दुबई में तूफ़ान से मची तबाही के गलत दावे से वीडियो गेम की क्लिप शेयर की गई

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अप्रैल 2024 में आश्चर्यजनक रूप से सामान्य से काफ़ी अधिक बारिश हुई जिससे दुबई और अबू धाबी जैसे शहरों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. सोशल मीडिया पोस्ट्स में एक वीडियो, जिसमें तूफ़ान की वजह से गाड़ियां फ़िसलते हुए एक दूसरे से भिड़ते नज़र आ रही हैं, को दुबई में आये हालिया तूफ़ान के गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. हालांकि यह वीडियो एक वीडियो गेम फ़ुटेज का हिस्सा है जिसे दुबई में आई बाढ़ से कई महीने पहले एक यूट्यूब पेज पर पोस्ट किया गया था.

वीडियो को फ़ेसबुक पर 18 अप्रैल 2024 को शेयर किया गया है, जिसका कैप्शन है, "दुबई का हालत देखो भाई." एक अन्य यूज़र ने वीडियो को फ़ेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, "दुबई में हालत गंभीर है."

गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण मची तबाही में संयुक्त अरब अमीरात में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं पड़ोसी देश ओमान में भी 21 लोगों ने अपनी जान गवां दी.

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह मौसम में बदलाव और भारी बारिश के पीछे का कारण संभवतः ग्लोबल वार्मिंग है.

गलत दावे से शेयर की गई क्लिप में बड़े अक्षरों में "दुबई में हालत गंभीर है" लिखा हुआ है. 

वीडियो में तेज़ हवा के कारण कई वाहन इधर-उधर फ़िसलते और बिल्डिंग्स से गिरते दिख रहे हैं. साथ ही कई बिल्डिंगों में लगे पोस्टर्स और इमारतों के हिस्से भी उड़ते दिखाई दे रहे हैं.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 8 मई 2024

इस क्लिप को इसी तरह के दावे के साथ फ़ेसबुक के साथ-साथ यूट्यूब पर भी शेयर किया गया है. 

वीडियो गेम की क्लिप

एएफ़पी ने वीडियो के की-फ़्रेम को कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल रिवर्स सर्च करने पर पाया कि यह क्लिप दुबई में आये तूफ़ान से लगभग छह महीने पहले का है जिसे 21 अक्टूबर, 2023 को यू ट्यूब पर पोस्ट किए गए एक वीडियो से लिया गया है (आर्काइव्ड लिंक).

यूट्यूब वीडियो की हेडलाइन है: "टियरडाउन हरिकेन तूफ़ान से तबाही1."

 

यूट्यूब पोस्ट में स्टूडियो टक्सेडो लैब्स (Tuxedo Labs) द्वारा 2022 में बनाए गए एक सैंडबॉक्स पज़ल ‘टियरडाउन’ वीडियो गेम का लिंक भी शेयर किया गया था (आर्काइव्ड लिंक).

नीचे गलत दावे की पोस्ट में शेयर किये गये वीडियो (बाएं) और यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॉट के बीच तुलना की गई है.

Image
गलत दावे की पोस्ट में शेयर किये गये वीडियो (बाएं) और यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॉट के बीच तुलना

यूट्यूब वीडियो को ध्यान से देखने पर यह पता चलता है कि क्लिप में दिखाई दे रही कुछ गाड़ियां नकली लग रही हैं. 

यह स्पष्ट है कि वे डिजिटल तकनीक की मदद से तैयार की गई हैं और असली गाड़ियां नहीं हैं जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.

Image
क्लिप में दिख रही गाड़ियों का स्क्रीनशॉट जिसमें एएफ़पी ने नकली गाड़ियों को लाल रंग से चिह्नित किया है

वीडियो में कई जगह जापानी भाषा के अक्षर भी दिखाई देते हैं, जिसमें दाईं ओर दिखाई दे रहा एक साइन भी शामिल है. इस पर ‘शिबुया-कू’ लिखा है, जो टोक्यो में कमर्शियल एक्टिविटी से जुड़ी एक प्रसिद्ध जगह है (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो शेयर करने वाले यू ट्यूब चैनल ने पहले भी "टियरडाउन" हेडलाइन के साथ कई वीडियो यहां और यहां शेयर किए हैं, जिसमें यही शब्द "शिबुया" लिखा हुआ देखा जा सकता है(आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

स्टीम और अन्य वेबसाइट्स पर भी प्रकाशित फ़ुटेज में इस तरह की गाड़ियों और तबाही वाले वीडियो के कई क्लिप दिखाई देते हैं जो कि भ्रामक पोस्ट की क्लिप से मिलते जुलते हैं.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें