अयोध्या के राम मंदिर के नाम से शेयर किया जा रहा ये वीडियो नागपुर से है

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 30 सितम्बर 2023, 07h49
  • 3 मिनट
  • द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
सोशल मीडिया पोस्ट्स पर एक वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के आंतरिक भाग को दिखाता है. हालांकि दावा गलत है; यह क्लिप वास्तव में नागपुर शहर के एक सांस्कृतिक केंद्र में फ़िल्माया गया था. मालूम हो कि राम मंदिर का निर्माण कार्य अभी चल रहा है.

वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 17 सितंबर 2023 को शेयर किया गया है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “श्री राम मंदिर अयोध्या का भीतरी दृश्य.”

वीडियो में एक इमारत के अंदर का हिस्सा दिखाया गया है, जिसकी दीवारों पर देवी-देवताओं की तस्वीरें लगी हुई हैं.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 21 सितंबर 2023

वीडियो को इसी तरह के दावों के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और X (पूर्व में ट्विटर) पर यहां शेयर किया गया है.

हालांकि दावा गलत है, यह वीडियो नागपुर शहर के एक सांस्कृतिक केन्द्र का है.

नागपुर का वीडियो

X पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आधिकारिक अकाउंट पर 5 जुलाई को शेयर की गई एक पोस्ट मिली (आर्काइव्ड लिंक).

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है: "राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोराडी, नागपुर में भारतीय विद्या भवन के सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन किया."

इस पोस्ट में उस दिन सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन में शामिल मुर्मू की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं और तस्वीरों में सांस्कृतिक केंद्र में वही सजावट है जो भ्रामक पोस्ट में दिख रही है.

नीचे भ्रामक पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो (बाएं) और भारतीय राष्ट्रपति के आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट की गई तस्वीर (दाएं) की तुलना की गई है.

Image

गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका मूल वीडियो 8 जुलाई, 2023 को नागपुर एक्सपीरियंस नामक फ़ेसबुक पेज पर अपलोड किया हुआ मिला (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो के साथ कैप्शन में इमारत की पहचान भारतीय विद्या भवन के सांस्कृतिक केंद्र के रूप में की गई है.

नीचे भ्रामक पोस्ट के वीडियो (बाएं) और मूल फ़ेसबुक पोस्ट पर अपलोड किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की एक तुलना है. दोनोंं तस्वीरों में एक वॉटरमार्क "नागपुर एक्सपीरिएंस" दिखाई दे रहा है.

Image

सांस्कृतिक केंद्र ने अपनी वेबसाइट पर भी इसी तरह का दृश्य दिखाने वाली एक तस्वीर प्रकाशित की है जिसे नीचे (दाएं) देखा जा सकता है (आर्काइव्ड लिंक).

Image
Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें