ये वीडियो ताइवान में दिवाली नहीं, नए साल की आतिशबाज़ी दिखाता है

कॉपीराइट AFP 2017-2023. सर्वाधिकार सुरक्षित.

कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि ये ताइवान की प्रसिद्ध इमारत तायपेई 101 पर दिवाली की आतिशबाज़ी का है. ये दावा ग़लत है: ये वीडियो 31 दिसंबर, 2020 का है जब वहां नए साल 2021 के लिए आतिशबाज़ी की गयी थी.

ये वीडियो फ़ेसबुक पर 7 नवंबर, 2021, को यहां शेयर किया गया था. बता दें कि इस साल 4 नवम्बर को दिवाली मनाई गयी थी. इस वीडियो को अबतक 17,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

इसके कैप्शन में अंग्रेज़ी में लिखा है, "ताईवान में 101 मंजिला इमारत दीपावली पर जगमग की गई!"

दिवाली पर पटाखे जलाना बहुत आम है. लेकिन पिछले कुछ सालों से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली और उसके आस-पास के राज्यों में कई जगह इसपर प्रतिबन्ध लगा दिया गया. इसपर AFP की रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं.

भ्रामक पोस्ट का स्क्रीनशॉट

ताइवान की राजधानी में दिवाली के मौके पर आतिशबाज़ी का दावा करते हुए ये वीडियो अलग-अलग टाइम फ्रेम में फ़ेसबुक पर यहां और यहां; और ट्विटर पर यहां और यहां शेयर किया गया. 

लेकिन फ़ेसबुक पर कीवर्ड सर्च करने पर ऐसा ही एक और वीडियो मिला जिसे तायपेई 101 के ऑफ़िशियल फ़ेसबुक पेज ने शेयर किया है. 31 दिसंबर, 2020 को पोस्ट किया गया ये वीडियो वायरल वीडियो से ज़्यादा लम्बा और साफ़ क्वालिटी का है. इसके डिक्स्रिप्शन के मुताबिक ये आतिशबाज़ी हर वर्ष की तरह नए साल के मौके पर की जा रही है.

इसके डिस्क्रिप्शन में चीनी भाषा में लिखा है, "(हाई-डेफ़िनिशन लाइव म्यूजिक वर्ज़न)"दोस्तों के साथ शेयर करें. दुनिया को ताइवान की शान दिखाएं. चलो 2020 से एक साथ विदा लेते हैं.

इस 8 मिनट के वीडियो में अलग-अलग एंगल से आतिशबाज़ी दिखाई गयी है.

नीचे भ्रामक वीडियो में 1  मिनट 1 सेकंड (बाएं) और ऑफ़िशियल फ़ेसबुक पेज के वीडियो में 2 मिनट के स्क्रीनशॉट की तुलना देख सकते हैं (दाएं).

भ्रामक वीडियो में 1  मिनट 1 सेकंड (बाएं) और ऑफ़िशियल फ़ेसबुक पेज के वीडियो में 2 मिनट के स्क्रीनशॉट की तुलना (दाएं)

दोनों ही वीडियो में इमारत पर एक जैसा टेक्स्ट लिखा आता है.

नीचे भ्रामक वीडियो (बाएं) और ऑफ़िशियल वीडियो (दाएं) के टेक्स्ट की तुलना देखी जा सकती हैं:

वायरल वीडियो और ताइपे के आधिकारिक फेसबुक पेज द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो की तुलना

पहले टेक्स्ट में लिखा है, "ज़ोर से चिल्लाएं", दूसरे टेक्स्ट में लिखा है, "अपने फ़ोन में रिकॉर्ड बटन दबाएं" और आखिरी टेक्स्ट में, "ये समय गुडबाय कहने का है."

ऑफ़िशियल वीडियो में आगे दो और टेक्स्ट दिखते हैं: 2:03 मिनट पर 2021 और 2:06 मिनट पर हैप्पी न्यू ईयर.

Screenshot of the video posted by the official Facebook page taken on November 21, 2021