बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान 23 सितंबर, 2019, को मुंबई में भारतीय जासूसी थ्रिलर नेटफ्लिक्स श्रृंखला "बार्ड ऑफ ब्लड" की स्क्रीनिंग पर ( AFP / SUJIT JAISWAL)

शाहरुख़ ख़ान ने नहीं पहना AIMIM का चुनाव चिन्ह, एडिटेड तस्वीर वायरल

कॉपीराइट AFP 2017-2023. सर्वाधिकार सुरक्षित.
      

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख ख़ान की एक तस्वीर फ़ेसबुक पर वायरल हो रही है जिसमें उनके टीशर्ट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) का नाम और प्रतीक चिन्ह छपा दिख रहा है. ये तस्वीर फ़र्ज़ी है: शाहरुख़ खान की तस्वीर पर पार्टी का नाम और लोगो एडिट कर लगाया गया है. 

यह तस्वीर यहां 11 नवंबर को फ़ेसबुक पर शेयर की गई थी.

फोटो के साथ टेक्स्ट में लिखा है, "शाहरुख़ खान को ओवैसी का समर्थन करने में कोई समस्या नहीं है, जिन्होंने हिंदुओं की हत्या पर टिप्पणी की थी. लेकिन अगर 2-4 मुद्दे हिंदुओं के पक्ष में कहे जाते हैं, तो खान को समस्या है. ओवैसी की पार्टी के लिए प्रचार करने वाले शाहरुख़ खान को ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाना चाहिए, धर्मनिरपेक्षता का उसका असली चेहरा सामने आना चाहिए, भारत माता की जय."

तस्वीर में दिख रहा है कि शाहरुख़ खान ने एक टी-शर्ट पहनी है जिस पर AIMIMके लोगो के साथ अंग्रेजी में लिखा है "वोट फ़ॉर MIM, सिंबल काइट (पतंग)." 

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को MIM के नाम से भी जाना जाता है जिसका चुनाव चिन्ह पतंग है. असदुद्दीन ओवैसी इसी पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद हैं.

भ्रामक पोस्ट का स्क्रीनशॉट

बिल्कुल यही तस्वीर फ़ेसबुक और ट्विटर पर यहां, यहां, यहां, यहां और यहां शेयर की गई है. 

हालांकि ये तस्वीर एडिटेड है.

शाहरुख़ खान की टी-शर्ट पर टेक्स्ट और लोगो को डिजिटल तरीक़े से एडिट करके अलग से जोड़ा गया है.

रिवर्स इमेज सर्च करने पर शाहरुख़ खान की असली तस्वीर मिली जिसे 2009 में एक मनोरंजन वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा में प्रकाशित किया गया था.

शाहरुख़ खान की बिल्कुल यही तस्वीर 2009 में गेटी इमेजेस में यहां प्रकाशित हुई थी. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है: "अभिनेता शाहरुख़ खान अक्षय कुमार से मुंबई में उनकी फ़िल्म ब्लू के सेट पर पर मिलने पहुँचे, 18 सितंबर 2009."

नीचे भ्रामक पोस्ट (बायें) और गेटी इमेजेस की तस्वीर (दायें) के बीच एक तुलना है.

एडिट की हुई तस्वीर और असल तस्वीर की तुलना

AFP को 29 नवंबर तक ऐसा कोई भी सबूत नहीं मिला जिसमें शाहरुख़ खान ने AIMIM के समर्थन में कुछ कहा हो.