G20 के दौरान “रघुपति राघव राजाराम” गीत से “अल्लाह” शब्द नहीं हटाया गया है

सोशल मीडिया पर G20 के दौरान लिया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य विश्व नेताओं का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें एक गीत के बोल सुनाई दे रहे हैं. इसे शेयर करते हुए यूज़र्स ने दावा किया कि इस इस गीत से "अल्लाह" शब्द हटा दिया गया है. हालांकि असल वीडियो के एक लम्बे संस्करण में "अल्लाह" शब्द साफ़ सुना जा सकता है.

एक यूज़र ने X, पूर्व में ट्विटर, पर 12 सितम्बर को वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “वाह मोदी जी वाह, भारत वासियों को सही भजन सुनाने और वो भी राजघाट से हर एक हिंदू के दिल से धन्यवाद. ध्यान से सुनिए अल्लाह शबद जो की गांधी की देन थी हटा कर सही भजन बजवाया गया. और क्या चाहिए.”

ज्ञात हो कि मानवाधिकार संगठनों ने कई बार भारतीय जनता पार्टी को भारत में मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ बढ़ते भेद-भाव और हिंसा का ज़िम्मेदार ठहराया है (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी समेत विश्व के कई राजनेता राज घाट पर नज़र आ रहे हैं. ये मौका दिल्ली में सितम्बर में आयोजित G20 सम्मलेन का था. पृष्ठभूमि में महात्मा गाँधी का पसंदीदा बताया जाने वाला भजन “रघुपति राघव राजा राम” बज रहा है (आर्काइव्ड लिंक).

Image
भ्रामक पोस्ट का 26 सितम्बर, 2023 को लिया गया स्क्रीनशॉट

ऐसे ही पोस्ट्स फ़ेसबुक पर यहां और यहां शेयर किये गए हैं.

गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर नेताओं के राज घाट के दौरे का वीडियो मिला जिसे 10 सितम्बर को पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो में 06:55 पर “रघुपति राघव राजाराम” और 07:41 मिनट पर “अल्लाह” शब्द सुना जा सकता है.

वीडियो के इस हिस्से में बज रहे गीत के बोल हैं, "रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीता राम (4), ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान."

प्रधानमंत्री के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से हुए लाइवस्ट्रीम में भी ये पूरा गीत सुना जा सकता है जिसमें “अल्लाह” शब्द मौजूद है (आर्काइव लिंक).

कार्यक्रम का वीडियो दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया था जिसे यहां देख सकते हैं (आर्काइव्ड लिंक).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें