इस तस्वीर में अमेरिका और एल साल्वाडोर की बास्केटबॉल टीम हैं, ना कि भारत की

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 20 जुलाई 2021, 07h38
  • अपडेटेड 20 जुलाई 2021, 08h26
  • 2 मिनट
  • द्वारा एफप भारत
 

एक तस्वीर को फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगातार शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि इसमें अमेरिका और भारत की बास्केटबॉल टीमें है जिनमें खिलाड़ियों की लंबाई में बहुत बड़ा फ़र्क दिख रहा है. लेकिन यह दावा बिल्कुल गलत है. इस में अमेरिका और एल साल्वाडोर की बास्केटबॉल टीमें नजर आ रही हैं.

ये तस्वीर फ़ेसबुक पर 8 जुलाई, 2021 को शेयर की गई थी, जिसे आप यहां देख सकते हैं. इसे शेयर करने वाले अकाउंट के 1.2 लाख से ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं. 

इसके साथ अंग्रेज़ी कैप्शन लिखा है, "अमेरिका के अंडर 16 बनाम भारत की अंडर 16."

Image
जुलाई 13, 2021 को लिया गया भ्रामक पोस्ट का स्क्रीनशॉट ( AFP)

यह तस्वीर ऐसे ही दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और यहां शेयर की गई. इसे इंस्टाग्राम पर भी यहां और यहां देखा जा सकता है.

लेकिन ये दावा ग़लत है.

इसका TinEye पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर मालूम पड़ा कि ये तस्वीर जून 2019 में हुई इंटरनेशनल बास्केटबॉल फ़ेडेरेशन (FIBA) अमेरिका अंडर-16 चैंपियनशिप टूर्नामेंट की है.

इस मैच के बारे में चिले के पेरूवियन रेडियो नेटवर्क RPP की स्पेनिश न्यूज़ रिपोर्ट यहां देख सकते हैं.

अमेरिका ने एल साल्वाडोर की टीम को इस महिला चैम्पियनशिप में 114-19 के स्कोर से हराया था.

स्पोर्ट्स न्यूज़ वेबसाईट AS USA ने भी ये तस्वीर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी. मैच के परिणाम भी आप यहां देख सकते हैं.

इसके साथ स्पेनिश कैप्शन का हिंदी अनुवाद कुछ यूं है, "चिंता मत करो, वो भी तुम्हारी तरह 16 साल के हैं. USA 114, एल साल्वाडोर 19.” 

यह तस्वीर इस यूट्यूब वीडियो में भी देखी जा सकती है जिसमें इस मैच की हाईलाइट दी जा रही है.

वीडियो में बाईं तरफ़ लाल वर्दी में अमेरिकी टीम दिख रही है. दाईं तरफ़ नीली वर्दी में एल साल्वाडोर की टीम खड़ी है.

Image
जुलाई 13, 2021 को लिया गया यूट्यूब वीडियो का स्क्रीनशॉट

इस मैच की फ़ुटेज इंटरनेशनल बास्केटबॉल फ़ेडेरेशन (FIBA) के यूट्यूब चैनल पर आप यहां देख सकते हैं. 

नीचे फ़ेसबुक पोस्ट (बाएं) और AS USA की तस्वीर की तुलना देखी जा सकती है.

Image
Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें