बॉलीवुड फ़िल्म शूट की तस्वीर भारत-चीन सीमा विवाद की बता वायरल

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 22 अक्टूबर 2021, 13h31
  • 3 मिनट
  • द्वारा एफप भारत
फे़ेसबुक और ट्विटर पर एक तस्वीर सैकड़ों बार शेयर करते हुए दावा किया गया कि भारतीय सेना ने भारत-चीन सीमा पर हुए टकराव में चीनी सैनिकों को बंदी बना लिया है. लेकिन ये दावा ग़लत है: ये तस्वीर एक फ़िल्म की शूटिंग की तस्वीर है. 

ये तस्वीर फ़ेसबुक पर यहां 10 अक्टूबर, 2021 को शेयर की गयी.

इसे 1,300 से ज़्यादा बार शेयर किया गया है.  

इसके साथ कैप्शन है, "ब्रेकिंग अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों द्वारा घुसपैठ करने पर भारतीय सैनिकों का जलवा. बार बार चेतावनी देने पर अपनी सीमा में नहीं जाने पर भारतीय सैनिकों ने करीब 150 चीनी सैनिकों को बनाया बंदी"

इस तस्वीर को ऐसे प्रस्तुत किया गया है जैसे भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को पकड़ा हुआ है.

Image
भ्रामक पोस्ट का स्क्रीनशॉट

परमाणु हथियार से लैस दोनों पड़ोसी देशों के बीच हिमालय की सीमा पर चल रहे तनाव को कम करने के मकसद से हाल में ही भारत और चीन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक की थी.

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक ये बैठक सफल नहीं हो पाई. इसी घटनाक्रम के बाद ये दावे शेयर किए जा रहे हैं।

यह तस्वीर ऐसे ही दावों के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और यहां; और ट्विटर पर यहं और यहां हज़ारों बार शायर की गयी.

लेकिन ये दावा ग़लत है.

इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च और फिर कीवर्ड सर्च करने पर इससे लम्बा यूट्यूब वीडियो मिला जिसे 3 दिसम्बर, 2021 को अपलोड किया गया था.  

वीडियो में वायरल तस्वीर वाला हिस्सा 5 मिनट 48 सेकंड भाग पर नज़र आता है.

वीडियो का टाइटल है, "कारगिल, लद्दाख में LAC मूवी शूटिंग की झलक". बता दे कि LAC का फुल फॉर्म है लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल यानि कि वास्तविक नियंत्रण रेखा.

नीचे भ्रामक पोस्ट (बाएं) और यूट्यूब वीडियो के स्क्रीनशॉट (दाएं) के बीच समानताएं देखी जा सकती है:

Image
भ्रामक पोस्ट (बाएं) और यूट्यूब वीडियो (दाएं) का तुलना

वीडियो के विवरण के मुताबिक, ये ‘LAC’ नाम की फ़िल्म की शूटिंग का वीडियो है.

फिल्म की जानकारी ऑनलाइन फ़िल्म डेटाबेस IMDb पर भी पोस्ट किया गया है 

इसमें लिखा है: "जब सीमा पर टकराव के दौरान घुसपैठिया सैनिक उनके कमांडिंग अफ़सर को मार देता है, दो भारतीय सैनिकों को अपनी बटालियन को बचाने के लिए निहत्थे लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल को पार करना होता है".

IMDb पेज ने फिल्म की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. एक तस्वीर में एक अभिनेता है जो वायरल तस्वीर में दिख रहे सैनिक जैसा दिखता है. IMDb के मुताबिक ये भारतीय अभिनेता विशाल ओम प्रकाश हैं. 

IMDb ने लिखा है कि वह एक्टर का नाम विशाल ओम प्रकाश हैं.

12 अक्टूबर को शेयर किये गए एक फ़ेसबुक पोस्ट में ओम प्रकाश ने इंडिया टुडे के फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है जिसमें इस फ़िल्म के बारे में किये गए भ्रामक दावे को वेरिफ़ाई किया गया है.

पोस्ट के कैप्शन में ओम प्रकाश ने बताया है कि तस्वीर में वही दिख रहे हैं और ये उनकी आने वाली फ़िल्म "LAC" की है. 

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें