
प्रसिद्ध अभिनेत्री वहीदा रहमान के नाम से शेयर किया गया रिटायर्ड टीचर का वीडियो
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 5 अक्टूबर 2023, 10h25
- 3 मिनट
- द्वारा Uzair RIZVI, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Anuradha PRASAD
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
26 सितम्बर, 2023 को फ़ेसबुक पर एक लम्बे कैप्शन के साथ वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, “फिल्म जगत की प्रसिद्ध अदाकारा वहीदा रहमान जी को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना हर्ष का विषय है। अपने अभिनयकाल में उन्होंने अनेक प्रसिद्ध फिल्मों में कार्य किया और फिल्म जगत में अमूल्य योगदान दिया है। इस पुरस्कार के लिए उन्हें बधाई. 85 वर्ष की उम्र में भी कितनी तन्मयता से नृत्य करते हुए."
बता दें कि सिनेमा जगत में बेहतरीन योगदान देने वालों को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है जो भारत में इस क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है (आर्काइव्ड लिंक).
वरिष्ठ अभिनेत्री वहीदा रहमान को 26 सितंबर, 2023 को भारत सरकार ने दादा साहेब फाल्के लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की थी. इसी के बाद 40 सेकंड का ये वीडियो शेयर किया जाने लगा (आर्काइव्ड लिंक).
इसमें एक महिला 1965 में आई वहीदा रहमान की फ़िल्म "गाइड" के गाने 'आज फिर जीने की तमन्ना है' पर नाचती हुई दिख रही है (आर्काइव्ड लिंक्स यहां और यहां).

यूज़र्स के कमेंट्स से मालूम पड़ता है कि उन्होंने इस दावे को सच मान लिया है.
एक यूजऱ ने कहा, "ग्रेसफु़ल डांसर. वहीदा रहमान को शुभकामनाएं, उनके खुशहाल और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं."
एक अन्य ने कहा, "मेरी पसंदीदा अभिनेत्री वहीदा रहमान जी को सलाम."
रिटायर्ड टीचर
वीडियो के कीफ़्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर यह हमें यूट्यूब पर मिला. इसे 2 जनवरी, 2023 को एक चैनल "Mayookha" पर अपलोड किया गया था जिसका टाइटल है– "मयूखा - आज फिर जीने की तमन्ना है, डांस कवर (आर्काइव्ड लिंक).
इसके डिस्क्रिप्शन का हिंदी अनुवाद है, "मयूखा की तरफ़ से नववर्ष और स्वस्थ, खुशहाल, शांतिपूर्ण एवं महामारी रहित नए साल की शुभकामनायें."
नीचे भ्रामक वीडियो (बाएं) और यूट्यूब वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना देखी जा सकती है.

इस चैनल के “About” सेक्शन के मुताबिक इसे सुनीला अशोक चलाती हैं (आर्काइव्ड लिंक).
चैनल के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, "नृत्य मेरे लिए एक निरंतर अभ्यास है और मेरे जीवन में ख़ुशी का स्रोत रहा है."
"आजकल जब ज़्यादा कुछ करने को नहीं है और परिवार का पूरा साथ और उत्साह मिल रहा है तो मैंने फ़ैसला लिया है कि मैं अपने परफ़ॉर्मेन्स को डॉक्यूमेंट करुँगी. मुझे आशा है कि आप भी ये वीडियो उतना ही एन्जॉय करें जितना मैंने इसे बनाने में किया है."
सुनीला अशोक, जो कि एक रिटायर्ड टीचर हैं, ने स्पष्ट किया कि वीडियो में वही हैं.
उन्होंने 27 सितम्बर, 2023 को एएफ़पी को बताया, "मुझे वीडियो में वहीदा रहमान समझ लिया गया है. ऑरिजिनल वीडियो मेरे यूट्यूब चैनल पर 2 जनवरी, 2023 को अपलोड किया गया था."
डांस को शौक के तौर पर अपनाने वाली सुनीला ने इंस्टाग्राम पर कहा कि वहीदा रहमान से तुलना किए जाने पर उन्हें "बहुत सम्मानित" महसूस हुआ (आर्काइव्ड लिंक).
View this post on Instagram
