
तुर्की में बीच सड़क पर नमाज़ अदा करने की वीडियो लंदन का बता वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 28 अक्टूबर 2021, 05h58
- 3 मिनट
- द्वारा एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को यहां फ़ेसबुक पर 2 अक्टूबर, 2021 को शेयर किया गया था.
पोस्ट को शेयर कर कैप्शन दिया गया: "ब्रिटेन इस्लाम की चपेट में है. लंदन, जिसने सिर्फ 75 साल पहले आधी दुनिया पर राज किया था, अब इस्लाम के चंगुल में फंस गया है. इस्लाम के प्रति उनकी अत्यधिक उदारता के कारण, ब्रिटेन आज 89 मुस्लिम मेयर हैं और लगभग 40/50 मुस्लिम सांसद हैं, इसलिए वे जो चाहें कर सकते हैं. एक अकेला मुल्ला लंदन में भीड़-भाड़ वाली सड़क पर निडर होकर नमाज़ अदा कर रहा है. दूसरे अर्थ में, इस्लाम की ताकत दिखा रहा है. यह आने वाले हिन्दुस्तान का भविष्य है...”
पोस्ट में आगे लिखा है: "1 मिनट 12 सेकंड के वीडियो में लंदन के व्यस्त सड़क पर एक अकेले मुल्ले को नमाज पढ़ते हुए देखें."

वीडियो को इसी तरह के दावों के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और यहां शेयर किया गया है. इसे ट्विटर पर भी यहां और यहां शेयर किया गया.
हालांकि, ये दावा बिलकुल गलत है.
वायरल वीडियो दरअसल लंदन का नहीं है, बल्कि इसे तुर्की के इस्तांबुल में ई-5 हाईवे पर लिया गया था.
कीवर्ड सर्च के बाद रिवर्स इमेज सर्च में हमने पाया कि यह वीडियो 19 सितंबर, 2021 की ऑनलाइन टर्किश न्यूज साइट T24 की एक रिपोर्ट में प्रकाशित हुआ है.
तुर्की भाषा में लिखे आर्टिकल का कैप्शन है: "उसने इस्तांबुल में सड़क के बीच में नमाज़ अदा की, 'क़िबला गलत है'.”
क़िबला एक अरबी शब्द है जिसके अनुसार नमाज़ पढ़ते समय एक ख़ास दिशा में व्यक्ति को खड़ा होना चाहिये. मुस्लिम समुदाय लोग नमाज़ मक्का, सऊदी अरब, में बनी पवित्र मस्जिद की दिशा की ओर मुड़ कर अदा करते हैं.
रिपोर्ट की पहली लाइन में लिखा है: "एक व्यक्ति ने इस्तांबुल E-5 हाइवे पर गुजरने वाले वाहनों की अनदेखी करते हुए नमाज़ अदा करना शुरू कर दिया.”
भ्रामक पोस्ट (बायें) के वीडियो और T24 रिपोर्ट (दाएं) के वीडियो से लिये स्क्रीनशॉट की तुलना नीचे दी गई है:

एक अन्य ऑनलाइन तुर्की न्यूज़ वेबसाइट एन सोन हैबर द्वारा 19 सितंबर, 2021 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में भी बिल्कुल वही वीडियो शेयर किया गया है.
तुर्की भाषा की इस रिपोर्ट का शीर्षक है: "इस्तांबुल में सड़क के बीच में प्रार्थना करने वाले एक शख़्स ने 'गलत क़िबला' किया.”
AFP ने अपनी जाँच में पाया कि वीडियो इस्तांबुल के मेट्रोपोर्ट मॉल के सामने बने E-5 हाईवे का है जिसका गूगल स्ट्रीट व्यू यहां देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में दिख रही बिल्डिंग और स्ट्रीट व्यू की बिल्डिंग एक दुसरे से हुबहु मिलती है.
