प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ करता ये शख्स टीवी चैनल का हेड है, कांग्रेस प्रवक्ता नहीं
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 28 दिसंबर 2021, 10h21
- अपडेटेड 28 दिसंबर 2021, 10h22
- 4 मिनट
- द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Anuradha PRASAD
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा गया कि इसमें एक कांग्रेस प्रवक्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते नज़र आ रहे हैं. ये दावा ग़लत है; ये वीडियो एक न्यूज़ चैनल फर्स्ट इंडिया न्यूज़ में चल रहे एक विश्लेषण का है जिसमे उसी चैनल के प्रमुख, जगदीश चंद्र, प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ाई करते दिखते हैं.
फ़ेसबुक पर ये पोस्ट 22 दिसंबर, 2021 को यहां शेयर किया गया और इसे अबतक 11,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
इसके साथ कैप्शन में लिखा है, "जब कांग्रेस प्रवक्ता से पत्रकार ने पूछा क्या नरेंद्र मोदी का मुकाबला राहुल गांधी कर सकते है? तब कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदीजी के बारे में जो कहा, सुनिए… "
वीडियो में करीब 5,000 हेक्टेयर में बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की बात हो रही है जो बनारस में मंदिरों को घाट से जोड़ता है.
विपक्षी दलों ने चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री का इन बड़े परियोजनाओं के उद्घाटन, खासकर हिन्दू धर्म से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने की काफ़ी आलोचना की.
राहुल गांधी ने कांग्रेस शासित राजस्थान में 12 दिसंबर, 2021 को आयोजित एक बड़ी रैली में प्रधानमंत्री की हिंदुत्व राजनीति के लिए कड़ी आलोचना की थी. इसके ठीक अगले दिन ही नरेंद्र मोदी ने कॉरिडोर का उद्घाटन किया था.
वीडियो में पैनल का एक सदस्य पूछता है, "कल वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्धघाटन किया, भारी भीड़ जुटी, एक हिन्दू कार्ड खेला है, क्या राहुल गांधी उसका मुकाबला कर पाएंगे?"
इसपर पैनल के अतिथि का जवाब आता है, "मुश्किल है, बहुत मुश्किल है, राहुल गांधी क्या किसी के लिए भी मुश्किल है, नरेंद्र मोदी हीरो हैं, आज भी देश में 10-12-15 करोड़ लोग हैं जो उसको भगवान मानते हैं… मैं कॉरिडोर भी देखने गया, अद्भुत है… उनका फ़ोटो आ रहा है कॉरिडोर से निकलता हुआ, वो पुजारी की ड्रेस के अंदर हाथ में पूजा का लिए हुए. अकेला व्यक्ति शेर की तरह चलता हुआ, उसको चीरता हुआ कॉरिडोर पे आ रहा है. वो तो हिन्दू सम्राट बन गए न उसी मोमेंट पर."
ये वीडियो इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां और यहां; और ट्विटर पर यहां और यहां शेयर किया गया. हालांकि ये दावा ग़लत है.
लेकिन वीडियो में बोल रहा शख्स एक स्थानीय चैनल का हेड है, न कि कांग्रेस प्रवक्ता.
इस वीडियो में राजस्थान के एक स्थानीय चैनल 1st इंडिया न्यूज़ का प्रतीक चिन्ह नज़र आ रहा है . इसके यूट्यूब चैनल पर सर्च करने हमें एक प्राइम टाइम शो मिला जिसमें पत्रकारों का एक पैनल प्रधानमंत्री मोदी की हिन्दू राजनीती के ख़िलाफ़ कांग्रेस की आलोचना पर चर्चा कर रहा है.
असल वीडियो 1 घंटा और 10 मिनट है, जिसमें वायरल हिस्सा 49 मिनट 21 सेकंड पर शुरू होता है.
वीडियो की शुरुआत में ही शो का होस्ट वायरल वीडियो में बोल रहे शख़्स को चैनल हेड जगदीश चंद्र बता रहा है. 1st इंडिया न्यूज़ राजस्थान के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज के 2018 के एक पोस्ट में जगदीश चंद्र को चैनल का चीफ़ मैनेजिंग डायरेक्टर पर बधाई दी जा रही है.
नीचे भ्रामक वीडियो (बाएं) और असल वीडियो (दाएं) के बीच तुलना देख सकते हैं:
नीचे चैनल के फ़ेसबुक पेज पर जगदीश चंद्र के वीडियो से लिए गए स्क्रीनशॉट को वायरल वीडियो में दिख रहे शख़्स के साथ देखकर पता चलता है कि दोनों एक ही व्यक्ति हैं.
जगदीश चंद्र पहले से ही भाजपा के खुले तौर पर समर्थक रहे हैं.
चैनल के 2019 के इस वीडियो में उन्हें नरेंद्र मोदी को हीरो बताते हुए सुना जा सकता है.
जगदीश चंद्र के असिस्टेंट ने AFP को उनकी तरफ़ से बात करते हुए स्पष्ट किया कि उनकी कांग्रेस या किसी भी पार्टी में औपचारिक सदस्यता नहीं हैं.