो वायदे भी करती है जो वो पूरे नहीं कर सकते हैं.

यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें उनका पूरा वीडियो आम आदमी पार्टी के आधिकारिक चैनल पर मिला जो एक घंटे और छः मिनट का है. इसे 7 सितम्बर, 2022 को अपलोड किया गया था.

इस वीडियो के टाइटल में लिखा है, “Haryana के युवाओं के साथ श्री Arvind Kejriwal और श्री Bhagwant Mann जी का TOWNHALL.”

भगवंत मान और केजरीवाल, दोनों AAP नेताओं ने टाउनहॉल में अपने अभियान पर बात करते हुए दूसरी पार्टियों पर निशाना साधा था.

वीडियो में 18वे मिनट पर भगवंत मान कहते सुने जा सकते हैं, “जुमलों की फैक्ट्री ऑन हो गयी है, उसमें नए नए जुमले बन रहे हैं…. हम जुमलों वाली पार्टी नहीं हैं.”

“हम तो जो कहते हैं वो कर देते हैं, जो नहीं कर सकते वो भी कह देते हैं... कि भाई ये नहीं होगा हमसे.”

AAP पंजाब के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने AFP से बात करते हुए स्पष्ट किया वायरल क्लिप भ्रामक है.

उन्होंने कहा, “इसकी एक बहुत शॉर्ट क्लिप शेयर करके बात की मीनिंग बदल दी गयी है. यहां बाकियों की बात हो रही है, कि वो लोग ऐसे वायदे कर देते हैं जो वो नहीं कर सकते.”

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें