
फ्रांस के लेमन फेस्टिवल में बनी गणेश मूर्ति का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 13 अक्टूबर 2021, 07h26
- 3 मिनट
- द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ये वीडियो फ़ेसबुक पर 10 सितम्बर को यहां शेयर किया गया.
इसके कैप्शन में लिखा गया, “हॉलैंड में भी गणेश पूजा की जाती है. वहां के स्थानीय लोग गणेशोत्सव मनाने के लिए अपनी संतरे की फसल के सबसे अच्छे हिस्से का उपयोग करते हैं. संतरा उत्पादन के लिए मशहूर हॉलैंड को दुनिया की नारंगी राजधानी कहा जाता है.”
वीडियो में संतरे से बने गणेश की मूर्ति के पास भीड़ जुटी हुई है. पीछे गणेश पर एक हिंदी फ़िल्म का गाना भी चल रहा है.

ये वीडियो फ़ेसबुक पर हिंदी और अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ यहां, यहां और यहां; और ट्विटर पर यहां और यहां शेयर किया गया.
ये वीडियो 2019 से ही सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जब बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया था. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा था, “हॉलैंड दुनिया में संतरे के लिए मशहूर है. वहां के स्थानीय निवासी अपनी सबसे अच्छी फसल के साथ हर साल गणेश का त्यौहार मनाते हैं. #ganeshchathurthi #Ganpatibapamorya.”
इस पोस्ट की तर्ज पर कुछ न्यूज़ आउटलेट्स ने ख़बरें भी छाप दी थीं जिन्हें आप यहां और यहां देख सकते हैं.
लेकिन ये दावे भ्रामक हैं.
गूगल पर इस बाबत कीवर्ड सर्च करने और उसके बाद AFP की फ़ोटो आर्काइव में कीवर्ड सर्च करने पर वैसे ही गणेश की मूर्ति की तस्वीर मिली जैसी मूर्ति वायरल वीडियो में नज़र आ रही है.
इस तस्वीर के कैप्शन के मुताबिक ये फ्रांस में 2018 में लेमन फ़ेस्टिवल के दौरान दिख रही संतरे की मूर्ति का वीडियो है और न कि हॉलैंड का.
कैप्शन में ये भी बताया गया है कि 2018 में इस त्यौहार का थीम बॉलीवुड पर था.

कैप्शन में लिखा है, “दक्षिणीपूर्व फ़्रांस के मॉन्टो में 16 फ़रवरी, 2018 को 85वें लेमन फ़ेस्टिवल के अवसर पर हिन्दू देवता गणेश की संतरे और नींबू से बनी मूर्ति प्रदर्शित की गयी.”
ग़ौरतलब है कि गणेश चतुर्थी अगस्त-सितम्बर के बीच मनाया जाता है. वहीं लेमन फ़ेस्टीवल या फ़ेत दु सितोंन (Fete du Citron) फ़्रांस के मॉन्टों में खट्टे फ़लों की कटाई की ख़ुशी में सर्दियों के अंत में मनाया जाता है. इस त्यौहार का हर साल एक नया थीम रखा जाता है.
नीचे वायरल वीडियो में दिख रही मूर्ति (बाएं) और AFP आर्काइव में मिली तस्वीर (दाएं) की तुलना में देखी जा सकती है कि दोनों एक ही मूर्ति है.


15 मार्च, 2018 को अपलोड किये गए एक यूट्यूब वीडियो में भारतीय संस्कृति और बॉलीवुड से प्रेरित इस कार्निवाल की कई झलक दिखाई गयी है जिसमें 2 मिनट पर गणेश की मूर्ति भी नज़र आती है.
स्पेन की न्यूज़ एजेंसी EFE ने इस मौके पर एक आर्टिकल प्रकाशित किया था जिसमें ये कहीं भी नहीं लिखा गया कि हॉलैंड में गणेश पूजा के लिए मूर्ति बनाई गयी थी.
फ़्रांस के मैगज़ीन ने यही तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट से यहां शेयर की थी.
