भाजपा नेताओं ने बीजिंग टर्मिनल की तस्वीर नोएडा एयरपोर्ट बताकर शेयर की
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 1 दिसंबर 2021, 09h15
- 3 मिनट
- द्वारा एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
25 नवंबर 2021 के भाजपा से जुड़े एक सदस्य की पोस्ट का कैप्शन था: "जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जोड़ेगा और वैश्विक लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में जगह बनाएगा: भविष्य के लिए तैयार विमानन, निर्बाध कनेक्टिविटी, त्वरित विमान टर्नअराउंड."
पोस्ट में लिखा है: "उत्तर प्रदेश का विकास जेवर हवाई अड्डा है, जो राज्य में पांचवां है." पोस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 नवंबर 2021 के नोएडा में जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी. न्यूज़ एजेंसी PTI ने इसकी ख़बर छपी है.
बिल्कुल यही तस्वीर इसी दावे के साथ भाजपा के कई राजनेताओें द्वारा यहां और यहां सोशल मीडिया पर शेयर की गई है.
कई अन्य भाजपा नेताओं ने इसी दावे के साथ यहां, यहां, यहां और यहां एक वीडियो शेयर किया जिसके एक हिस्से में यही तस्वीर दिख रही है.
नीचे वीडियो के 1 सेकेंड के स्टैम्प का स्क्रीनशॉट दिया है:
तस्वीर ग़लत संदर्भ के साथ शेयर की जा रही है.
गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऑरिजनल तस्वीर आसानी से मिल जाती है जिसे यहां 2015 में एक आर्टिकल में प्रकाशित किया गया था. ये आर्टिकल बीजिंग एयरपोर्ट के बारे में था.
तस्वीर के साथ के कैप्शन में लिखा है: "बीजिंग न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण बीजिंग के डैक्सिंग जिले में किया जाएगा और यह एक बड़े आकार की स्टारफ़िश की तरह होगा. (तस्वीर: ज़ाहा हदीद आर्किटेक्ट)"
नीचे भ्रामक पोस्ट की तस्वीर (बायें) और 2015 के आर्टिकल में चीन के एयरपोर्ट की तस्वीर (दायें) के बीच एक तुलना है.
AFP ने भी चीन के डैक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन पर इसकी रिपोर्ट की थी.
बीजिंग के दूसरे सबसे विशाल एयरपोर्ट को मशहूर दिवंगत आर्किटेक्ट ज़हा हदीद ने बनाया था जिसका आकार स्टारफ़िश की तरह है.
नीचे AFP की तस्वीर का एक स्क्रीनशॉट है जो जून 2019 में एयरपोर्ट के उद्घाटन के एक महीने पहले ली गई थी.
कैप्शन में लिखा है: "28 जून, 2019 को ली गई यह तस्वीर नए बीजिंग डैक्सिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल की है. चीन में बढ़ते हवाई यातायात को समायोजित करने और सत्ता में कम्युनिस्ट सरकार की 70 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए बीजिंग एक विशाल चमकदार स्टारफ़िश जैसा दिखने वाला एक आकर्षक बहु-अरब डॉलर का हवाई अड्डा खोलने के लिए तैयार है."