हवाई यात्रा के दौरान राहुल गांधी से बात कर रही महिला का पुराना वीडियो गलत दावे से शेयर किया गया
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 13 दिसंबर 2023, 13h34
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां 18 नवंबर 2023 को शेयर किया गया है.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “पीड़ित कश्मीरी पंडितों ने हवाई जहाज में यात्रा के दौरान पप्पू को घेरकर सवाल पूछे कि वो कश्मीर के मामलों पर मोदी का विरोध क्यों करते हैं ? पप्पू इसका कोई जवाब नहीं दे पाया. मीडिया शायद ही ये न्यूज़ दिखाए, लेकिन आप इस सच को जरुर देखिए..”
हालांकि लगभग 30-सेकेंड के इस वीडियो में कहीं भी नरेन्द्र मोदी या राहुल के विरोध का कोई ज़िक्र नहीं है.
वीडियो में महिला को शब्दश: कहते हुए सुना जा सकता है, “स्कूल में पढ़ने वाले बहुत छोटे बच्चे अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जब वे बाहर जाते हैं तो एक-दूसरे को नहीं ढूंढ पाते. मेरा भाई हार्ट पेशेंट है. वह अपने बच्चों की तलाश में निकला, 10 दिन तक उसका कोई अता-पता नहीं चला. हम हर तरीके से परेशान हैं.”
वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और X पर यहां शेयर किया गया है.
हालांकि ये दावा गलत है. वीडियो में दिख रही महिला राहुल गांधी से अपनी समस्यायें बता रही है.
भ्रामक दावा
AFP ने पूर्व में भी इस वीडियो का फ़ैक्ट-चेक किया है जब इसे एक अन्य गलत दावे से शेयर किया गया था.
गूगल कीवर्ड सर्च में हमने पाया था कि वीडियो का वास्तविक संस्करण News 18 के पत्रकार अरुन कुमार सिंह के X अकाउंट, पूर्व में ट्विटर, पर 24 अगस्त 2019 को शेयर किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
वीडियो का कैप्शन है, “श्रीनगर से वापस आते वक्त फ्लाइट में एक महिला @RahulGandhi से अपनी मुश्किल बताते हुए.”
24 अगस्त को ही कांग्रेस पार्टी की मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा के वेरिफ़ाइड X अकाउंट पर एक अलग एंगल से रिकॉर्ड किया गया महिला का वीडियो पोस्ट किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).
कैप्शन में लिखा है, “कश्मीर का दर्द सुनिये.”
विमान में यह घटना 24 अगस्त 2019 को हुई थी, जब राहुल गांधी और कई अन्य राजनेता श्रीनगर से लौट रहे थे क्योंकि स्थानीय अधिकारियों ने उन्हें कश्मीर में प्रवेश करने से मना कर दिया था (आर्काइव्ड लिंक).
कश्मीर में धारा 370 के हटाये जाने के बाद से ही वहां आम नागरिक इंटरनेट बैन और कर्फ़्यू से परेशान थे. राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी नेताओं ने इसे नागरिक अधिकारों का हनन बताते हुए कश्मीर में जाकर लोगों से मिलने और उनकी परेशानी जानने का प्रयास किया था लेकिन प्रशासन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी और उन्हें वापस लौटना पड़ा.
मीडिया रिपोर्ट्स यहां, यहां और यहां के अनुसार वापसी के दौरान ही विमान में एक स्थानीय महिला राहुल गांधी से अपनी समस्यायें बताते हुए भावुक हो गई थी (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां और यहां).