छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी की चुनावी रैली का वीडियो एडिट कर गलत दावे से शेयर किया गया
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 18 अक्टूबर 2023, 14h15
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 23 सितंबर 2023 को शेयर किया गया है जहां इसे 800 से भी अधिक बार देखा जा चुका है.
पोस्ट का कैप्शन है, "BIG BREAKING: प्रियंका गांधी ने अपने भाषण के दौरान भूपेश बघेल और कांग्रेस के नेताओं के लिए ऐसा सच बोल दिया जिसकी वजह से उन्हें कांग्रेस कार्यालय में माफी मांगनी पड़ी."
लगभग 39-सेकंड के इस वीडियो में प्रियंका गांधी कहती हैं: "आप सब ने अक्सर सोचा होगा कि सत्ता के पीछे लोग बहुत दौड़ते हैं, खास तौर से नेता लोग बहुत दौड़ते हैं. और मैंने अपने अनुभव में देखा है कि कई नेता हैं जो सत्ता के लिए ही उत्सुक होते हैं, महत्वाकांक्षी होते हैं और सत्ता इसलिए चाहते हैं ताकि उनका मान सम्मान बढ़े, उनके पैसे इक्कठे हो, उनके बड़े बड़े महल बने."
"और मैं गर्व से कहती हूँ कि आज छत्तीसगढ़ में जो कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व है, इसी तरह का है."
चुनाव आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और X पर यहां शेयर किया गया है.
पोस्ट पर यूज़र्स के कमेंट्स से यह प्रतीत होता है कि वे इस दावे पर यकीन कर रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा, “कम से कम सच सामने तो आ गया है, कांग्रेस सरकार ऐसी ही है."
एक अन्य ने लिखा, "प्रियंका गांधी ने सच बोल दिया लेकिन उनके गुलाम चाहते हैं कि जनता सच जानकर भी अनजान बनी रहे."
एडिटेड वीडियो
यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर 21 सितंबर, 2023 को कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक चैनल पर अपलोड किया गया इस वीडियो का एक लंबा वर्ज़न मिला (आर्काइव्ड लिंक).
यह वीडियो छत्तीसगढ़ के शहर भिलाई में हुई प्रियंका गांधी की एक रैली का है.
नीचे एडिटेड क्लिप (बाएं) और यूट्यूब पर अपलोड किए गए फ़ुटेज (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है.
गलत दावे की पोस्ट में शेयर किया गया एडिटेड क्लिप यूट्यूब वीडियो के 16:25 मार्क से शुरू होता है.
16:57 मार्क पर प्रियंका गांधी की टिप्पणी को एडिट करके हटाया गया है जहां वो कहती हैं: "लेकिन एक अलग तरह के नेता भी होते हैं जो सत्ता इसलिए चाहते हैं क्यूंकि उस सत्ता के ज़रिये जनता की भलाई कर पाएंगे."
इस टिप्पणी के तुरंत बाद वो वही बात दोहराती हैं जो एडिटेड क्लिप में दिखाई गई है: "और मैं गर्व से कहती हूँ कि आज छत्तीसगढ़ में जो कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व है, इसी तरह का है."
वायरल वीडियो में प्रियंका गांधी का यह स्पष्टीकरण भी एडिट करके हटाया गया है जिसमें वे कहती हैं, "वो सत्ता का इस्तेमाल करते हैं इस तरह से कि आप सबकी भलाई हो."
कई अन्य मीडिया आउटलेट्स ने भी प्रियंका गांधी के भाषण के वीडियो यहां और यहां अपलोड किए हैं (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
स्थानीय समाचार पत्रों ने भी इस रैली की कवरेज यहां और यहां की है, लेकिन कहीं भी प्रियंका गांधी द्वारा अपनी ही पार्टी को ‘सत्ता का भूखा’ बताने का कोई उल्लेख नहीं किया है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
एएफ़पी ने चुनाव से संबंधित गलत दावों को पहले भी यहां और यहां फ़ैक्ट-चेक किया है.