शिवराज सिंह चौहान का पुराना वीडियो गलत दावे से शेयर किया गया
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 27 दिसंबर 2023, 13h10
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को X पर यहां 11 दिसंबर को शेयर किया गया है.
पोस्ट का कैप्शन है, “CM की कुर्सी छिनने के बाद शिवराज़ सिंह का दर्द छलका. अपने आपको रोने से नहीं रोक पाए. मोदी शाह ने अपने वर्चस्व को बनाने के लिए एक जमीन से जुड़ें नेता के साथ छल किया हैं.”
लगभग 14-सेकेंड के वीडियो में शिवराज सिंह चौहान भावुक होकर रोते दिख रहे हैं जबकि उनके आस-पास खड़े लोग उन्हें संभालते नज़र आ रहे हैं.
यह दावा तब शेयर हुआ जब 4 दिसंबर को राज्य चुनावों में पार्टी की जीत के बाद भाजपा ने डॉ. मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री नामित किया (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और X पर यहां शेयर किया गया है.
हालांकि वीडियो वर्ष 2019 का है जब अपनी दत्तक पुत्री के निधन के बाद शिवराज सिंह चौहान शोकाकुल होकर रोते दिखे थे.
2019 का वीडियो
गलत दावे की पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो में समाचार चैनल "आज तक" के क्षेत्रीय आउटलेट "न्यूज़ तक" का लोगो देखा जा सकता है.
गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली जिसे 19 जुलाई 2019 को न्यूज़ तक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
रिपोर्ट की हेडलाइन है, "आखिर क्यों रोने लगे MP के पूर्व मुख्यमंत्री SHIVRAJ SINGH CHAUHAN?"
वीडियो के डिसक्रिप्शन में लिखा है: "गोद ली हुई बेटी की मौत पर फफक-फफक कर रो पड़े शिवराज सिंह चौहान."
गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप को न्यूज़ तक के वीडियो के 2-सेकंड से लेकर 16-सेकंड के मार्क में देखा जा सकता है.
नीचे गलत दावे की पोस्ट (बाएं) और न्यूज़ तक के यूट्यूब वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है.
इसी वीडियो को अन्य स्थानीय समाचार आउटलेट्स द्वारा भी यहां और यहां प्रकाशित किया गया था (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
शिवराज सिंह चौहान ने भारती वर्मा नाम की एक लड़की को एक अनाथालय से गोद लिया था और जिसकी मृत्यु की रिपोर्ट अन्य मीडिया आउटलेट्स ने यहां और यहां की थी (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).
भारती के पति ने संवाददाताओं को बताया था कि मृत्यु से पहले उनका "शारीरिक कमज़ोरी" का इलाज चल रहा था.
12 दिसंबर को चौहान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन दावों के बारे में भी बात की कि भाजपा द्वारा उनके साथ "अनुचित व्यवहार" किया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी का निर्णय स्वीकार्य है और वह खुश हैं (आर्काइव्ड लिंक).