
भारत पहली बार नहीं कर रहा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की अध्यक्षता, ग़लत दावा वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 17 अगस्त 2021, 14h30
- अपडेटेड 17 अगस्त 2021, 14h32
- 2 मिनट
- द्वारा एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
2 अगस्त को किये गए इस फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा गया, "स्वतंत्र भारत के 75 साल के इतिहास में पहली बार, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेगा भारत. जय हिंद."

बता दें कि भारत अगस्त 2021 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करने जा रहा है, और इसके बारे में रिपोर्ट्स आने के बाद ये भ्रामक दावा शेयर किया जाने लगा.
यही दावा फ़ेसबुक पर यहां और यहां शेयर किया गया.
लेकिन ये पूरी तरह ग़लत है.
1950 से लेकर अबतक भारत कम-से-कम 9 बार यूएनएससी की अध्यक्षता कर चुका है. ये मौके हैं: जून 1950, सितम्बर 1967, दिसंबर 1972, अक्टूबर 1977, फरवरी 1985, अक्टूबर 1991, दिसंबर 1992, अगस्त 2011 और नवंबर 2012.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की वेबसाइट पर बताया गया है, "UNSC की अध्यक्षता सदस्य के नाम में अंग्रेज़ी अक्षरों के क्रम मुताबिक एक महीने के लिए सौंपी जाती है."
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने एक रिपोर्ट जारी किया था जिसके मुताबिक भारत को 1950 से अब तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 8 बार ग़ैर-स्थायी सदस्यता मिल चुकी है.
इसी रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अगस्त 2021 से पहले भारत ने नवंबर 2012 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता की थी.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की अध्यक्षता पर कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मौजूद हैं, जैसे यहां और यहां.
