चीन के समुद्री पुल की तस्वीर चुनाव के बीच मुंबई में हुए 'विकास कार्य' के दावे से शेयर की गई

चीन के पूर्वी शेडोंग प्रांत में बने एक समुद्री पुल की तस्वीर को लोकसभा चुनावों के बीच सैकड़ों बार इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह मुंबई में वर्तमान सरकार द्वारा बनाया गया हाइवे है. पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी के 400 से ज़्यादा सीटें जीतने के नारे का भी ज़िक्र किया गया है.

फ़ेसबुक पर 26 अप्रैल, 2024 की पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर का कैप्शन है, "यह अमेरिका या चीन नहीं है, यह मुंबई का हाइवे है, देख लो, घूम आओ, 400 पार ऐसे आएगी." 

पोस्ट को 600 से अधिक बार शेयर किया गया है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 1 मई, 2024

तस्वीर को फ़ेसबुक और सोशल मीडिया साइट X पर इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया गया है.

हालांकि ये दावा गलत है और यह तस्वीर पूर्वी चीन में स्थित एक पुल की है.

चीन का समुद्री पुल

तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च और चीन के टिक-टॉक संस्कररण डॉयिन पर कीवर्ड सर्च करने पर हमने पाया कि गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर 15 अगस्त, 2022 को एक फ़ोटोग्राफ़र द्वारा अपलोड किए गए पुल के ड्रोन फ़ुटेज से मेल खाती है.

चीनी भाषा के कैप्शन का मतलब है, "यह जियाओझोउ बे ब्रिज है."

नीचे गलत दावे की पोस्ट (बाएं) और डॉयिन में शेयर किये गये वीडियो के 8 सेकेंड के मार्क में दिख रही तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है.

Image
गलत दावे की पोस्ट (बाएं) और डॉयिन में शेयर किये गये वीडियो के 8 सेकेंड के मार्क में दिख रही तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

चीन के पूर्वी शेडोंग प्रांत में स्थित जियाओझोउ बे ब्रिज 24 किलोमीटर तक फैला है और क़िंगदाओ शहर को औद्योगिक शहर हुआंगदाओ से जोड़ता है (आर्काइव्ड लिंक).

पुल को 2011 में आम जनता के लिए खोला गया, तब यह उस समय दुनिया का सबसे लंबा समुद्री पुल था (आर्काइव्ड लिंक).

आगे कीवर्ड सर्च में एएफ़पी के आर्काइव में जून 2011 में प्रकाशित जियाओझोउ बे ब्रिज की एक वैसी ही तस्वीर मिली, जिसका क्रेडिट चीनी फोटो एजेंसी इमेजिन चाइना को दिया गया है (आर्काइव्ड लिंक).

Image
एएफ़पी के आर्काइव में मौजूद जियाओझोउ बे ब्रिज की तस्वीर का स्क्रीनशॉट

बाइडू मैप्स के स्ट्रीट व्यू में तस्वीर में दिख रहे पुल के चार खंभे वाली लोकेशन को यहां देखा जा सकता है. वहीं पीछे दिख रहे टावर को यहां देखा जा सकता है (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

नीचे डॉयिन पर अपलोड पुल के वीडियो (बाएं) और बाईडू मैप्स की स्ट्रीट व्यू इमेजरी (बीच में और दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है, जिसमें एएफ़पी ने कुछ समानताएं चिह्नित की हैं.

Image

ज्ञात हो कि मुंबई में भी एक सी लिंक ब्रिज़ साल 2009 में बनाया गया था, लेकिन उसकी बनावट और खंभों के आकार गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर से बहुत अलग है (आर्काइव्ड लिंक).

लोकसभा चुनाव से संबंधित अन्य फ़र्ज़ी खबरों को एएफ़पी ने यहां फ़ैक्ट चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें