आस्ट्रिया में बादल फटने का पुराना वीडियो हालिया सिक्किम बाढ़ से जोड़कर शेयर किया गया

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 18 अक्टूबर 2023, 10h11
  • 3 मिनट
  • द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
सोशल मीडिया पोस्ट में बादल फटने के एक वीडियो को हज़ारों बार देखा गया है जिसके साथ गलत दावा किया जा रहा है कि यह हाल ही में सिक्किम में आई जानलेवा बाढ़ के तुरंत पहले बादल फटने का है. हालांकि यह वीडियो जून 2018 में आस्ट्रिया की एक झील - मिलस्टैट - के उपर बादल फटने का टाइमलैप्स वीडियो है.

वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 6 अक्टूबर 2023 को शेयर किया गया है.

पोस्ट का कैप्शन है, “सिक्किम में कैसे बादल फटा और उसके बाद 15 फिट अचानक पानी आने से सब कुछ खत्म, अब तक 24 मौत की खबर.”

लगभग 15-सेकंड के इस वीडियो को 970,000 से अधिक बार देखा गया है. वीडियो पहाड़ों के बीच एक झील के ऊपर बादल फटते हुए दिखाता है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 10 अक्टूबर 2023

हाल ही में पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम मूसलाधार बारिश के बाद भयंकर बाढ़ की चपेट में आ गया था और इसी संदर्भ में यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

एएफ़पी की 8 अक्टूबर की रिपोर्ट के अनुसार तीव्र वर्षा के बाद ऊंचाई स्थित ल्होनाक झील के उपर बादल फटने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.

मानसून की बारिश के कारण पहले से ही उफ़नाई नदी में झील का पानी शामिल हो गया जिससे एक बांध क्षतिग्रस्त हो गया और कई घर बह गए जिसमें कम से कम 77 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां और यहां शेयर किया गया है.

हालांकि सिक्किम की बाढ़ में बारिश के दौरान ही बादल फटने की घटना ज़िम्मेदार है लेकिन यह वीडियो आस्ट्रिया से है.

आस्ट्रिया में बादल फटने का वीडियो

वीडियो के कीफ़्रेम्स को कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 12 जून, 2018 को यूट्यूब पर और 13 जून, 2018 को फ़ेसबुक पर पीटर मैयर द्वारा अपलोड किए गए इसी वीडियो के लंबे संस्करण मिले (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां).

यूट्यूब वीडियो के डिसक्रिप्शन में लिखा है, "स्वर्ग से सुनामी / अद्भुत रेनस्टॉर्म टाइमलैप्स / डाउनबर्स्ट / माइक्रोबर्स्ट.”

यूएस नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, माइक्रोबर्स्ट तूफ़ान के दौरान छोटे स्तर का एक डाउनड्राफ्ट होता है. गीले माइक्रोबर्स्ट के साथ भारी मात्रा में बारिश या बर्फ़बारी होती है (आर्काइव्ड लिंक).

फ़ेसबुक पोस्ट के जर्मन भाषा के कैप्शन में लिखा है: "यहां मूल ध्वनि के साथ कुछ मूल फ़ुटेज हैं, उन सभी के लिए जो अभी भी सोचते हैं कि यह नकली वीडियो था." पोस्ट में यूट्यूब टाइम-लैप्स वीडियो की क्लिप भी शामिल है.

नीचे गलत दावे की पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो (बाएं) और मैयर के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है. ऐसा प्रतीत होता है कि गलत दावे की पोस्ट्स में मूल वीडियो के अनुपात को एडिट किया गया है, लेकिन एएफ़पी ने मिलती जुलती समानताओं को हाईलाइट किया है.

Image

यह फ़ुटेज यहां लेक मिलस्टैट की गूगल स्ट्रीट व्यू इमेजरी से भी मेल खाता है.

आगे कीवर्ड सर्च में यही वीडियो वाशिंगटन पोस्ट के 19 जून, 2018 के एक आर्टिकल में भी प्रकाशित गया था (आर्काइव्ड लिंक).

आर्टिकल की हेडलाइन में लिखा है, "ऑस्ट्रिया की एक झील के ऊपर इस आद्भुत तूफ़ानी बारिश को देखें.” इसमें वीडियो फ़ुटेज का क्रेडिट भी मैयर को दिया गया है.

यही वीडियो 2018 की कई अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में यहां और यहां शेयर किया गया था (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें