सऊदी अरब नहीं भारत में बनाई गयी है प्रधानमंत्री मोदी की सोने की ये मूर्ती
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 25 सितम्बर 2023, 14h23
- 3 मिनट
- द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Anuradha PRASAD
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ये 28 सेकंड लम्बी क्लिप X, पूर्व में ट्विटर, पर 10 सितम्बर 2023 को यहां शेयर की गयी जिसे 5,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
पोस्ट में लिखा है, “लोगो की मोम से मुर्तिया बनती है लेकिन सउदी अरब मुस्लिम देश में मोदी की सोने की मूर्ति बनाकर लगवा दी. और यहां के देशद्रोही लोगों को मिर्ची लग रही है.”
कमेंट्स पढ़ कर मालूम होता है कि कई यूज़र्स ने इस दावे को सच मान लिया है.
एक यूज़र ने लिखा, "काम भी सोने जैसे किए हैं."
"हमारे प्रधानमंत्री, हमारा गर्व," एक अन्य यूज़र ने लिखा.
ये फ़र्ज़ी दावा यहां X; और यहां और यहां फे़सबुक पर भी किया गया.
हालांकि ये मूर्ती असल में सूरत की आभूषण निर्माता कंपनी राधिका चेन्स ने बनाई है.
चुनावी जश्न
कंपनी के मालिक बसंत बोहरा ने 15 सितम्बर को एएफ़पी को बताया कि उन्होंने ही ये सोने की मूर्ति बनवाई थी. उन्होंने ये भी बताया कि ये मूर्ती उन्होंने एक अन्य कंपनी कलामंदिर ज्वेलर्स को बेच दी है.
उन्होंने कहा “सोशल मीडिया पर मूर्ती के बारे में जो भी कहा जा रहा है वो फ़र्ज़ी है. इसे मैंने बनाया था न कि सऊदी अरब में किसी ने, और ये भारत में ही है.”
बोहरा ने न्यूज़ एजेंसी ANI से इंटरव्यू में कहा कि इस मूर्ती की कीमत करीब 11 लाख रुपये है और इसे 25 लोगों की टीम ने महीनों लगाकर बनाया है (आर्काइव्ड लिंक).
द इंडियन एक्सप्रेस और एनडीटीवी ने भी इस मूर्ति पर यहां और यहां रिपोर्ट किया था (आर्काइव्ड लिंक्स यहां और यहां).
गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें दैनिक जागरण की 21 जनवरी, 2023 की रिपोर्ट मिली जिसमें यही वीडियो शेयर किया गया है (आर्काइव्ड लिंक).
इस रिपोर्ट की हेडलाइन है, “PM Modi Gold Statue: Gujrat में बनाई गई PM Modi की सोने की प्रतिमा, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप.”
रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में दिख रही मूर्ति सूरत की कंपनी राधिका चेन्स ने भारतीय जनता पार्टी को गुजरात विधानसभा चुनावों में मिली जीत के ख़ुशी बनाया था.
मालूम हो कि भाजपा ने गुजरात में दिसंबर 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की थी (आर्काइव्ड लिंक).
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक इस मूर्ति का वज़न 156 ग्राम है जो कि भाजपा को गुजरात में उतने ही सीटों पर मिली जीत को दर्शाता है.
नीचे भ्रामक पोस्ट वाले वीडियो (बाएं) और दैनिक जागरण के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दिखाई गयी है.
मूर्ती खरीदने वाले कलामंदिर ज्वेलर्स के मालिक मिलन शाह ने 15 सितम्बर को एएफ़पी को बताया कि उनके पास अभी भी वो मूर्ती रखी हुई है.
“हमने अप्रैल 2023 में राधिका चेन्स से नरेंद्र मोदी की ये 156 ग्राम की मूर्ती खरीदी थी जो अभी भी हमारे पास ही है."
एएफ़पी को ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें सऊदी अरब में पीएम मोदी की सोने की मूर्ति बनाने का ज़िक्र हो.