पतंजलि कंपनी के नाम से शेयर की जा रही बीफ़ बिरयानी के मसाले की तस्वीर एडिटेड है

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 30 सितम्बर 2022, 14h30
  • 2 मिनट
  • द्वारा एफप भारत
  • अनुवाद और अनुकूलन Devesh MISHRA
सोशल मीडिया पर कथित रूप से पतंजलि कंपनी द्वारा उत्पादित बीफ़ बिरयानी के मसाले की एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि शाकाहार समर्थक बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि बीफ़ बिरयानी का मसाला बनाती है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर पतंजलि की आलोचना हो रही है. हालांकि पतंजलि कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि उनके लोगो को एडिट कर के इस मसाले की तस्वीर में जोड़ा गया है और पतंजलि ऐसा कोई उत्पाद नहीं बेचती है.

ट्विटर पर 20 सितंबर को पोस्ट की गई तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, "रामदेव बीफ बिरयानी मसाला बेच रहे हैं."

तस्वीर में बीफ़ बिरयानी रेसिपी मसाले का एक पैकेट देखा जा सकता है जिस पर लाल रंग का 'रामदेव' लिखा लोगो दिखाई देता है. इस पैकेट में भारत के प्रसिद्ध ब्रांड्स में से एक पतंजलि का नाम भी नीचे लिखा दिखाई देता है.

Image
गलत दावे से शेयर किये ट्वीट का स्क्रीनशॉट, 27, सितंबर 2022

फ़ेसबुक और ट्विटर पर कई पोस्ट्स में इसे शेयर किए जाने के साथ कई यूज़र्स ने रामदेव की आलोचना भी की है.

एक यूज़र ने लिखा, "रामदेव पैसे के लिए कुछ भी करेंगे."

एक अन्य ने लिखा, "धर्म पर व्यापार."

हालांकि वायरल तस्वीर एडिटेड है.

एडिटेड तस्वीर

तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर असल तस्वीर पाकिस्तानी ब्रांड नेशनल फ़ूड्स की एक वेबसाइट पर मिली.

इस तस्वीर में बिना "पतंजलि" या "रामदेव" लोगो के छपे हुए रेसिपी मसाले के पैकेट को दिखाया गया है.

Image
एडिटेड तस्वीर (बायें) और उत्पाद की मूल तस्वीर (दायें) के स्क्रीनशॉट की तुलना

जांच में हमने पाया कि पतंजलि फ़ूड्स की वेबसाइट पर भी बीफ़ बिरयानी के मसाले के उत्पाद का कोई ज़िक्र नहीं है.

पतंजलि के एक प्रवक्ता ने AFP को बताया कि कंपनी "ना तो बाज़ार में ऐसे किसी भी उत्पाद की मालिक है और ना ही उसे बेचती है.”

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें