एथलीट ज्योति याराजी का गोल्ड जीतने का पुराना वीडियो गलत दावे से शेयर किया गया
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 12 अक्टूबर 2023, 14h40
- 4 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 26 सितंबर को शेयर किया गया है.
पोस्ट का कैप्शन है, “आप की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हमे गर्व है. सिक्योरिटी गार्ड की बेटी ने एशियन गेम्स में लहराया भारत का परचम, ज्योति याराजी ने 100 मीटर हर्डल रेस में स्वर्ण पदक जीतने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं. #AsianGames.”
वीडियो, जिसे 15,000 से अधिक बार देखा जा चुका है, महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ दिखाता है जिसमें भारतीय महिला धावक प्रथम स्थान प्राप्त करते दिखती है.
पोस्ट को इसी दावे से फ़ेसबुक पर यहां, यहां और X पर यहां शेयर किया गया है.
पोस्ट पर यूज़र्स के कमेंट्स से पता चलता है कि कुछ लोगों ने इस दावे पर विश्वास किया है कि वीडियो एशियन गेम्स का है.
एक यूज़र ने लिखा है, "एशियन गेम्स में भारत का जलवा जारी है, भारत की बेटी ने स्वर्ण पदक जीता."
एक अन्य ने लिखा: "आंध्र प्रदेश की बेटी ज्योति याराजी ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता, यह देश के लिए गर्व का क्षण है.”
हालांकि वीडियो में ज्योति को जुलाई में थाईलैंड में आयोजित एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतते दिखाया गया है न कि एशियन गेम्स में.
एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप
वीडियो में स्प्रिंटर्स शुरुआती ब्लॉक से जैसे ही चार सेकंड आगे जाते हैं, बैकग्राउंड में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का लोगो स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. यह लोगो 57 सेकंड के मार्क पर दोबारा स्क्रीन पर ग्राफ़िक के रूप में भी दिखता है.
लगभग 2 मिनट 20 सेकंड की क्लिप में कई जगह एथलेटिक्स प्रतियोगिता का नाम धावकों की शर्ट पर लिखा दिखता है.
आगे गूगल पर कीवर्ड सर्च से पता चला कि यही वीडियो 13 जुलाई 2023 को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा X पर अपलोड किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है: "@JyothiYarraji ने मौजूदा एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में (भारत के लिए) पहला (स्वर्ण पदक) जीता। #TOPSchemeAthlete ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में 13.09 सेकेंड का समय निकाला."
नीचे गलत दावे की फ़ेसबुक पोस्ट के वीडियो (बाएं) और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है:
इस रेस का परिणाम एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर यहां शेयर किया गया है (आर्काइव्ड लिंक).
ज्योति के गोल्ड मेडल जीतने की खबर को जुलाई में भारतीय मीडिया द्वारा भी व्यापक रूप से यहां और यहां कवर किया गया था (आर्काइव्ड लिंक्स यहां और यहां).
एशियन गेम्स की शुरुआत 23 सितंबर को चीन के हांगझू में हुई और 8 अक्टूबर को इसका समापन हुआ.
100 मीटर की बाधा दौड़ में कथित तौर पर रेस की गलत शुरुआत होने के कारण लगभग अयोग्य घोषित होने के बाद ज्योति ने 1 अक्टूबर को रजत पदक जीता.
रेस की गलत शुरुआत होने के नाटकीय घटनाक्रम के बाद ज्योति और चीनी बाधा धावक वू यान्नी को गलत शुरुआत करने का जिम्मेदार माना गया था, लेकिन ज्योति के विरोध के बाद उन्हें प्रतिस्पर्धा में भाग लेने की अनुमति दी गई थी (आर्काइव्ड लिंक).
वू रेस में ज्योति से आगे रहीं, लेकिन एक समीक्षा में वू के ख़िलाफ रेस की गलत शुरुआत करने के फैसले को बरकरार रखा गया, जिसका मतलब है कि चीनी एथलीट को अयोग्य घोषित कर दिया गया. फलस्वरूप ज्योति का पदक कांस्य से रजत में तब्दील हो गया.
इस रेस में चीन की लिन युवेई ने स्वर्ण पदक जीता जिसके परिणाम यहां 19वें एशियाई खेलों की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.