इटली में घटती जन्म दर से जोड़कर शेयर किया जा रहा ये दावा फ़र्ज़ी है

दुनियाभर के कई देशों में बढ़ती उम्र की बढ़ रही आबादी के बारे में चिंता जताते हुए कई सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर यूज़र्स ये गलत दावा कर रहे हैं कि पिछले तीन महीनों में इटली में कोई भी बच्चा पैदा नहीं हुआ है. हालांकि इटली की जन्म दर में गिरावट आ रही है, लेकिन उपलब्ध डाटा से ये पता चलता है कि पिछले तीन महीनों सहित 2023 में इटली में हज़ारों नवजात शिशु पैदा हुए हैं.

इस दावे को एक ऑनलाइन कोचिंग शिक्षक ने भी अपनी लाइव क्लास के दौरान पढ़ाया जिसका वीडियो फ़ेसबुक पर यहां 18 नवंबर 2023 को शेयर किया गया है.

वीडियो को अब तक 56,000 से भी अधिक बार देखा जा चुका है.

पोस्ट का कैप्शन है, “इटली देश में 3 महीने से एक भी बच्चे का जन्म क्यों नहीं हुआ है? @Viral Khan Sir.”

वीडियो में भी उक्त शिक्षक को ये कहते सुना जा सकता है कि इटली में पिछले 3 महीनों में कोई भी बच्चा पैदा नहीं हुआ है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 7 नवंबर 2023

इस दावे को जनसत्ता, न्यूज 18, एबीपी लाइव और न्यूज 24 सहित कई मीडिया चैनलों ने प्रकाशित किया है.

इसी तरह के दावे फ़ेसबुक पोस्ट्स पर भी यहां, यहां शेयर किये गए हैं.

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने अक्टूबर में कहा था कि देश की बढ़ती बुज़ुर्ग आबादी और उनके सहायतार्थ युवाओं की घटती संख्या की वजह से देश 2050 तक अपनी कल्याणकारी ज़रूरतों को पूरा करने में असमर्थ हो सकता है. जापान को भी इसी तरह के मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि ये दावा गलत है. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इटली में निम्न जन्म दर के बावजूद पिछले 3 महीनों में कई बच्चे पैदा हुए हैं.

भ्रामक दावा

इटली में हर महीने जन्म दर के आंकड़ों के साथ जनसंख्या का डाटा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स (ISTAT) जारी करता है. एजेंसी ने जुलाई में 33,753 और अगस्त में 33,093 लाइव बर्थ्स रिपोर्ट की है (आर्काइव्ड लिंक).

इटली के कई अखबारों ने भी सितंबर में कई बच्चों के जन्म का विवरण दिया है:

  • 24 सितंबर को इटली के मिलान शहर को कवर करने वाले एक ऑनलाइन अखबार प्राइमा ला मार्टेसाना ने बीते सप्ताह पैदा हुए पांच बच्चों के बारे में एक आर्टिकल प्रकाशित किया - जिसमें जुड़वां बच्चों का एक जोड़ा भी शामिल था (आर्काइव्ड लिंक).

  • इसी तरह जेनोआ प्रांत को कवर करने वाले एक ऑनलाइन आउटलेट जेनोवा24 ने 23 सितंबर को घोषणा की कि वह अपने अखबार में ‘नवजात शिशु’ नाम से एक नया सेक्शन जोड़ रहे हैं जिसमें उन्होंने महीने के अंत से पहले चार बच्चों के जन्म को कवर किया (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां).

दोनों आउटलेट्स ने अक्टूबर और नवंबर में भी शिशुओं के जन्म की रिपोर्ट्स प्रकाशित करना जारी रखा है.

'जनसंख्या की चिंता'

हालांकि इटली में हाल ही में बच्चों का जन्म तो हो रहा है, लेकिन देश की जन्म दर में दशकों से गिरावट आ रही है.

26 अक्टूबर को ISTAT द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि 2022 में जन्म लेने वाले शिशुओं की कुल संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 1.7 प्रतिशत कम हो गई है - जो कम से कम 2008 के बाद से लगातार वार्षिक कमी को दर्शाती है. 2023 की पहली छमाही के डाटा को देखते हुए एजेंसी ने कहा है कि यह प्रवृत्ति अभी जारी रहेगी (आर्काइव्ड लिंक).

मैसाच्युसेट्स-एमहर्स्ट विश्वविद्यालय में मानवशास्त्र की प्रोफ़ेसर एलिज़ाबेथ क्रॉउस ने कहा कि जनसांख्यिकीविदों ने पहली बार 1990 के दशक में घटती जन्म दर के बारे में खतरे की घंटी बजाई थी, जब शोधकर्ताओं ने पाया था कि इटली और स्पेन में प्रजनन दर दुनिया में सबसे कम थी (आर्काइव्ड लिंक).

ISTAT की अक्टूबर की रिपोर्ट में इटली की प्रजनन दर 1.24 बताई गई है. देश में बच्चे को जन्म देने वाली विदेशी महिलाओं के लिए यह आंकड़ा 1.87 था.

एलिज़ाबेथ क्रॉउस ने कहा कि उम्र, जातीयता और अन्य श्रेणियों में हो रहे बदलाव से इटली में "डेमोग्राफ़िक एंग्जायटी" हो सकती है, और ऐसे रुझानों पर काम करने के लिए इटली ने 1 बिलियन यूरो (1.08 बिलियन डॉलर) अलग से प्रस्तावित किये हैं.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें