अरविन्द केजरीवाल के गुजरात दौरे से जोड़कर वायरल ये तस्वीर एडिटेड है

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 20 सितम्बर 2022, 15h10
  • 2 मिनट
  • द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर हज़ारों बार शेयर किया गया है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिस ऑटो ड्राइवर के घर खाना खाने गए थे उसके यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगी हुई है. कई पोस्ट में इस तस्वीर को केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कैप्शंस के साथ शेयर किया गया. हालांकि ये तस्वीर एडिटेड है, ऑरिजनल तस्वीर में नरेन्द्र मोदी की फ़ोटो अलग से जोड़ी गयी है.
    

ट्विटर पर 12 सितंबर को शेयर की गई तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है; “केजरीवाल जी जिनके घर गए वह लोग तो नरेन्द्र मोदी जी के दीवाने निकले केजरीवाल जी को मामू बना दिया!”

वायरल तस्वीर में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल सहित लोगों का एक समूह नज़र आ रहा है. 

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल हाल ही में गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान एक ऑटो रिक्शा चालक के घर गए और वहां खाना भी खाया. 

तस्वीर में केजरीवाल के सामने दीवार पर कई अन्य तस्वीरों के साथ नरेन्द्र मोदी की भी एक तस्वीर लगी हुई दिखाई दे रही है. 

भाजपा के मुंबई अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष वसीम आर खान ने इस तस्वीर को शेयर किया है जिसे 2,000 से अधिक बार रीट्वीट किया गया है. 

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 15 सितंबर 2022

पोस्ट पर किये गए कई कमेंट्स से लगता है कि कई यूज़र्स इसे सच मान रहे हैं. 

एक यूज़र ने कमेंट किया, "यह देशद्रोही है. इसे तो पानी भी नहीं पूछना चाहिए.”

एक अन्य ने लिखा, "यह तस्वीर साबित करती है कि मोदी गुजरातियों के दिल में रहते हैं. भले ही वह (केजरीवाल) कितना झाड़ू लगाते रहें."

इस तस्वीर को ट्विटर पर यहां और फ़ेसबुक पर इसी तरह के दावे के साथ यहां और यहां शेयर किया गया है.  

 एडिटेड तस्वीर 

तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हमें असली तस्वीर मिली.

ट्विटर पर 12 सितंबर को पोस्ट किए गए केजरीवाल के ट्वीट के कैप्शन में लिखा है: "अहमदाबाद में ऑटो चालक विक्रमभाई दंताणी बड़े प्यार से अपने घर खाने पर लेकर गए, पूरे परिवार से मिलवाया, स्वादिष्ट खाने के साथ बहुत आदर-सत्कार दिया। इस अपार स्नेह के लिए विक्रमभाई और गुजरात के सभी ऑटो चालक भाइयों का ह्रदय से धन्यवाद."

ट्वीट में जो तस्वीर पोस्ट की गई है उसमें दीवार पर एक अन्य तस्वीर लगी हुई  है.

Image
एडिटेड तस्वीर जिसमें मोदी की फोटो लगी है (बायें) और ऑरिजनल तस्वीर (दायें)

केजरीवाल ने यही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में भी पोस्ट की है.

समाचार एजेंसी पीटीआई को क्रेडिट देते हुए इंडियन एक्सप्रेस ने इसी तरह की एक तस्वीर प्रकाशित की, जिसमें इसी तस्वीर को एक अलग एंगल से लिया गया है. 

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें