यूके पीएम ऋषि सुनक ने दफ़्तर के बाहर दिए जलाकर कार्यभार संभाला?
ऋषि सुनक का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बनते ही उन्होंने कार्यालय में प्रवेश से पहले हिन्दू धर्म के रीतियों के अनुसार दिए जलाये. लाखों बार देखा जा चुका ये वीडियो असल में 2020 का है. इसमें तत्कालीन चांसलर ऋषि सुनक लंदन में अपने आधिकारिक आवास के बाहर दिवाली के समय दिए जला रहे थे.
ये 30 सेकंड का वीडियो ट्विटर पर 26 अक्टूबर को यहां शेयर किया गया जिसमें ऋषि सुनक दरवाज़े पर दिया जलाते देखे जा सकते हैं.
कैप्शन में लिखा गया है, “नए यूके पीएम अपने कार्यालय में प्रवेश से पहले परंपरागत तरीके से रिवाज़ निभाते हुए. हमने अपनी परंपरा लगभग छोड़ दी है. #हिन्दू.”
हिन्दू और पंजाबी पृष्ठभूमि से आने वाले ऋषि सुनक ने लड़खड़ाती कंज़र्वेटिव पार्टी की तरफ़ से 2022 में तीसरे प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली.
भारतीय इस चुनाव से काफ़ी खुश नज़र आये कि ब्रिटैन में एक अश्वेत नागरिक प्रधानमंत्री बना है. लगभग 200 वर्षों तक अधिकांश उपमहाद्वीप पर शासन करने वाली पूर्व औपनिवेशिक सत्ता के इतिहास में ये एक मील का पत्थर वाला समय था.

ये वीडियो ट्विटर पर यहां 16 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. इसे फ़ेसबुक पर भी यहां और यहां शेयर किया गया.
ये वीडियो असल में पुराना है और द एसोसिएटेड प्रेस और रॉयटर्स जैसे आउटलेट्स इसका फ़ैक्ट-चेक कर चुके हैं.
पुराना वीडियो
वीडियो के कीफ़्रेम का रिवर्स इमेज सर्च और फिर कीवर्ड सर्च करने पर हमें इसी वीडियो का लंबा वर्ज़न अमेरिकी एजेंसी गेटी इमेजेज़ पर मिला जिसे 12 नवंबर, 2022 को अपलोड किया गया था.
कैप्शन में लिखा है, “ऋषि सुनक दिवाली पर मोमबत्ती जलाते हुए; इंग्लैंड: लंदन: वेस्टमिंस्टर: डाउनिंग स्ट्रीट: राजकोष के चांसलर ऋषि सुनक दिवाली से पूर्व 11 नंबर के बाहर दरवाज़े पर मोमबत्ती जलाकर वापस लौटते हुए.”
फ़ुटेज का क्रेडिट यूके की टीवी प्रोडक्शन कंपनी ITN को दिया गया है.
नीचे वायरल वीडियो (बाएं) और गेटी के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना देख सकते हैं:

इस पर नवंबर 2020 में ब्रिटिश अख़बार द गार्डियन और भारतीय आउटलेट्स NDTV और india.com ने भी रिपोर्ट किया था.
