अमेरिका के फुटबॉल फ़ैन्स का वीडियो पेरिस में मेसी के चाहने वालों की भीड़ बताकर शेयर

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 23 अगस्त 2021, 07h58
  • 3 मिनट
  • द्वारा एफप भारत
फ़ेसबुक पर एक वीडियो हज़ारों बार देखा जा चुका है और दावा है कि वीडियो में लियोनेल मेसी के फ़ैन्स की भीड़ उनका स्वागत करने पैरिस एयरपोर्ट पर जुटी है. मेसी हाल ही में फ़ुटबॉल क्लब पैरिस सेंट-जर्मेन (PSG) में शामिल हुए हैं. ये फ़ेसबुक पोस्ट भ्रामक हैं: ये भीड़ असल में जुलाई 2021 में अमेरिका के मिलवॉकी में नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के मैच से पहले जमा हुए लोगों की है.

फ़ेसबुक पर 10 अगस्त को शेयर किये गए वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया, "पैरिस के फ़ैन्स एयरपोर्ट पर मेसी का इंतज़ार करते हुए."

ये वीडियो अबतक 60,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

Image
17 अगस्त, 2021 को भ्रामक पोस्ट का लिया गया स्क्रीनशॉट

AFP ने रिपोर्ट किया था कि फ़ुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी अगस्त 2021 में बार्सिलोना फ़ुटबॉल क्लब से अलग हो गए और PSG के साथ करार किया. इसी के बाद से ये वीडियो शेयर किया जा रहा है.

यही वीडियो, इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और यहां; और यूट्यूब पर यहां और यहां शेयर किया गया.

ये दावा ग़लत है. वीडियो में अमेरिका में NBA के एक मैच से पहले बास्केटबॉल के फ़ैन्स की भीड़ दिख रही है और न कि पैरिस में मेसी के फ़ैन्स की.

InVid-WeVerify टूल पर वीडियो के की-फ्रेम्स का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये वीडियो यूट्यूब पर यहां मिला जिसे NBA के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से 21 जुलाई, 2021 को शेयर किया गया था.

इसके कैप्शन में लिखा है, "खेल से ठीक पहले डियर डिस्ट्रिक्ट."

"डियर डिस्ट्रिक्ट" अमेरिका के विस्कॉन्सिन में स्थित मिलवॉकी शहर में एक जगह है जहां कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.

मिलवॉकी बक्स ने इस साल जुलाई में फ़ीनिक्स संस को हराकर 1971 के बाद पहला NBA ख़िताब जीता है. इसपर AFP की रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.

"डियर डिस्ट्रिक्ट" में 20,000 सीटों के बाहर एक पार्टी ज़ोन एरिया में 65,000 लोगों को वीडियो स्क्रीन पर मैच देखने के लिए आमंत्रित किया गया था. जिस रोमांच के लिए इतनी भारी संख्या में लोग पहुंचे थे वो उन्हें वाकई देखने को मिला.

नीचे भ्रामक पोस्ट (बाएं) और NBA द्वारा अपलोड किये गए वीडियो (दाएं) के बीच तुलना में AFP द्वारा हाईलाइट की हुई समानताएं देख सकते हैं:

Image
भ्रामक पोस्ट और NBA के वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना

दोनों वीडियो में दिख रही डियर डिस्ट्रिक्ट की ये जगह गूगल स्ट्रीट व्यू पर भी देख सकते हैं.

एसोसिएटेड प्रेस (AP) की 4 अगस्त, 2021 की इस रिपोर्ट में मिलवॉकी बक्स के पहले NBA ख़िताब का जश्न मनाती भारी भीड़ के कारण संभव कोविड-19 मामलों पर बात की गयी है. इस रिपोर्ट में भी भीड़ की तस्वीर लगाई गयी है.

AP ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "मिलवॉकी में मंगलवार, 20 जुलाई, 2021 को मिलवॉकी बक्स और फ़ीनिक्स सन्स के बीच NBA फ़ाइनल का छठा खेल देखने के लिए फ़ायज़र्व फॉरम में जुटी फ़ैंस की भीड़."

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें