भूकंप के पुराने क्लिप्स फ़िलीपीन्स में घटित हालिया आपदा बताकर शेयर किये गये

दक्षिणी फ़िलीपीन्स में 2 दिसंबर, 2023 को 7.6 तीव्रता का भूकंप आने के बाद से ही सोशल मीडिया पोस्ट पर कुछ वीडियो क्लिप्स को इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह हालिया भूकंप का भयावह मंज़र दिखाती हैं. हालांकि सभी क्लिप्स भूकंप आने से पहले ही ऑनलाइन शेयर की जा चुकी हैं. एक क्लिप फ़िलीपीन्स में कई हफ़्ते पहले आये एक अन्य भूकंप का है जबकि अन्य क्लिप्स सितंबर 2022 में ताइवान में आए भूकंप के दौरान फ़िल्माए गए थे.

वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 3 दिसंबर 2023 को शेयर किया गया है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, सुनामी की चेतावनी जारी.”

वीडियो, जिसे 150 से अधिक बार देखा गया है, भूकंप के दौरान इमारत को हिलते और एक बैडमिंटन कोर्ट की छत को गिरते हुए दिखाता है. यह वीडियो भूकंप की भयावहता के दो अलग-अलग दृश्य दिखाता है.

Image

दक्षिणी फ़िलीपीन्स में 2 दिसंबर को 7.6 तीव्रता के भूकंप के आने के तुरंत बाद ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किये जाने लगे.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार यह भूकंप सबसे पहले मिंडानाओ द्वीप के तट पर आया और इसके बाद कुछ घंटों में 6.0 से अधिक तीव्रता के चार बड़े झटके महसूस किये गये.

शुरुआती भूकंप ने पूरे प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी और मिंडानाओ के पूर्वी तट के निवासियों को अपने घरों से भागना पड़ा, साथ ही एक अस्पताल को खाली कर किसी ऊंची जगह की तलाश करनी पड़ी.

वीडियो को इसी दावे से फ़ेसबुक पर यहां, यहां शेयर किया गया है.

हालांकि यह दोनों ही वीडियो हालिया भूकंप के नहीं हैं.

ताइवान का वीडियो

गूगल में कीवर्ड सर्च करने पर 19 सितंबर, 2022 को ताइवानी सार्वजनिक प्रसारक पब्लिक टेलीविज़न सर्विस (PTS) की एक रिपोर्ट में शेयर किए गए इनडोर बैडमिंटन कोर्ट की छत के गिरने की क्लिप मिली.

रिपोर्ट यहां पीटीएस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई है (आर्काइव्ड लिंक).

नीचे गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और पीटीएस द्वारा अपलोड किए गए वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है:

Image
गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और पीटीएस द्वारा अपलोड किए गए वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॉट की तुलना

18 सितंबर, 2022 को दक्षिणपूर्वी ताइवान में आए 6.9 तीव्रता के भूकंप में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई साथ ही कई इमारतें ढह गईं.

CNN और स्थानीय प्रसारक ताइवान टेलीविज़न ने भी सितंबर 2022 की अपनी रिपोर्ट्स में इस फ़ुटेज का उपयोग किया था (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

नवंबर 2023 का वीडियो

गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर वही फ़ुटेज यहां BBC न्यूज़ वेबसाइट पर शेयर किया गया मिला जिसमें उसी घटना को एक अलग एंगल से फ़िल्माया गया था जिसे यूएस ब्रॉडकास्टर एबीसी न्यूज़ ने यहां शेयर किया है (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां).

गूगल रिवर्स इमेज करने पर हमें यही विडियो क्लिप, जिसमें तेज़ भूकंप के झटकों की वजह से छत का मलबा गिरने के कारण लोगों को चिल्लाते और भागते हुए दिखाया गया है, 17 नवंबर 2023 की एक रिपोर्ट में मिला जिसे स्पैनिश अखबार मार्का द्वारा प्रकाशित किया गया है (आर्काइव्ड लिंक).

नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और मार्का द्वारा अपलोड किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है:

Image
गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और मार्का द्वारा अपलोड किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

इस वीडियो में शेयर किए गए क्लिप का उपयोग 17 नवंबर को एएफ़पी और फ़िलिपिनो मीडिया आउटलेट फिलस्टार न्यूज और वन न्यूज द्वारा भी किया गया है (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां और यहां).

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह क्लिप दक्षिणी जनरल सैंटोस सिटी के एक शॉपिंग मॉल के अंदर से ली गई थीं (आर्काइव्ड लिंक).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें